banner ad

New launch in the world asked in government exam

By Vikash Suyal | History | Aug 08, 2015
न्यू लॉन्च....

  • इंटरनेट सर्च इंजन कंपनी गूगल ने 22 जुलाई 2014 को गूगल मैप्स के अपने हिंदी संस्करण लांच किया.

  • अमेरिका की सेमीकंडक्टर चिप मेकर कंपनी इंटेल ने ‘कोर एम’ प्रॉसेसर 3 जून 2014 को लांच किया.

  • तैरते होटल एबी सेलेस्टीएल का 22 मई 2014 को मुंबई में अनावरण किया गया.

  • भारतीय महिला बैंक (बीएमबी) ने 13 मई 2014 को बालिकाओं हेतु ‘नन्ही कली’ आवर्ति जमा योजना प्रारंभ किया.

  • राष्ट्रपति ने 8 मई 2014 को राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में भारत का पहला स्वदेशी भुगतान कार्ड ‘रुपे’ राष्ट्र को समर्पित किया.

  • निजी क्षेत्र के एक्सिस बैंक ने 2 अप्रैल 2014 को आशा होम लोन सेवा शुरू की

  • सैमसंग ने अपने स्मार्टफोन गैलेक्सी एस-5 को भारतीय बाजार में 27मार्च 2014 को लांच किया.

  •  टाटा कम्युनिकेशंस पेमेंट सॉल्यूशंस लिमिटेड (टीसीपीएसएल) ने 20 मार्च 2014 को ह्वाइट लेबल एटीएम मशीनों को इंडिकैश नाम के ब्रांड के तहत लॉन्च किया.

  • बिज स्टोन ने जेली नामक मोबाइल सेवा की शुरुआत 8 जनवरी 2014 को की. बिज स्टोन ट्विटर के सह–संस्थापक हैं.

  • टाटा ग्रुप और सिंगापुर एयरलाइंस ने टाटा एसआईए एयरलाइंस लिमिटेड नामक एक कंपनी का गठन 5 नवंबर 2013 को किया गया.

  • विश्व सबसे बड़ी मोबाइल फोन कंपनी सैमसंग ने दुनिया का सबसे पहला कर्व स्क्रीन वाला फोन 09 अक्टूबर 2013 को लांच किया.

  • वोडाफोन इंडिया ने आईसीआईसीआई बैंक के साथ मिलकर नई दिल्ली में अपनी मोबाइल मनी ट्रांसफर और पैमेंट सेवा 'एम-पैसा' की शुरुआत 21 अगस्त 2013 को की.

  • माइक्रोसॉफ्ट ने भारत में कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए ऑफिस 365 को भारत में 6 अगस्त 2013 को लॉन्च किया. यह सॉफ्टवेयर 4199 रुपए में 4 वर्ष के लिए खरीदा जा सकता है.

  • इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भारत के पहले इंफ्रास्ट्रक्चर बांड का उद्घाटन वित्त मंत्री ने 18 जून 2013 को किया.

banner ad

Share this Post

(इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले)

Posts in Other Categories

Get Latest Update(like G.K, Latest Job, Exam Alert, Study Material, Previous year papers etc) on your Email and Whatsapp
×
Subscribe now

for Latest Updates

Articles, Jobs, MCQ and many more!