banner ad

उत्तराखण्ड की समूह ग, पटवारी, VDO और नायब तहसीदार की परीक्षा हेतु महत्वपूर्ण सामन्य ज्ञान

By Ravi | General knowledge | Sep 13, 2017
उत्तराखण्ड की समूह ,पटवारी ,vdo नायब तहसीदार समीक्षा अधिकारी की परीक्षा हेतु महत्वपूर्ण सामन्य ज्ञान

we have updated some important General Knowledge questions and there answers. So start learn 52 important question of uttarakhand GK for upcoming Exams 2017 Group c, Patwari,Naib Tehsildar,& Review officer and increase your level.

Important General Knowledge for Uttarakhand Upcoming  Exams 2017 Group c, Patwari , Lekhpal , Naib Tehsildar ,Review officer


  1. उत्तराखण्ड (Uttarakhand )में सर्वाधिक “ जैव विविधता “ (Biodiversity) किस स्थान में पायी जाती है - फूलों की घाटी

  2. किस वर्ष उत्तराखण्ड (Uttarakhand ) में “ पौध रोपण नीति “ (Plant Planting Policy) लागू की गयी थी - 6 जून 2006

  3. उत्तराखण्ड(Uttarakhand ) का सबसे बड़ा “ हिमनद “ (Glacier) कौनसा है - गंगोत्री

  4. उत्तराखण्ड (Uttarakhand )का " हेमकुण्ड झील " (Lake Hemkund) कितने पर्वतों(Mountains) से घिरा हुआ है - सात पर्वतों

  5. उत्तराखण्ड (Uttarakhand ) का सबसे प्राचीन “ वन्य जीव विहार ”(Wildlife sanctuary) कौन सा है - गोविन्द वन्य जीव विहार

  6. उत्तराखण्ड (Uttarakhand ) के किस जिले में " घण्टाकर्ण का प्रसिद्ध मन्दिर " किस जिले में स्थित है - चमोली जिले के माणा गांव में

  7. उत्तराखण्ड(Uttarakhand ) में “ कांचुला खरक कत्यूरी मृग प्रजनन एवं संरक्षण केन्द्र “ (Kanchula Kharko Katturi Deer Reproduction & Protection Center) कहा स्थित है - चमोली

  8. उत्तराखण्ड (Uttarakhand ) में " नागनाथ मंदिर " (Nagnath Temple) कहाँ स्थित है - चम्पावत

  9. उत्तराखण्ड(Uttarakhand ) में " चण्डाक मंदिर ” (Chandak temple) कहा स्थित है - पिथौरागढ़

  10. किस वर्ष उत्तराखण्ड (Uttarakhand ) में वैट (Vat) लागू किया गया था - 1 अप्रैल 2005

  11. " मसूरी मेडले " (Mussoorie Medley) प्रसिद्ध पुस्तक के लेखक कौन  है - प्रोफ़ेसर गणेश शैली

  12. उत्तराखण्ड (Uttarakhand )में " पहाड़ों की रानी " (Queen of the mountains) किस भौगोलिक श्रेणी (Geographic category) का अंग है - मध्य हिमालय श्रेणी

  13. किस वर्ष " हेमवंती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय " (Hemwanti Nandan Bahuguna Garhwal University) को “ केन्द्रीय विश्व विद्यालय” (Central University) का दर्जा मिला था - 15 जनवरी 2009

  14. उत्तराखण्ड (Uttarakhand ) में किस वर्ष “ गाँधी आश्रम “ (Gandhi Ashram) की स्थापना की गयी थी - वर्ष 1937

  15. उत्तराखण्ड (Uttarakhand ) में किसके प्रयास से " गाँधी आश्रम " (Gandhi Ashram) की स्थापना की गयी थी - शान्ति लाल त्रिवेदी

  16. उत्तराखण्ड (Uttarakhand )में शासन करने वाली प्रथम “ राजनैतिक शक्ति “ कौन थी - कुणिंद शासक

  17. उत्तराखण्ड (Uttarakhand ) में शासन करने वाली प्रथम राजनैतिक शक्ति (Political Power) किसके समकालीन थे - मौर्यों

  18. किस “ मुग़ल शासक ” (Mughal Ruler) ने उत्तराखण्ड (Uttarakhand ) के श्रीनगर गढ़वाल(Srinagar Garhwal ) में आश्रय लिया था - सुलेमान शिकोह

  19. उत्तराखण्ड (Uttarakhand ) में नन्दलाल भारती(Nand Lal Bharti ) किससे सम्बन्धित है - जौनसारी गायक /रंगकर्मी

  20. उत्तराखण्ड (Uttarakhand )में के कुमाऊँ का " बैर गीत " (Ber Song )  किस प्रकार का गीत है - तार्किक प्रश्नोत्तर वाला नृत्य गीत

  21. उत्तराखण्ड (Uttarakhand ) में “ चर्म कार्य ” (Leather work) करने वालों को क्या कहा जाता है - बाड़ई या शारकी

  22. उत्तराखण्ड (Uttarakhand ) में " शंकर गुफा " (Shankar Cave) कहाँ स्थित है - देवप्रयाग (टिहरी )

  23. उत्तराखण्ड (Uttarakhand ) में " क्रान्तेश्वर महादेव मन्दिर ”( Kranteshwar Mahadev Temple ) किस जगह स्थित है  - चम्पावत

  24. किसने उत्तराखण्ड (Uttarakhand ) में " नारायण आश्रम " का निर्माण करवाया था - नारायण स्वामी

