banner ad

Environment Science GK Questions Answers for Group C Exam

By Roopali Thapliyal | Environment | Aug 30, 2017

GK Questions with answers on Environment Science




  1. " वन्य जीव सप्ताह " (Wildlife week) कब मनाया जाता है - 1 अक्टूबर से 7 अक्टूबर

  2. " राष्ट्रीय पर्यावरण माह " (National Environment Month) कब मनाया जाता है - 19 अक्टूबर से 18 नवम्बर

  3. In Situ (स्वस्थाने ) का सम्बन्ध किससे  है  - जैव विविधता(Biodiversity ) वाले क्षेत्रों(Region ) को उनके प्राकृतिक स्वरूप में संरक्षण किया जाता है 

  4. Ex Situ (बाहय स्थाने ) - इसके अन्तर्गत प्राकृतिक आवास (Natural Habitat) से पृथक संरक्षण के लिए अलग स्थानों किया जाता है।  जैसे वनस्पति उद्यानों एवं वन्यजीवों सफारी पार्कों का निर्माण

  5. फ़्लोरा एवं फॉना (Flora & Fauna) - पेड़ पौधों एवं जन्तुओं को सूचित करने के लिए प्रयुक्त होता है। दोनों पर्यावरण के महत्वपूर्ण घटक है।

  6. भारत में " पर्यावरण शिक्षा केन्द्र " ( Environmental Education Centre) की स्थापना कहाँ हुई थी - अहमदाबाद (गुजरात )

  7. किस वर्ष " चिपको आंदोलन " (Chipko movement) की शुरुआत हुई थी - वर्ष 1973

  8. किस वर्ष " संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम " (United Nations Environment Programme)(UNEP ) प्रारम्भ हुआ था -वर्ष 1972

  9. किस वर्ष स्टॉकहोम (Stockholm) में " विश्व पर्यावरण सम्मेलन " (World Environment Conference) का आयोजन किया गया था - वर्ष 1972

  10. किस वर्ष " विश्व पृथ्वी सम्मेलन " (World Earth Conference) हुआ था - वर्ष 2002

  11. “ विश्व पृथ्वी सम्मेलन “ (World Earth Conference) आयोजन कहाँ हुआ था - जोहान्सबर्ग

  12. किस वर्ष " पृथ्वी सम्मेलन " (Earth conference) का आयोजन हुआ था - वर्ष 1992

  13. " पृथ्वी सम्मेलन " (Earth conference) का आयोजन कहाँ हुआ था - रियो डी जेनेरो

  14. किस वर्ष " अन्तर्राष्ट्रीय पर्यावरणीय शिक्षा कार्यक्रम " (International Environmental Education Program) का शुभारंभ किया गया था - वर्ष 1975

  15. किस वर्ष " पर्यावरण अधिनियम "(Environment Act ) पारित हुआ था - वर्ष 1986

  16. वायुमण्डल(Atmosphere) के किस भाग में " ओजोन गैस " (Ozone Gas) पायी जाती है – समतापमण्डल (Stratosphere)

  17. किस वर्ष " वायु प्रदूषण नियन्त्रण व निवारण अधिनियम “ (Air Pollution Control and Prevention Act) पारित हुआ था - वर्ष 1971

  18. किस संस्था द्धारा “ जल प्रदूषण नियन्त्रण एवं निवारण अधिनियम ” (Water Pollution Control and Prevention Act) पारित किया गया था - वर्ष 1978

  19. किस संस्था द्धारा “ जीवमण्डल (Biosphere) में जीव– जन्तुओं (Organisms) का संरक्षण हो रहा है - भारतीय वन्य जीव कल्याण बोर्ड

  20. पृथ्वी (Earth ) पर सौर ऊर्जा (solar energy) का कितना प्रतिशत भाग पहुँचता है - 46 %

  21. किस दिन " अन्तर्राष्ट्रीय ओजोन दिवस " (International Ozone Day) मनाया जाता है - 16 सितम्बर

  22. किस दिन " ओजोन सुरक्षा दिवस " मनाया जाता है - 5 सितम्बर

  23. किस “ पंचवर्षीय योजना “ (Five Year Plan) में “ पर्यावरण संरक्षण “ (Environment Protection) का प्रयास प्रारम्भ हुआ था - चौथी पंचवर्षीय योजना

  24. किस आयोग(Commission) के सुझावों पर “ पर्यावरण संरक्षण “ (Environment Protection) का प्रयास शुरू किया गया था - पीताम्बर पंत आयोग

  25. " राष्ट्रीय पर्यावरण सप्ताह " (National Environment Week) किस माह में मनाया जाता है - 19 अक्टूबर से 18 नवम्बर

