banner ad

उत्तराखंड से सम्बंधित अभी की परीक्षाओ में पूछे गये 50 प्रश्न उत्तर सहित

By Vikash Suyal | General knowledge | Oct 19, 2015
उत्तराखंड की विभिन्न परीक्षा मे पूछे गए सवाल:


  1. उत्तराखंड के निर्धन व पिछड़ेपन का दायित्व स्वीकार करने वाले प्रथम राजनेता थे – श्रीमती इिन्द्ररा गाँधी

  2. स्कन्द पुराण में गढवाल के लिए प्रयुक्त क्या नाम है –- केदारखण्ड

  3. सरला बहन का मूल नाम क्या था - केथरीन हेलीमन

  4. उत्तराखंड का राज्य पक्षी कौन सा है - मोनाल

  5. उत्तराखंड भारत का कौन सा राज्य ह –‌‌ 27वां

  6. भारत का प्रथम रास्टीय पार्क कौन सा है – जिम कार्बेट रास्टीय पार्क

  7. केदारनाथ से रुद्रप्रयाग तक बहने वाली नदी कौन सी है –- मंदाकिनी

  8. राज्य मै दुध व दुग्ध उत्पादों को किस नाम से बेचा जाता है – ‘आंचल के ब्राण्ड नाम से’

  9. गढंवाल पेंटिंग्स के लेखक कौन है - श्री मुकन्दी लाल

  10. कोटेश्वर बांध का निर्माण किस नदी पर किया गया है - भागीरथी नदी

  11. वशिष्ट गुफा स्थित है – टिहरी

  12. गढ़वाल पेंटिंग के लेखक – मुकन्दी लाल

  13. काशी का प्राचीन नाम – बडाहट

  14. उत्तराखंड मे वह स्थान जहा “नेनी सेनी हवाई अड्डा” स्थित है – पिथोरागढ़

  15. उत्तराखंड के प्रथम राज्यपाल का क्या नाम है  – सुरजीत सिंह बाला

  16. उत्तराखंड के प्रथम लोक आयुक्त क्या नाम है  – न्यायमूर्ति एस. एच. ए. राजा

  17. उत्तराखंड के प्रथम व्यक्ति का क्या नाम है जो कि एवरेस्ट पर चढ़े थे  – हरीशचंद्र सिंह रावत(29 मई  1967)

  18. उत्तराखंड मे सर्वाधिक ऊँचाई पर स्थित  मंदिर का क्या नाम है  – तुंगनाथ (रुद्रप्रयाग)

  19. हजरत अलाऊद्धीन अहमद साबिर की दरगाँह कहाँ स्थित है – पिराने कलियर ( रुढ़की )

  20. उत्तराखंड को प्रभावित करने वाली आपदा कौन सी है – भू-स्खलन व बाढ़

  21. उत्तराखंड के किस जिले मे संगमरमर पाया जाता है – देहरादून

  22. शंकराचार्य के हिन्दू धर्म की पुनस्थापना किस स्थान पर की थी – बद्रीनाथ

  23. (2008-2009) उत्तराखंड मे बाघेा की कितनी संख्या है – 178

  24. चिपको आन्दोलन के प्रणेता कौन है – सुन्दर लाल बहुगुणा

  25. उत्तराखंड का कौनसा नगर ‘लीची’ के लिये प्रसिद्ध है – देहरादून

  26. कार्बेट नेशनल पार्क की स्थापना कब हुई थी – 1935 ई. में

  27. उत्तराखंड मे काँचुला खरक है – कस्तूरी मृग प्रजनन व संरक्षण केन्द्र

  28. गंगाद्वार के नाम से किस शहर को जाना जाता है –हरिद्वार

  29. कुमाऊँ साहित्य के पहले कवि कौन है – पं. गुमानी पंत

  30. कोशिकी देवी का मंदिर कहाँ है – अल्मोड़ा

  31. किस पुराण मे केदारखण्ड तथा मानव खण्ड का वर्णन किया गया है –  स्कन्ध पुराण

  32. घाघरा नदी का उद्गम स्थल कौन सा है – चुंगु हिमनद

  33. अलकनंदा नदी का उद्गम स्थल कौन सा है  – सतोपंथ

  34. इचारी बांध परियोजना का निर्माण किस नदी पर हुआ है- टोंस नदी

  35. उत्तराखंड की साक्षरता दर कितनी है63%

  36. उत्तराखंड मे कोथिग किसे कहा जाता है – मेला

  37. अस्कोट वन्यजीव विहार कहाँ स्थित है – पिथोरागढ़

  38. उत्तराखंड कि किस महिला को बैडमिन्टन कवींन के नाम से माना जाता है – मधुमिता बिष्ट

  39. देश के किस राज्य मे पहली डीजीपी महिला कौन थी – कंचन चौधरी भट्टाचार्य

  40. महात्मा गाँधी ने किसे मिनी स्वीटजरलैंड कहकर पुकारा – अल्मोड़ा (कोसानी)



 

banner ad

Share this Post

(इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले)

Posts in Other Categories

Get Latest Update(like G.K, Latest Job, Exam Alert, Study Material, Previous year papers etc) on your Email and Whatsapp
×
Subscribe now

for Latest Updates

Articles, Jobs, MCQ and many more!