banner ad

Environment Science General Knowledge Questions in hindi - GK in Hindi

By Kamakshi Sharma | General knowledge | Dec 06, 2018
Read Question Paper with important questions on Environmental Studies ( EVS ) GK.General Knowledge questions and answers on Environmental Science. Access quizzes with explanation on various important environmental science topics.Environment, Ecology & Biodiversity Multiple choice questions for GK paper in SSC, NDA, CDS, UPSC, UPPSC and State PSC Examinations.Environment Science General Knowledge Questions

Environment Science General Knowledge Questions in hindi



 


  1.  energy crisis से तात्‍पर्य है – कोयला तथा पेट्रोल जैसे जीवाश्‍म ईंधन के समाप्‍त होनेका खतरा

  2. Coal, mineral oil and gas, जल, विद्युत तथा परमाणु ऊर्जा में से भारत में sustainable growth के दृष्टिकोण से विद्युत उत्‍पाद का सबसे अच्‍छा स्रोतहै – जल विद्युत

  3. Solar power, bio-strength power, micro hydro power तथा अपशिष्‍ट से अर्जित ऊर्जा में से भारत में जो नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतसर्वाधिक संभाव्‍यता वाला है – सौर शक्ति

  4. Bio-fuel के संबंध में निम्‍न में से कथन सत्‍य हैं – जैव-ईधन पारिस्थितिकी अनुकूल होता है। जैव-ईंधन ऊर्जा संकट के समाधान में योगदान दे सकता है। जैव-ईंधन मक्‍का से भी बनता है।

  5.  Biodiesel की फसल है – जैट्रोफा

  6.  ethanol एक प्रसिद्ध  Alcohol  है। इसे ‘Ethyl alcohol ' भी कहते हैं, इसका प्रयोग होता है – हरति ईंधन के रूप में

  7.  Pine, Karanj, Fern से भी किण्‍वीकरण कर Ethanol प्राप्‍त किया जाता है, इसे शामिल करते हैं – हरित ईंधन स्रोत में

  8. जिसकी खेती Ethanol के लिए की जा सकती है, वह है – मक्‍का

  9. Jotropha, Pongamia  और Sunflower की खेतीकी जा सकती है – बायोडीजल के लिए

  10. नाभिकीय शक्ति परियोजनाओं के अंतर्गत Environmental effect, जिनका अध्‍ययन किया जाना तथा हल निकाला जाना है, वे हैं – वायु, मृदा एवं जल का रेडियोधर्मी प्रदूषण, वन अपरोपण तथा पेड़-पौधों एवं जंतु समूह की क्षति, रेडियोधर्मी अपशिष्‍ट का निस्‍तारण

  11. अंरराष्‍ट्रीय सौर गठबंधन (International Solar Alliance) को Start किया गया था – 2015 में संयुक्‍त राष्‍ट्र जलवायु परिवर्तन सम्‍मेलन में

  12.  Cancer line and Capricorn के बीच स्थित 121 countries  का एक समूह है, जो अपनी ऊर्जा आवश्‍यकताओं के लिए सूर्य द्वारा प्राप्‍त ऊर्जा का उपयोग करने हेतु  Committed है – अंरराष्‍ट्रीय सौर गठबंधन (International Solar Alliance-ISA)

  13.  Faridabad, हरियाणा में है – ISA का सचिवालय

  14.  ऊष्‍मा रासायनिक परिवर्तन द्वारा Solid biomass का, Combustible  गैस मिश्रण में रूपांतरण ही है – बायोमास गैसीकरण

  15. Gasification of life  को भारत में ऊर्जा संकट के धारणीय (सस्‍टेनेबल) हलों में से एक समझा जाता है। इस संदर्भ में कथन सही हैं – नारियल आवरण, मूंगफली का छिलका और धान की भूसी का उपयोग जीवभार गैसीकरण के लिए किया जा सकता है

  16. Coconut shell, peanut peel  और धान की भूसी द्वारा उत्‍पन्‍न गैस का उपयोग, बिली पैदा करनेवाले Generator से जुड़े उपयुक्‍त रूप से डिजाइन किए गए अंतर्दहन इंजन में कियाजा सकता है – डीजल की जगह

  17.  biogas में अप्रत्‍यक्ष रूप से पाई जाती है – सौर ऊर्जा

  18. फ्यूल सेल्‍स(Fuel Cells) जिसमें हाइड्रोजन से समृद्ध Fuel और ऑक्‍सीजन का उपयोग Generating electricity करने के लिए होता है,से संबंधित सही कथन है – यदि शुद्ध हाइड्रोजन का उपयोग ईंधन के रूप में होता है,तो फ्यूल सेल उप-उत्‍पाद (बाइ-प्रोडक्‍स) के रूप में ऊष्‍मा एवं जल का उत्‍सर्जन करता है

  19. Generating electricity में एक रासायनिक अभिक्रिया के माध्‍यम से उत्‍पादन होता है, न कि दहन (Combustion) के माध्‍यम से – विद्युत का

  20. Fuel cell से विद्युत उत्‍पादित होती है – दिष्‍ट धारा (DC) के रूप में

  21. sulphur dioxide के लिए उत्‍तरदायी है – कोयले में सल्‍फर की उपस्थिति

  22. Micro Biological Fuel Cells  (माइक्रोबियल फ्यूल सैल) ऊर्जा का धारणीय (सस्‍टैनेबल) स्रोत समझी जाती है क्‍योंकि – ये जीवित जीवों को उत्‍प्रेरक के रूप में प्रयुक्‍त कर कुछ सबस्‍ट्रेटोंसे विद्युतीय उत्‍पादन कर सकतीहैं। ये विविध प्रकार के अजैव पदार्थ सबस्‍ट्रेट के रूप में प्रयुक्‍त करती हैं। ये जल का शोधन और विद्युत उत्‍पादन करने के लिए अपशिष्‍ट जल शेधन संयंत्रों में स्‍थापित की जा सकती हैं।

  23. Bio-convertible substrate में उपलब्‍ध रासायनिक ऊर्जा को सीधे विद्युतीय ऊर्जा में परिवर्तित कर देती हैं – सूक्ष्‍म जैविक ईंधन कोशिकाएं (MFC)

  24. भारत में संप्रति उपलब्‍ध Technological level को देखते हुए सौर ऊर्जाका सुविधा से उपयोग किया जा सकताहै– आवा‍सीय भवनों को गर्म पानी की पूर्ति करने के लिए, लघु सिंचार्ठ परियोजनाओं हेतु जल की पूर्ति करने के लिए, सड़क प्रकाश व्‍यवस्‍था के लिए

  25. भारत में जैविक डीजल के उत्‍पादन के लिए Jatropha Karakas के अलावा Pangemia Pinata केा भी क्‍यों एक उत्‍तम विकल्‍प मानाजाता है, क्‍योंकि – भारत के अधिकांश शुष्‍क क्षेत्रों में पौंगामिया पिनाटा प्राकृतिक रूप से उगता है। पौंगामिया पिनाटा के बीजों में लिपिड अंश बहुतायतमें होता है, जिसमेंसेलगभग आधा ओलीइक अम्‍ल होता है



other related links:




  1. Top 50 GK Question Answer in Hindi for SSC Exam – GK in Hindi

  2. General Knowledge Questions – 2018 | Basic GK Questions And Answers

banner ad

Share this Post

(इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले)

Posts in Other Categories

Get Latest Update(like G.K, Latest Job, Exam Alert, Study Material, Previous year papers etc) on your Email and Whatsapp
×
Subscribe now

for Latest Updates

Articles, Jobs, MCQ and many more!