banner ad

Uttarkhand-DIET D.Ed/D.El.Ed entrance exam 2016-17 last date

By Vikash Suyal | Jobs | Nov 13, 2016
Uttarakhand D.El.Ed (डी०ऐल०ऐड०) प्रवेश परीक्षा – 2016

उत्तराखंड राज्य में प्राम्भिक कक्षाओं हेतु पूर्व में संचालित बी०टी०सी० प्रशिक्षण, जिसे अब डी०ऐल०ऐड० (D.El.Ed.- Diploma in Elementary Education) नाम से जाना जाता है, के राज्य के सभी 13 जनपदों के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों/ जिला संसाधन केन्द्रों के अधीन संचालित किया जाना है, इस संबध में उत्ताखंड शासन में स्ववितपोशित रूप से दिववर्षीय डी०ऐल०ऐड० प्रशिक्षण हेतु चयन के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद्, रामनगर(नैनीताल) द्वारा किया जा रहा है,

Required things to apply D.El.Ed Entrance Exam 2016




  • अभ्यर्थी उत्तराखंड राज्य का मूल/स्थायी निवासी हो तथा मूल/स्थायी निवास के जनपद के सेवायोजन कार्यालय में विज्ञप्ति के सापेक्ष आवेदन करने की अंतिम तिथि तक पंजीकृत/नवीनीकृत हो,

  • अभ्यर्थी द्वारा उत्तराखंड राज्य के अपने ग्रह जनपद में स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संसथान से दो वर्षीय डी०ऐल०ऐड० प्रशिक्षण प्रवेश परीक्षा हेतु आवेदन किया जा सकेगा, अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा हेतु अपने गृह जनपद के केन्द्रों में ही सम्मिलित हो सकेगा,

  • अभ्यर्थी द्वारा दो वर्षीय डी०ऐल०ऐड० प्रशिक्षण प्रवेश परीक्षा हेतु विज्ञप्ति प्रकाशित होने की तिथि से पूर्व भारत में विधि द्वारा स्ताथापित किसी विश्वविद्यालय से विज्ञानं अथवा मानविकी( विज्ञनेततर) विषयों के साथ स्नातक परीक्षा पास कर ली गयी हो

  • अभ्यर्थी की आयु प्रशिक्षण प्रारम्भ होने वाले वर्ष की प्रथम जुलाई को 19 वर्ष से कम तथा 30 वर्ष से अधिक न हो, आरक्षित वर्ग के अभियार्थीयुं को क्रमिक विभाग के शाशनादेशो के अनुरूप अधिकतम आयुसीमा में छुट प्रदान की जाएगी, न्यूनतम आयुसीमा में किसी प्रकार की छुट देय नहीं होगी, भूतपूर्व सनिकों के लिए आयुसीमा में छुट केवल स्वयं के लिए राज्य द्वारा निर्धारित नियमानुसार देय होगी,

  • दो वर्षीय डी०ऐल०ऐड० प्रशिक्षण हेतु जनपदवार आवांटीत सीटों के प्रति 50% विज्ञानं वर्ग तथा 50% विज्ञनेततर वर्ग के अभ्यर्थीयों को चयनित किया जायेगा, कृषि वर्ग के अभ्यर्थी विज्ञानं वर्ग में सम्मिलित किये जायेंगे,

  • दो वर्षीय डी०ऐल०ऐड० प्रशिक्षण स्ववित पोषित रूप से संचालित किया जायेगा, डी०ऐल०ऐड० द्विवर्षीय प्रशिक्षण हेतु प्रत्येक प्रशिक्षणरथी से प्रतिवर्ष रु० 35000.00 प्रशिक्षण शुल्क किया जायेगा एवं प्रत्येक प्रशिक्षणरथी से प्रतिसेमस्टर रु० 650.00 परीक्षा शुल्क किया जायेगा,



Mode of Selection:  दो वर्षीय डी०ऐल०ऐड० प्रशिक्षण हेतु अभ्यर्थीयों का चयन प्रवेश हेतु लिखित परीक्षा में प्राप्त अंको की मेंरिट के आधार पर किया जायेगा,

Written Exam: लिखित परीक्षा वास्तुनिष्ठ प्रकार की बहुविकल्पीय प्रशनो पर आधारित होगी,

Time-Duration: 2 hour

Note: परीक्षा में 200 प्रशन होंगे और प्रत्येक प्रशन 01 अंक का होगा, प्रत्येक प्रशन के 04 विकल्प दिए जायेंगे जिनमे एक विकल्प सही होगा, प्रशन मुख्यतः सामान्य ज्ञान/बोध, सामान्य बुद्धिमता एवं तर्कशक्ति, संख्यात्मक योग्यता एवं शिक्षण अभिरुचि विषयों पर आधारित होंगे, जिनका ज्ञान एक सामान्य स्नातक से अपेक्षित है, उत्तरपुस्तिका का मूल्याकन ओ0एम0आर0 शीट आधारिन होगा,

Exam Fee: दो वर्षीय डी०ऐल०ऐड० प्रशिक्षण हेतु आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन पत्र के शुल्क की दरें निम्नवत निध्रारित होगी-


  • सामान्य एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थी के लिए- रु0 350.00

  • अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थी के लिए- रु0 175.00

  • सभी वर्गों के नि:शक्त अभियार्थी के लिए- रु0 100.00



Last Date: 30 november 2016 सायं 5 बजे

Note: ओ०एम०आर0 आवेदन पत्र केवल पंजीकृत डाक/स्पीडपोस्ट से निम्न पते पर इस प्रकार प्रेषित करेंगे,

पूरित आवेदन पत्र प्रेषित करने का पता:

सचिव,

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद्

पो0- उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद् रामनगर

जिला-नैनीताल, उत्तरखंड

पिन कोड-244715

“साधारण डाक/कोरियर/दस्ती आवेदन पत्र किसी भी दशा में स्वीकार नहीं होंगे, अंतिम तिथि के बाद प्राप्त होने वाले पत्रों को स्वीकार नहीं किया जायेगा,

Important Note: विवरणिका उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद् रामनगर की वेबसाइट www.ubse.uk.gov.in पर भी उपलब्ध है,
banner ad

Share this Post

(इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले)

Posts in Other Categories

Get Latest Update(like G.K, Latest Job, Exam Alert, Study Material, Previous year papers etc) on your Email and Whatsapp
×
Subscribe now

for Latest Updates

Articles, Jobs, MCQ and many more!