banner ad

भारत में education system की व्यवस्था से सम्बंधित GK(General Knowledge) हिंदी में


  1. किस वर्ष भारत में " राष्ट्रीय साक्षरता मिशन " (National Literacy Mission) की शुरुआत हुई थी – 5 मई 1988

  2. किस वर्ष " राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसन्धान और प्रशिक्षण परिषद "(National Council for Educational Research and Training) की स्थापना किस वर्ष हुई थी - वर्ष 1961

  3. “ लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्था " (Lakshmibai National Institute of Physical Education) की स्थापना कहा की गयी - ग्वालियर (Gwalior)

  4. किस वर्ष ब्रिटिश सरकार (British Government ) ने शिक्षा में सुधार के लिए " सैंडलर आयोग " (Sandler Commission) की स्थापना की थी - वर्ष 1917

  5. “ लॉर्ड मेकाले “ (Lord Macaulay) किससे सम्बंधित है - अंग्रेजी शिक्षा से

  6. किस वर्ष " विश्विद्यालय अनुदान आयोग " (University Grant Commission) की स्थापना की गयी थी - 1956 ई

  7. भारतीय शिक्षा में “ 10 +2 +3 “ के  आकार की सिफारिश किसने की थी - डॉ जाकिर हुसैन (Dr. Zakir Hussain)

  8. किस वर्ष " ऑपरेशन ब्लैक बोर्ड " (Operation Black Board) नामक कार्यक्रम(program) शुरू किया गया था - 1987 - 1988 ई में

  9. किस राजनेता ने “ जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय “ (Jamia Millia Islamia University) की स्थापना की थी - डॉ जाकिर हुसैन

  10. " 10 +2 +3 " शिक्षा पद्धति (Education system) किस वर्ष लागू की गयी थी - राष्ट्रीय शिक्षा नीति -1986

  11. भारत में " प्रथम खुला विश्वविद्यालय " (First open University) कहा स्थापित किया गया था - नई दिल्ली

  12. भारत " खनन विश्विद्यालय " (Mining University) कहाँ स्थित है - धनबाद

  13. भारत में सर्वप्रथम किस स्थान (Indian Institute of Technology) (IIT) कॉलेज की स्थापना कहाँ की गयी थी -  खडगपुर(Khadagpur)

  14. उच्चस्तरीय(Higher) " इण्डियन स्कूल बिज़नेस " (Indian School Business) कहा स्थित है - हैदराबाद

  15. भारत में " नवोदय विद्यालय " (Navodaya Vidyalaya) का क्या उद्देश्य है - ग्रामीण प्रतिभाओं को अवसर देना

  16. किसने सर्वप्रथम " मुक्त विश्वविद्यालय " (Open University) की स्थापना का विचार दिया था - विंस्टन चर्चिल (Winston Churchill) ने

  17. किस जगह " नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ डिजाइनिंग " (National Institute of Designing)  अवस्थित है  - अहमदाबाद

  18. भारतीय सांख्यिकी संस्थान " Indian Statical  Organisation " कहाँ स्थित है - कोलकाता

  19. किस वर्ष " विश्व विद्यालय शिक्षा आयोग " (University Education Commission) की स्थापना की गई - वर्ष 4 नवम्बर 1948

  20. सर्वप्रथम किसे " विश्व विद्यालय शिक्षा आयोग " (University Education Commission)  का अध्यक्ष बनाया गया  था - डॉ सर्वपल्ली राधकृष्णन

  21. किस वर्ष भारत सरकार ने " ग्रामीण उच्चतर शिक्षा समिति " (Rural higher education committee) ने ग्रामीण शिक्षा का उत्तरदायित्व " विश्व विद्यालय शिक्षा आयोग " को सौंप दिया था - वर्ष 1954

  22. किस वर्ष " विश्व विद्यालय शिक्षा आयोग " की सिफारिश के आधार पर " विश्व विद्यालय अनुदान आयोग (University Grant Commission) (UGC ) का गठन किया गया था - वर्ष 1953

  23. किस वर्ष भारत सरकार ने " माध्यमिक शिक्षा आयोग " (Secondary Education Commission) की स्थापना  घोषणा की थी -  वर्ष 1952

  24. भारत सरकार ने किस एक प्रस्ताव के द्धारा " विश्वविद्यालय अनुदान आयोग " ((University Grant Commission) ) के तत्कालीन अध्यक्ष प्रो० एस डी कोठारी (Prof. S. K. Kothari ) की अध्यक्षता(Presiding) में शिक्षा आयोग (Education Commission) (कोठारी कमीशन )(Kothari Commission) की नियुक्ति की घोषणा की थी  - वर्ष 14 जुलाई 1964

  25. किस वर्ष भारत सरकार ने " कोठारी आयोग " (Kothari Commission) सिफारिश नीति का निर्धारण किया था - वर्ष 1968

  26. किस वर्ष केन्द्र की जनता सरकार ने " राष्ट्रीय शिक्षा नीति " (National Education Policy) का " मसविदा " तैयार किया गया था - वर्ष 1979

  27. किस वर्ष भारत के प्रधानमंत्री " राजीव गाँधी " ( Rajiv Gandhi ) ने " शिक्षा नीति " (Education Policy) से परिवर्तन कर नयी " राष्ट्रीय शिक्षा नीति " (National Education Policy) बनाई थी  - वर्ष 1986

  28. सर्वप्रथम किस कमीशन(Commission ) द्धारा पूरे देश के लिए एक समान " शैक्षिक ढाँचे " (Educational framework) की नयी " शिक्षा व्यवस्था " (Education system) प्रारम्भ की गयी थी - कोठारी कमीशन (Kothari Commission)

  29. किस वर्ष आठ सदस्यीय " राष्ट्रीय सलाहकार समिति " (National Advisory Committee) का गठन किया गया था - 1 मार्च 1992

  30. किस वर्ष प्राथमिक स्कूलों (Primary schools) में सुविधाऐं उपलब्ध कराने के लिए " ऑपरेशन  ब्लैक बोर्ड " (Operation Black Board) नामक कार्यक्रम शुरू किया गया था - वर्ष 1987

banner ad

Share this Post

(इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले)

Posts in Other Categories

Get Latest Update(like G.K, Latest Job, Exam Alert, Study Material, Previous year papers etc) on your Email and Whatsapp
×
Subscribe now

for Latest Updates

Articles, Jobs, MCQ and many more!