banner ad

100 Uttarakhand Forest Related GK questions & Answers in Hindi

By Saran Deep Jassal | Geography | Jul 30, 2018
ये 100 प्रशन और उत्तर वन, वन-आंदोलन व वन्य-जीव से सम्बंधित है I  इन सभी प्रशनो को पड़ने के बाद आपको हर एक वन, वन -आंदोलन के बारे में जानकारी होगी I  Read all these questions and answers to improve your GK skills and knowledge.

 


  1. राज्य के सर्वाधिक व सबसे कम वन छेत्रफल (area) वाले जिले कौन से है ? पौढ़ी और उधम सिंह नगर

  2. राज्य में सबसे अधिक सघन (intensive) वन कहाँ पर है ? नैनीताल

  3. राज्य में सर्वाधिक खुले वन (forest) कहाँ पर है ? पोढ़ी

  4. राज्य में सर्वाधिक (most) झाड़ी कहा कहाँ पर है ? टिहरी

  5. राज्य के कुल वन छेत्र (area) कितने गढ़वाल मंडल में है और कितने कुमांऊ मंडल में है ? 70% और 40.30

  6. उत्तरांचल (Uttaranchal) में कौनसे वन 900 से 1800 मीटर की उचाई में पाए जाते है ? कोणधरी वन

  7. चीड़ किस राज्य (state) का प्रमुख वृक्ष है ? उत्तरांचल

  8. कोनसे वन (forest) 1800 से 2700 मीटर की उचाई में पाए जाते है ? पर्वतीय शीतोष्ण वन

  9. कौनसे वन 2700 मीटर (meter) से अधिक उचाई पर पाए जाते है ? उप - एल्पाइन तथा एल्पाइन वन

  10. राज्य के कुल वन छेत्र का कितना प्रतिशत (percentage) गढ़वाल मंडल में है ? 70%

  11. राज्य में सर्वाधिक (most) सधन (अति + मध्यम ) वन कहाँ है ? पोढ़ी में

  12. वन विभागादीन राज्य (state)के कुल वन चैत्र के कितने प्रतिशत वन इस श्रेणी में आते है ? 46%

  13. वन पंचायताधीन (jurisdiction)के कुल वन चैत्र के कितने प्रतिशत वन इस श्रेणी में आते है ? 15.32%

  14. निजी व अन्य संस्थाधीन राज्य (state)के कुल वन चैत्र के कितने प्रतिशत वन इस श्रेणी में आते है ? .46%

  15. राज्य का उपोषण कटिबन्धीय वनों का प्रमुख (chief) वृक्ष कोनसा है ? साल

  16. 900 से 1800 मीटर (meter) की उचाई तक पाए जाने वाले कोणधारी वनों का प्रमुख वरिस्ख कौनसा है ? चीड़

  17. किसके कारण वायु और जल मृदा (soil) तथा बढ़ से हमारी भूमि की रक्षा होती है ? वनों

  18. कितने मीटर की अधिक उचाई से कोई वनस्पति(vegetation) नहीं मिलती है ?   4800 मीटर

  19. राज्यों में वनों का प्रबंध (management) कुल कितने तरीके से किया जाता है ? 4

  20. किस पेड़ से वो पदार्थ (matter) प्राप्त होता है जो तारपीन बनाने के काम आता है ? लीसा

  21. किस वृक्ष की पूरे विष्व में 40 प्रजातियां (species) पायी जाती है ?    कटिबंधीय

  22. कौनसी बांज की प्रजाति उत्तराखंड की पर्यावरण सुरक्षा (protection)के लिए अत्यधिक महत्त्वपूर्ण है ? सफेद प्रजाति

  23. किसकी लकड़िओं (wood) की छाल से रंग, पालिश आदि बनाए जाते है ? बबूल

  24. किसके पौधे (plant) से कपूर प्राप्त किया जाता है ? कपूर के पेड़ से

  25. घास (जूनिपुर, बिली, रिब्स आदि घासे ) तथा एल्पाइन झाड़ियां (shrubs) के मैदान कितनी उचाई में पाए जाते है ? 3000 से 3600 मी. की ऊचाई तक

