banner ad

जून माह मे मनाए जाने वाले महत्वपूर्ण दिवस

By Pooja | General knowledge | Aug 15, 2020

जून माह मे मनाए जाने वाले महत्वपूर्ण दिवस


आज हमeducationmasters आपके लिए लाए हैं जून महीने मे आने वाले महत्वपूर्ण राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय दिवस। कई प्रतियोगी परीक्षाओं मे इनके विषय मे पूछा जाता है आशा है हमारे इस लेख के माध्यम से आपको प्रतियोगी परीक्षाओं मे सफलता प्राप्त हो सकेगी।

जून माह मे मनाए जाने वाले महत्वपूर्ण दिवस


1 जून को कौन सा दिवस मनाया जाता है ?- अंतर्राष्ट्रीय बाल रक्षा दिवस (International Children's Day)
1 जून को कौन सा दिवस मनाया जाता है ?- विश्व दुग्ध दिवस (World Milk Day)
3 जून को कौन सा दिवस मनाया जाता है ?- इंटरनेशनल लेवल क्रॉसिग अवेयरनेस डे (International Level Crossing Awareness Day)
5 जून को कौन सा दिवस मनाया जाता है ?- विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day)
5 जून को कौन सा दिवस मनाया जाता है ?- समग्र क्रान्ति दिवस (Holistic Revolution Day)
6 जून को कौन सा दिवस मनाया जाता है ?- घल्लूघारा दिवस (पंजाब) (Bad Day)
6 जून को कौन सा दिवस मनाया जाता है ?- अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति (आई.ओ.सी.) स्थापना दिवस (International Olympic Committee (IOC) Foundation Day)
8 जून को कौन सा दिवस मनाया जाता है ?- विश्व महासागर दिवस (World Ocean Day)
8 जून को कौन सा दिवस मनाया जाता है ?- विश्व ब्रेन ट्यूमर दिवस (World Brain Tumor Day)
9 जून को कौन सा दिवस मनाया जाता है ?- अमर शहीद बिरसा मुंडा की पुण्य तिथि (Death anniversary of Amar Shahid Birsa Munda)
10 जून को कौन सा दिवस मनाया जाता है ?- विश्व भूगर्भ जल दिवस (World Geothermal Water Day)
12 जून को कौन सा दिवस मनाया जाता है ? - विश्व बालश्रम निषेध दिवस (World Child Labor Prohibition Day)
14 जून को कौन सा दिवस मनाया जाता है ?- विश्व रक्तदान दिवस (World Blood Donor Day)
15 जून को कौन सा दिवस मनाया जाता है ?- कबीर जयंती (Kabir Jayanti)
16 जून को कौन सा दिवस मनाया जाता है ?- अफ़्रीकी शिशु दिवस (African Baby Day)
17 जून को कौन सा दिवस मनाया जाता है ?- सूखा व मरूस्थलीकरण नियंत्रण दिवस (Dry And Desertification Control Day)
17 जून को कौन सा दिवस मनाया जाता है ?- पिता दिवस (जून का तीसरा रविवार) (Father's Day)
18 जून को कौन सा दिवस मनाया जाता है ?- गोवा क्रान्ति दिवस (Goa Revolution Day)
19 जून को कौन सा दिवस मनाया जाता है ?- विश्व एथनिक दिवस (World Ethnic Day)
20 जून को कौन सा दिवस मनाया जाता है ?- विश्‍व शरणार्थी दिवस (World Refugee Day)
21 जून को कौन सा दिवस मनाया जाता है ?- विश्व संगीत दिवस (World Music Day)
21 जून को कौन सा दिवस मनाया जाता है ?- अर्न्‍तराष्‍ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day)
23 जून को कौन सा दिवस मनाया जाता है ?- अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक संघ का स्थापना (Establishment of the International Olympic Association)
23 जून को कौन सा दिवस मनाया जाता है ?- अंतर्राष्ट्रीय विधवा दिवस (International Widow Day)
27 जून को कौन सा दिवस मनाया जाता है ?- विश्‍व मधुमेह दिवस (World Diabetes Day)
28 जून को कौन सा दिवस मनाया जाता है ?- ग़रीब दिवस (पी. वी. नरसिंह राव का जन्म दिवस) (Poor Day)
29 जून को कौन सा दिवस मनाया जाता है ?- राष्ट्रीय सांख्यिकीय दिवस (पी0सी0 महालनाविस का जन्‍म दिवस) (National Statistics Day)
banner ad

Share this Post

(इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले)

Posts in Other Categories

Get Latest Update(like G.K, Latest Job, Exam Alert, Study Material, Previous year papers etc) on your Email and Whatsapp
×
Subscribe now

for Latest Updates

Articles, Jobs, MCQ and many more!