banner ad

latest Current affairs gk question in hindi Uttarakhand Group c exams 2017-18

By Ravi | Current Affair | Oct 01, 2017
Read latest current affairs 2017 gk hindi, 50 important question for Uttarakhand Group c, ubter, uksssc, uttarakhand vdo, patwari, lekhpal exams 2017-18 shared by Vyas IAS Acdemy Dehradun

Vyas IAS Acdemy

50 Important objective questions: Current Affairs


  1. हाल ही में किस हॉकी टीम ने 26 वें “ सुल्तान अजलान शाह “ (Sultan Azlan Shah) हॉकी टूर्नामेण्ट (Hockey Tournament) का ख़िताब जीता - ब्रिटेन

  2. हाल ही में किस “ भारतीय क्रिकेट टीम ” (Indian Cricket Team) ने (Indian Premier League 10 ) ख़िताब जीता - मुम्बई इण्डियन (Mumbai indian)

  3. किस संस्थान को मई 2017 को " इंदिरा गाँधी मेमोरियल ट्रस्ट (Indira Gandhi Memorial Trust) " द्धारा " इन्द्रिरा गाँधी शान्ति निरस्तीकरण एवं विकास पुरस्कार (Indra Gandhi Peace Resolution and Development Award) 2014 प्रदान किया गया - ISRO

  4. किस फिल्म निर्देशक को वर्ष 2016 के 48 वें " दादा साहेब फाल्के पुरस्कार " ("Dada Saheb Phalke Award") से सम्मानित किया गया - कसीनथूनी विश्वनाथ

  5. हाल ही में फ्रांस के " कान्स " शहर में आयोजित " कांस फिल्म महोत्सव " (Cannes Film Festival) में किस फिल्म को " सर्वश्रेष्ठ फिल्म " का प्रतिष्ठित गोल्डन पुरस्कार (Golden awards) " दिया गया - द स्क्वायर (The square)     

  6. हाल ही में किसे भारत का रक्षा सचिव नियुक्त किया गया - संजय मिश्रा 

  7. किस व्यक्ति को हाल ही में " विश्व स्वास्थ्य संगठन " (World Health Organization) का महानिदेशक चुना गया है - डॉ ट्रेडार्स अधानाम घेबरेयेसुस ( Trader's Eden Ghebreyseus)

  8. केन्द्रीय विज्ञानं एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय (Ministry of Science and Technology) ने हाल ही में उत्तराखण्ड के किस गैर सरकारी संगठन को (हिमालय पर्यटन ) बायोटेक्नॉलजी सोशल डेवलपमेंट अवॉर्ड के लिए चयनित किया है - हैस्को

  9. दो दिवसीय " बेल्ट एण्ड रोड फोरम " (Belt and Road Forum) नामक अमीरात सम्मलेन (Emirate conference) का आयोजन किस देश में शुरू किया गया - चीन (ब्राजील )

  10. किस देश में हाल ही में " स्टार्ट अप शिखर सम्मलेन " (Start up summit) आयोजित किया गया - संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates)

  11. किस अंतरिक्ष एजेंसी (Space agency) ने हाल ही में 2018 में " सूर्य पर मिशन " (Mission on the sun) की शुरुआत करने की घोषणा की - नासा एजेंसी(NASA Agency)

  12. 4 मई 2017 को जारी " स्वच्छ सर्वेक्षण रिपोर्ट " (Clean survey report ") 2017 में किस शहर को देश का स्वच्छ शहर घोषित किया गया - इन्दोर (मध्य प्रदेश )

  13. " हाल ही में भारत को " वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम इन्डेक्स " (World Press Freedom Index) 2017 की सूची में कौन सा स्थान दिया गया है - 136 वां

  14. किस राज्य ने अपने " वित्तीय वर्ष " (financial year) की समयावधि (Timeline) को वर्तमान " अप्रैल-मार्च " के स्थान पर " जनवरी - दिसम्बर " किया है - मध्यप्रदेश

  15. किस “ वेब पोर्टल “ (Web portal) को हाल ही में दूरसंचार विभाग (Telecom Deptt) द्धारा शुरू किया है – तरंग संचार

  16. हाल ही में किस फुटबाल क्लब ने " यूरोप लीग " (Europe League) का वर्ष 2017 का ख़िताब जीता - ब्रिटिश फुटबाल क्लब मेनचेस्टर यूनाइटेड

  17. किस भारतीय व्यक्ति को फोबेर्स (Fobers) द्धारा 2017 की " वार्षिक ग्लोबल गेम्स चेंजर्स सूची (Annual Global games changers list) के दूसरे संस्करण में प्रथम स्थान मिला - मुकेश अमबानी

  18. " केन्द्रीय वित्त मंत्रालय " (Central finance ministry) ने 2004 -05 के आधार वर्ष (Base year) के स्थान पर किस नई आधार वर्ष (Base year) का चयन किया है - वर्ष 2011 -12

  19. संयुक्त राष्ट्र के " विश्व पर्यटन संगठन "( World tourism organization) के " पर्यटन बैरोमीटर सूचकांक "(Tourist barometer index) में भारत को वर्ष 2016 के लिए कौन सा स्थान मिला है - 24 वां

  20. " अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी " (American Space Agency) ने किस " जीवाणु " भारत के पूर्व राष्ट्रपति - अब्दुल कलाम के नाम पर रखा है - सलीबेसिलस कलामी (Salibasilas Kalami)

  21. हाल ही में किसे “ निति आयोग “ (NITI AYOG) का नया उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है - राजीव कुमार

  22. " अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष " (International Monetary Fund) की रिपोर्ट - 2017 में भारत की आर्थिक वृद्धि दर 2017 में कितनी आंकलित की गयी है - 2 %