  26. एल्पाइन घास के मैदानों को उत्तराखंड (uttarakhand) में क्या कहा जाता है ? बुग्याल

  27. चमोली में जोशीमठ के पास भयून्डार घाटी में स्तिथि फूलों (flowers) की घाटी बुग्याल की खोज किस सं में की थी ? 1931

  28. किस पुस्तक के कारण फूलों का घाटी का फूलों की घाटी (valley) पड़ा ? द वैली  ऑफ़ फ्लावर्स

  29. किस बुग्याल से हिमालय का सबसे भव्यदर्शन (magnificence) होता है ? बगजी (चमोली)

  30. किस बुग्याल में शीतकाल में स्कीइंग प्रशिक्षण (training) दिया जाता है ? दयारा (उत्तरकाशी)

  31. कितनी मीटर (meter) की उचाई तक झूला वनस्पति की मक्कू, छड़ीला आदि कईं प्रजाति पाई जाती है ? 5500 मीटर

  32. शिकाकाई कितनी मीटर की उचाई तक बहुतायत (abundance) में पाई जाती है ? 2500

  33. किस पौधे के बीज (seeds) से तेल निकालकर भोटिया लोग कहते है और यह पेड़ कितनी उचाई में पाये जाते है ? भैंकल 4000 मीटर की उचाई

  34. किसकी जड़ें पीले रंग की होती है जिसको पीले जड़ी के नाम से बाजार (market)में बेचा जाता है ? ममीरा

  35. किसकी जड़ों (roots) से बना सुरमा आखों के लिए उपयोगी होता है ?   ममीरा

  36. जड़ी बूटियों के संरक्षण (protection) के लिए कौनसी संघो की स्थापना की गयी थी ? भेषज सहकारी संघो

  37. स्वतंत्रता (independence) के बाद किस सन में केंद्रीय वानिकी परिषद की स्थापना की गई थी ?     1952

  38. कौनसे सन (year) में भारत के प्रथम वन महानिरीक्षक डॉ. डिट्रिच ब्रैंडिस  की नियुक्ति  की गयी ?     1865

  39. "हिम पुत्रियों की ललकार,व  वन नीति बदले सरकार", वन जागे वनवासी जागे ; यह कोनसा आंदोलन (protest) है ?      चिपको आंदोलन

  40. किस पौधे की राज्य में में खेती (farming) सर्वप्रथम शुरू की गयी थी ? बैलाडोना  (1903) से

  41. राज्य (state) में कितने प्रकार के आौषधिए पौधे पाए जाते है ? लगभग 500

  42. राज्य में जड़ी बूटियों के संग्रहण का कार्य सर्वप्रथम (firstly)किस सन में शुरू किया गया था ?  1972 में

  43. जड़ी बूटियों के संरक्षण (protection) के लिए जिलेवार भेषज सहकारी संघो की स्थापना किस सन में की गयी थी ? 1980 में

  44. वन प्रबंध अधि. 1982 में कितने जड़ी बूटियों (the boots) को प्रतिभंधित किया गया था ? 114

  45. उत्तराखंड (uttarakhand) के राज्य को किस नाम से घोषित किया गया है ? हर्बल स्टेट

  46. हर्बल गार्डन की स्थापना (establishment) कहाँ की गयी थी ? मुनि की रेती (ऋषिकेश) में

  47. भारत का पहला वन (forest) कानून कब बनाया गया था ? 1865 में

  48. वनों के वैज्ञानिक प्रबंध (management) की प्रक्रिया कब से शुरू की गयी थी ?    1884 से

  49. प्रथम (firstly)राष्ट्रीय वन नीति 1952 में बनाई गयी थी और इसको संशोधित नीति कब बनाया गया था ? 1998 में

  50. फारेस्ट स्कूल ऑफ़ देहरादून का नाम 1884 में बदल (change) के क्या रख दिया गया था ? इम्पीरियल फारेस्ट स्कूल

  51. स्वतंत्रता (independence) के बाद इम्पीरियल फारेस्ट स्कूल का नाम बदल के क्या रख दिया गया था ?    इंडियन फारेस्ट रिसर्च  इंस्टिट्यूट

