banner ad

भूगोल से संबन्धित सामान्य ज्ञान प्रश्न और उत्तर

By Team Raja | Geography | Jan 18, 2019
We are sharing  top 30 geography GK question & answer  it can help you crack any exam. if you are searching  geography gk then this is right place where you can get all GK question & answer in hindi

Top 30 GK Question in Hindi:




  • किसी ग्रह के चारों ओर परिक्रमा करने वाले छोटे आकाशीय पिण्ड को कहते हैं -उपग्रह

  • ग्रहों की गति का नियम प्रतिपादित किसने किया- केप्लर

  • नार्वे में रात के समय मैं सूर्य कब दिखता है -21 जून

  • सौरमण्डल की खोज किसके द्वारा कि गई -कॉपरनिकस

  • सौरमण्डल का जन्मदाताकिसको कहा जाता है -सूर्य

  • ग्रह को अपने कक्ष में सूर्य से अधिकतम दूरी को क्या कहते है -अपसौर

  • ग्रह को अपने कक्ष में सूर्य से न्यूनतम दूरी को क्या कहते है - उपसौर

  • अन्तरिक्ष में कितने तारामण्डल है - 89

  • पार्थिव ग्रहों की संख्या -4

  • ब्रह्यण्ड में विस्फोटी तारा को कहा जाता है -अभिनव तारा

  • सूर्य का प्रकाश पृथवी तक पहुँचने में कितना समय लगता है -8-3 मिनट

  • सूर्य से सबसे दूर वाला ग्रह है- वरुण

  • वह कौन सा ग्रह है जो सूर्य के सबसे नजदीक है -बुद्ध

  • सौरमण्डल का सबसे तेज ग्रह कौन सा है-बुद्ध
    वे कौन से ग्रह हैं जिनके उपग्रह नहीं है -शुक्र और बुद्ध

  • यूरोपवासी कौन से ग्रह की पूजा देवी के रूप में किया करते थे- शुक्र

  • पृथ्वी की उपसौर स्थिति कौन से महीने में होती है-जनवरी

  • पृथ्वी की सबसे ऊपरी परत के लिए सबसे पहले सियाल शब्द का प्रयोग किसका द्वारा किया गया था -स्वेस

  • पृथ्वी की आन्तरिक संरचना मैं महत्वपूर्ण जानकारी का स्त्रोत है- भूकम्प विज्ञान

  • पृथ्वी के भू-पर्पटी में कौन-सा तत्व अधिक मात्रा में पाया जाता है-एलुमिनियम

  • भारत का प्रमाणिक समय किस सिटी से निश्चित होता है-इलाहाबाद

  • पृथ्वी का कितना प्रतिशत भाग अवसादी शैलों से ढका हुआ है -75 %

  • पृथ्वी पर कोयला कहा पाया जाता है -परतदार चट्टान

  • विश्व का सबसे ऊँचा पर्वत शिखर कहाँ हैं -नेपाल

  • विश्व का सर्वाधिक सक्रिय ज्वालामुखी -किलायू

  • वायुमण्डल में सर्वाधिक मात्रा में पाए जाने वाली अक्रिय गैस -ऑर्गन

  • वायुमण्डल में सर्वाधिक कौन-सी गैस पाए जाती हैं -नाइट्रोजन

  • लोयस पठार कहाँ हैं -चीन

  • विश्व का सबसे ऊँचा ज्वालामुखी पर्वत कहाँ स्थित है -इक्वेडोर (कोटोपैक्सी)



 

Other Important Geography GK Questions:




  1. Geography GK Questions with Answer For Patwari Exam – GK in Hindi

  2. Geography GK Questions Answers for All Competitive Exam-GK in Hindi

  3. GK in hindi-Indian Geography General Knowledge Questions and Answers

  4. UK Geography : Uttarakhand General Knowledge Related Forest


banner ad

Share this Post

(इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले)

Posts in Other Categories

Get Latest Update(like G.K, Latest Job, Exam Alert, Study Material, Previous year papers etc) on your Email and Whatsapp
×
Subscribe now

for Latest Updates

Articles, Jobs, MCQ and many more!