  23. रक्षा शोध एवं विकास संगठन (DRDO ) द्धारा विकसित किये गये देश के पहले मानव रहित टैंक का नाम है - मंत्रा टैंक (Mantra tanks)

  24. हाल ही में ब्राजील के महाअभियोजक (Brazilian General Agents) के रूप में किसे नियुक्त किया गया है - राकेल डॉड

  25. हाल ही में भारत का 14 वां राष्ट्रपति किसे नियुक्त किया गया है - रामनाथ कोविंद

  26. किसे भारत का 15 वां " अटॉर्नी जनरल " (Attorney general) नियुक्त किया गया है - केके वेणुगोपाल

  27. " रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया " (Reserve Bank of India) के अनुसार 2017-18 में भारत की आर्थिक वृद्धि दर (Economic growth rate) कितनी होगी - 3%

  28. " ट्राई " (TRAI ) की रिपोर्ट के अनुसार सबसे अधिक 4G इंटरनेट स्पीड (Internet speed) किस टेलिकॉम ऑपरेटर की है - रिलायंस जिओ (Reliance Jio)

  29. “ राष्ट्रीय आपदा मोचन बल “ (National Disaster Redressal Force) (NDRF) का नया महानिदेशक किसे नियुक्त किया गया है - संजय कुमार

  30. भारत के नए " मुख्य चुनाव आयुक्त " (Chief election commissioner) किसे नियुक्त किया है - अंचल  कुमार ज्योति (Anchal kumar jyoti)

  31. जी-20 शिखर सम्मेलन (G20 summit) 2017 का आयोजन किस शहर में किया गया - हैम्बर्ग (जर्मनी)

  32. हाल ही में किस तिथि में भारत में " वस्तु एवं सेवा कर " (Goods and services Tax) (GST ) लागू कर दिया गया 1 जुलाई 2017

  33. वर्ष 2019 के लिए यूनेस्को (UNESCO ) द्धारा " वर्ल्ड बुक कैपिटल " (World book capital) घोषित किया गया है शारजाह (संयुक्त अरब अमीरात)

  34. हाल के डोंगलांग (डोका ला) विवाद का संबंध है भारत – चीन - भूटान

  35. किस सिटी को विश्व की पहली ग्रीनसीटी "(World's first Green city ) बनाया जा रहा है - लियूझोउ(चीन)

  36. हाल ही में अमेरिका के किस शहर में " प्रथम संयुक्त राष्ट्र महासागर सम्मेलन " (First UN Ocean Conference) 2017 का आयोजन किया गया - न्यूयार्क में (In New York)

  37. “ फोर्ब्स ग्लोबल सूची “ (Forbes Global List ) 2017 के अनुसार विश्व एवं भारत की सबसे शक्तिशाली कंपनियां कौन सी हैं - आईसीबीसी (चाइनीज बैंक ) तथा रिलांयस इंडस्ट्रीज

  38. किस राज्य ने हाल ही में अलग से “ कृषि बजट “ पेश करने का निर्णय लिया है - तेलंगाना

  39. " वैश्विक साइबर सुरक्षा सूचकांक " (Global cyber security index) में भारत का कौनसा स्थान है - 23वाँ

  40. हाल ही 2017 के मध्य 1वें “ अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी “ (International Indian Film Academy) (IFFA ) पुरस्कार समारोह का आयोजन किस शहर में किया गया - न्यूयार्क

  41. हाल ही में " ब्रिटिश फार्मूला वन ग्रां प्री " (British Formula "One Grand Prix) का ख़िताब किसने जीता - लुइस हैमिलटन

  42. किसने 2017 का " विम्बलडन का महिला एकल ख़िताब " (Wimbledon's Women's Singles Title) प्रथम बार जीता - गाबीन मुगुरुजा

  43. किस राज्य ने हाल लड़कियों के लिए " भाग्यश्री " (Bhagyashree Yojna) योजना  शुरू की है - महाराष्ट्र

  44. हाल ही में " वरिष्ठ नागरिकों " (Senior citizens) के लिए किस नयी पेंशन योजना को शुरू किया गया - प्रधानमंत्री वे वन्दना योजना (Prime Minister Vandana Yojna)

  45. किस देश में " विश्व धरोहर संबंधी वैश्विक समिति " (World Heritage Committee) की 41 वी बैठक का आयोजन किया गया - कराकोव (पोलैंड )

  46. भारत के किस शहर को पहली बार " यूनेस्को " (UNESCO ) की विश्व धरोहर की सूची में शामिल किया गया - अहमदाबाद (गुजरात ) 

  47. हाल ही में किस बॉलीवुड अभिनेत्री को " स्किल इंडिया अभियान " (Skill India Campaign) का " ब्रांड एम्बेसडर " (Brand ambassador) नियुक्त किया गया - प्रियंका चोपड़ा

  48. हाल ही में किस लेखिका " जर्मन शांति पुरस्कार " (German Peace Prize) - 2017  प्रदान किया गया - मार्गरेट एटवुड (Margaret Atwood)

  49. हाल ही में " भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण " (Indian Unique Identification Authority) (UIDAI) द्धारा " भारतीय नामक " मोबाईल एप्प " (Mobile app) शुरू किया गया - एम आधार

  50. हाल ही में भारत के किस राज्य में 22 वीं " एशियन एथलेटिक्स चैम्पियनशिप " (Asian Athletics Championship) 2017 सम्पन्न हुई - ओडिशा

banner ad

Share this Post

(इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले)

Posts in Other Categories

Get Latest Update(like G.K, Latest Job, Exam Alert, Study Material, Previous year papers etc) on your Email and Whatsapp
×
Subscribe now

for Latest Updates

Articles, Jobs, MCQ and many more!