  52. अविवाहित युवतियां (young) केवल किस आंदोलन में शामिल होती है ? मैती आंदोलन

  53. गढ़वाल छेत्र (area) में 1996 में मैती (मायका) आंदोलन का सूत्रपात किसने किया था ?    कल्याण सिंह रावत ने

  54. वृक्षों (tress) की कटाई के विरुद्ध 1994 में टिहरी के भिलंगना छेत्र में कोनसा आंदोलन चलाया गया था ? रक्षा सूत्र आंदोलन

  55. 1977 में वनों (forest) की नीलामी के विरोध में जो आंदोलन चला था उस आंदोलन का नाम क्या था ?     राज्य स्तरीय आंदोलन

  56. हिमालय (Himalaya) बचाओ देश बचाओ किस व्यक्ति का नारा था ?     बहुगुणा  का

  57. टिहरी रियासत के विरुद्ध 1930 में चले रवाई या तिलाड़ी आंदोलन (protest)के क्या उद्देश्य थे ?     नये वन कानून को समाप्त करना

  58. तिलाड़ी आंदोलन संभंधित किस तिथि को टिहरी छेत्र (area)में आज दिवस के रूप में मनाया जाता है ?     30 मई को

  59. किस आंदोलन (protest) का नारा हिम पुत्रियों की ललकार, वन नीति बदले सरकार, वन जागे वनवासी जागे "  था  ?      चिपको आंदोलन

  60. 1949 से वृक्ष विहीन पहाड़ों (mountains) ( पर वृक्षारोपण करने वाले विश्वेश्वर दत्त सकलानी को क्या कहा जाता है ? वृक्ष मानव

  61. राज्य में पौध रोपण नीति (देश में पहली बार) कब शुरू (started) की गयी थी ? 6 जून 2006 को

  62. नए कानून (law) के अनुसार वन पंचायत में कुल कितने सदस्य होने चाहिए और उनमे से कितनी महिलाएं होनी चाहिए ? 9 और इनमे 4 महिलाएं होनी चाहिए

  63. वन्यजीव गणना 2008 के अनुसार राज्य (state) में सर्वाधिक संख्या वाला वन्य जीव कोनसा है ?     चीतल

  64. वन्यजीव गणना 2008 के अनुसार राज्य में सबसे काम संख्या (value) वाला वन्य जीव कोनसा है ?   भूरा भालू

  65. राज्य में प्रथम वन्य जीव संरक्षण (protection) केंद्र का क्या नाम था जो बाद में राजाजी राष्ट्रीय उद्यान (देहरादून) में समाहित हो गया ? मोतीचूर वन्य जीव बिहार

  66. राज्य के सबसे बड़े (big) तथा सबसे छोटे राष्ट्रीय उद्यान कौनसे है ? गंगोत्री राष्ट्रीय उद्यान  एवं फूलों घाटी

  67. पाटलीदून किस राष्ट्रीय (national) उद्यान के माध्यम से है ?     जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय  उद्यान

  68. किस राष्ट्रीय उद्यान में सर्वाधिक (mostly) पर्यटक (टूरिस्ट) आते है ? जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय  उद्यान

  69. जिम कॉर्बेट को भारत (india) का पहला बाघ संरक्षित छेत्र कब घोषित किया गया था ?     1973 में

  70.   फूलों की घाटी या पुष्पावती राष्ट्रीय (national)  उद्यान कहाँ स्तिथ है ?   नर वर गंगमादन पर्वतीय के मध्य

  71. पुराणों में फूलों (flowers) की घाटी को क्या कहा गया है ? नन्दन कानन

  72. फूलों की घटी को राष्ट्रीय उद्यान (garden) कब घोषित किया गया था ? 1982 में

  73. फूलों की घाटी में कौनसी नदी (river) बहती है ? पुष्पवती नदी

  74. राष्ट्रीय उद्यान देहरादून, पौड़ी,एवं हरिद्वार (haridwar) तीनों में ही विस्तृत है ? राजाजी राष्ट्रीय उद्यान