  25. उत्तराखण्ड (Uttarakhand ) में " नचिकेता ताल " कहाँ स्थित है -  उत्तरकाशी

  26. उत्तराखण्ड (Uttarakhand ) के किस नृत्य(Dance) में सर पर लोटों की श्रंखला रखकर उसमें आग जलाकर नृत्य(Dance) किया जाता है - लोटा नृत्य

  27. उत्तराखण्ड (Uttarakhand ) के किस स्थान पर " नीले रंग " के शैल चित्र प्राप्त हुए है । Which place of " Uttarakhand " has received rock paintings of "blue color" - हुड़ली (उत्तरकाशी )

  28. उत्तराखण्ड (Uttarakhand )के किस ताल (Lake) की आकृति " अश्वखुर " (Ashvukhur ) जैसी है - सात ताल

  29. उत्तराखण्ड (Uttarakhand ) में किस स्थान में " द्रोण ताल " (Dron Taal ) स्थित है - काशीपुर (उधमसिंह नगर )

  30. उत्तराखण्ड (Uttarakhand ) के " कुमाऊँ क्षेत्र "(Kumaun Region) का किस पुराण में सर्वाधिक उल्लेख किया गया है - स्कंदपुराण

  31. उत्तराखण्ड (Uttarakhand ) का " राजकीय पशु " (State animal) कौन सा है - कस्तुरी मृग

  32. उत्तराखण्ड (Uttarakhand ) के किस शहर को “ पहाड़ो की रानी ” (Queen of the mountain) कहा जाता है - उत्तराखण्ड (मसूरी )

  33. उत्तराखण्ड (Uttarakhand ) में " ऋषिकेश " (Rishikesh) किस नदी के किनारे  बसा हुआ है - गंगा नदी

  34. उत्तराखण्ड (Uttarakhand ) के किन स्थानों में " अलकनंदा(Alaknanda) एवं भागीरथी(Bhagirathi) नदियों " संगम(Confluence) स्थित है - देवप्रयाग

  35. उत्तराखंड (Uttarakhand ) के किस नगर में " राष्ट्रीय इण्डियन मिलिटरी कॉलेज " (National Indian Military College) स्थित है - देहरादून

  36. उत्तराखण्ड (Uttarakhand ) में " विधानसभा सीटों " (Assembly seats) की संख्या कितनी है - 70 सीटें

  37. " अल्मोड़ा अखबार " (Almora Newspaper) का प्रकाशन किस वर्ष में शुरू हुआ था - वर्ष 1871

  38. किस राज्य की सीमा दक्षिण(South) में उत्तराखण्ड (Uttarakhand ) से मिलती है - उत्तर प्रदेश

  39. उत्तराखण्ड (Uttarakhand )का " गढ़वाल का द्धार " किसे कहते है - कोर्टद्धार (पौड़ी)

  40. उत्तराखण्ड (Uttarakhand ) में " कुमाऊँ का द्धार " किसे कहते है -  काठगोदाम (नैनीताल)

  41. उत्तराखण्ड (Uttarakhand )से सटे हुए कितने राज्य है - 2 (हिमांचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश)

  42. उत्तराखण्ड (Uttarakhand ) से सबसे कम सीमा रेखा वाला राज्य कौन सा है - हिमांचल प्रदेश

  43. उत्तराखण्ड (Uttarakhand )के कितने जिले नेपाल को स्पर्श करते है - 3 (उधमसिंह नगर, चम्पावत पिथौरागढ़)

  44. उत्तराखण्ड (Uttarakhand ) के कितने जिले तिब्बत (चीन) को स्पर्श करते है - 3 (पिथौरागढ़, चमोली उत्तरकाशी)

  45. उत्तराखण्ड (Uttarakhand ) का सबसे " पूर्वी जिला " (Eastern district) कौन सा है - पिथौरागढ़

  46. उत्तराखण्ड (Uttarakhand ) का सबसे “ पश्चिमी जिला “ (Western district) कौन सा है - देहरादून

  47. उत्तराखण्ड (Uttarakhand ) का सबसे “ उत्तरी जिला “ (Northen District ) कौन सा है - उत्तरकाशी

  48. उत्तराखण्ड (Uttarakhand ) का सबसे “ दक्षिणी जिला ”(Southern District) कौन सा है -  उधमसिंह नगर

  49. उत्तराखण्ड (Uttarakhand ) का सबसे लम्बी “ अंतर्राष्ट्रीय सीमा रेखा “ (International borderline) वाला जिला कौन सा है – पिथौरागढ़

  50. उत्तराखण्ड (Uttarakhand ) का वह जिला (District) जिससे 2 देशो की सीमा स्पर्श होती है -  पिथौरागढ़ (नेपाल, तिब्बत)

  51. उत्तराखण्ड (Uttarakhand ) का वह जिला जिससे उत्तर प्रदेश (Uttarpardesh) की सबसे अधिक सीमा रेखा है - उधमसिंह नगर

  52. उत्तराखण्ड (Uttarakhand ) का वह जिला जिससे उत्तर प्रदेश(Uttarpradesh) की सबसे कम सीमा रेखा है - नैनीताल



Others Important Questions Answers related to Uttarakhand Eaxm:



banner ad

Share this Post

(इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले)

Posts in Other Categories

Get Latest Update(like G.K, Latest Job, Exam Alert, Study Material, Previous year papers etc) on your Email and Whatsapp
×
Subscribe now

for Latest Updates

Articles, Jobs, MCQ and many more!