  26. भारत में “ पारिस्थितकी के पिता ” (Father of Ecology) किसको माना जाता है  -  रामदेव मिश्रा

  27. किसको " पारिस्थितकी " (Ecology) के पिता कहा जाता है - अर्नेस्ट हैकल

  28. किस पर्यावरणविद् (Environmentalist) द्धारा “ जैव विविधता “(Bio -Diversity) में समृद्ध क्षेत्रों के लिए “ हॉट स्पॉट ” (Hot-spot) शब्द का प्रयोग किया गया - नार्मन मायर्स

  29. " राष्ट्रीय पर्यावरण शोध संस्थान " (National Environmental Research Institute) कहाँ स्थित है - नागपुर

  30. किस वर्ष " राष्ट्रीय पर्यावरण संरक्षण अधिनियम " (National Environmental Protection Act) पारित हुआ था - वर्ष 1986

  31. किस वर्ष " राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण अधिनियम " (National Green Tribunal Act ) (NGT) पारित किया गया था - वर्ष 1986

  32. ( Internation Union For Conservation ) (IUCN) का मुख्यालय(Headquarter ) कहाँ स्थित है - स्विजरलैण्ड

  33. विश्व में सबसे बड़ी “ प्रवाल भित्ति “ (Coral Reef) कौन सी है - ग्रेट बैरियर रीफ (ऑस्ट्रेलिया )

  34. " मेघा पाटकर " (Megha Patkar) किस आन्दोलन(Movement) से सम्बंधित है - नर्मदा बचाओं आन्दोलन

  35. किस वर्ष " क्योटो सम्मलेन " (Kyoto conference) का आयोजन हुआ था - वर्ष 1997

  36. भारत में ऊर्जा संकट (Energy Crisis) को दूर करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में किस गैर-परम्परागत स्रोत (Non-Conventional Sources) को अपनाया जा रहा है - बायोगैस

  37. वनोन्मूलन से वायुमण्डल(Atmosphere) पर पड़ने वाला प्रभाव है - ग्रीन हॉउस प्रभाव उत्पन्न करने वाली गैसो की मात्रा में वृद्धि ,भूक्षरण मरुस्थीकरण

  38. भारत में " जैवविविधता संरक्षण योजना " (Biodiversity Conservation Plan) किस वर्ष शुरु  हुई थी 1991 -1992 में

  39. “ संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम “ (United Nations Environment Programme) (UNEP) का मुख्यालय (Headquarter) कहाँ स्थित है - नैरोबी (केन्या )

  40. “ पक्षियों का अध्ययन ” (Study of Birds) करने वाला विज्ञान (Science) को कहते है - Ornithology 

  41. भारत में किस वर्ष " जैवविविधता एक्ट " (Biodiversity Act ) पारित किया गया था – वर्ष 2002

  42. किस वर्ष " राष्ट्रीय जैवविधता प्राधिकरण " (National Biodiversity Authority) की स्थापना की गई थी - वर्ष 2003

  43. भारत का प्रथम (India First) " जैवमण्डलीय क्षेत्र " (Biosphere Zone) कौन सा है - नीलगिरि

  44. किस वर्ष भारत में प्रथम " जैवमण्डलीय क्षेत्र " (Biosphere Zone) स्थापित किया गया - वर्ष 1986

  45. " क्लोरोफ्लोरोकार्बन " (Chlorofluorocarbons)  किन गैसों का संयुक्त रूप है  - क्लोरीन, क्लोरीन एवं कार्बन (CFC) (Chlorine, Chlorine and Carbon)

  46. सर्वाधिक “ जैवविविधता “ (Biodiversity) कहाँ पायी जाती है - ट्रॉपिकल रेन फॉरेस्ट (Tropical rain forest)

  47. " रेड डाटा बुक " (Red Data Book ) का सम्बन्ध किससे हैं - विलुप्त होते संकट से ग्रस्त जीवों से

  48. " जैवविविधता दिवस " (Biodiversity Day) कब मनाया जाता है  - 22 मई

  49. " कार्बन क्रेडिट " (Carbon Credit ) का प्रारम्भ किस प्रोटोकॉल (Protocol) में हुआ था - क्योटो प्रोटोकाल वर्ष 1997

  50. " कार्बन क्रेडिट रेटिंग " (Carbon Credit Rating ) का उद्देश्य है  - कार्बन पदार्थों (Carbon matter) में कमी लाना

banner ad

Share this Post

(इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले)

Posts in Other Categories

Get Latest Update(like G.K, Latest Job, Exam Alert, Study Material, Previous year papers etc) on your Email and Whatsapp
×
Subscribe now

for Latest Updates

Articles, Jobs, MCQ and many more!