  75. कोनसा ऐसा उद्यान (garden)है जो पौड़ी एवं नैनीताल में विस्तृत है ? कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान

  76. फूलों की घाटी और नंदादेवी राष्ट्रीय (national) उद्यान कहाँ स्तिथ है ? चमोली में

  77. गंगोत्री एवं गोविन्द राष्ट्रीय उद्यान (garden) कहाँ स्तिथ है ? उत्तरकाशी में

  78. राजाजी राष्ट्रीय उद्यान किस सन में स्थापित (established)हुआ था ? 1983

  79. केदारनाथ वन्य जीव विहार किस सन (year) में स्थापित हुआ था ? 1972

  80. गोविंद वन्य जीव (creature)विहार किस सन में स्थापित हुआ था ? 1955

  81. केदार वन्य जीव विहार किस सन (year) में स्थापित हुआ था ? 1972

  82. अस्कोट वन्य जीव विहार किस सन में स्थापित (established) हुआ था ? 1986

  83. सोना नदी वन्य जीव विहार किस सन (year)में स्थापित हुआ था ? 1987

  84. बिनसर वन्य (wild) जीव विहार किस सन में स्थापित हुआ था ? 1988

  85. मसूरी वन्य जीव विहार किस सन (uyear)में स्थापित हुआ था ? 1993

  86. नंधौर वन्य जीव विहार किस सन में स्थापित (established) हुआ था ? 2012

  87. राज्य का सबसे पुराना वन्य जीव विहार (vihar) कौनसा है ? गोविन्द वन्य जीव विहार

  88. राज्य (state) का सबसे नया वन्य जीव विहार कौनसा है ?    नंधौर वन्य जीव विहार

  89. राज्य का सबसे बड़े और छोटे वन्य (wild) विहार कोन कौनसे है ? केदार वन्य जीव विहार, विनोग मान्टेन क्वेल

  90. गोविन्द बल्लभ पंत उच्च स्थलीय प्राणी उद्यान (garden)कहाँ स्तिथ है ? नैनीताल में (1995)

  91. सचिदानंद भारती की किस संस्था की स्थापना कर वनों (forests) की अंधाधुन्द कटाई को रुकवाया ?     दूधातोली लोक विकास संस्थान

  92. भारत सरकार द्वारा 1988 में घोषित (declared) नंदा देवी जैव मंडलीये सुरक्षित छेत्र किन जिलों में विस्तृत है ? चमोली, बागेश्वर, एवं पिथौ में

  93. गोविन्द बल्लभ पन्त उच्च स्थलीय प्राणी उद्यान (gaeden) किस सन में स्थापित हुआ था ? 1995

  94. गोविन्द बल्लभ पन्त उच्च स्थलीय प्राणी (creature) उद्यान कहाँ स्तिथ है ? नैनीताल

  95. सर्वाधिक वन प्रतिशत वाले 4 जिले घटते क्रम (decending order) में लिखिए ? नैनीताल, चम्पावत, पौड़ी व बागेश्वर

  96. 300 मीटर (meter) के नीचे की उचाई वले भागों में वनों का प्रतिशत कितना है ? 8%

  97. 300-400 मीटर के मध्य (middle) का प्रतिशत कितना है ? 3%

  98. 600-1200 मीटर वाले छेत्रों में वनों (forests) का प्रतिशत कितना है ? 3%




  • 1200-1800 मीटर की उचाई वले छेत्रों में वनों का प्रतिशत (percentage) कितना है ? 3%




  1. 1800-3000 मीटर की उचाई वले छेत्रों में सर्वाधिक (most) वनों का प्रतिशत कितना है ? 8%



Conclusion

These questions will help you to gain knowledge about every forest and protest against forests and will increase your knowledge.

 
banner ad

Share this Post

(इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले)

Posts in Other Categories

Get Latest Update(like G.K, Latest Job, Exam Alert, Study Material, Previous year papers etc) on your Email and Whatsapp
×
Subscribe now

for Latest Updates

Articles, Jobs, MCQ and many more!