banner ad

List of All Schemes Launched By Narendra Modi Government - GK in Hindi

By Kamakshi Sharma | General knowledge | Dec 23, 2018
Details of All Schemes Launched by Modi Government. Ayushman Bharat-National Health Protection Mission. Solar Charkha Mission. Transformation of Aspirational Districts Programme. National Nutrition Mission (POSHAN Abhiyan) Anti-Narcotics Scheme. GOBAR-Dhan Yojana. Green Revolution-Krishonnati Yojana. Samagra Shiksha.The schemes launched by Central Government of India ... was launched by the Prime Minister of India, Narendra Modi

List of All Schemes Launched By Narendra Modi Government



 

स्मार्ट सिटी मिशन ( 25 जून 2015 )


  1. इस योजना के तहत 100 स्मार्ट सिटी तैयार की जायेंगी !

  2. इन शहरों के विकास के लिए 48000 करोड़ रुपए खर्च की जाएगी !

  3. स्मार्ट सिटी के विकास के लिए प्रत्येक चयनित शहर को 100 करोड़ रुपए केंद्रीय सहायता दी जाएगी !

  4. इसमें शहर में पानी विद्युत शिक्षा स्वास्थ्य पर्यावरण सुरक्षा आदि में सुधार किया जाएगा !



अमृत सिटी योजना ( AMRUT – Atal Mission for Rejuvenation and Urban Transformation ) ( 25 जून 2015 )


  1. इस मिशन में पूर्व भर्ती जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय शहरी मिशन का स्थान लिया !

  2. इस योजना में 500 शहरों को शामिल किया जाएगा जिस पर 50000 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे !

  3. इस योजना में सर्वाधिक 64 शहर उत्तर प्रदेश राज्य से चुने गए है !

  4. इसमें एक लाख से अधिक ऐसी आबादी वाले शहरों को चुना जाएगा जहां अधिसूचित कैंटोनमेंट बोर्ड नहीं है , इसमें विरासत शहरों को भी शामिल किया जाएगा !

  5. इसमें शहरी संरचना पर विशेष जोर दिया जाएगा तथा लंबी अबधि की परियोजना , शहरी कारीडोर , शहरी नवीनीकरण गरीबों के लिए शिक्षा स्वास्थ्य जैसी सुविधा उपलब्ध करवाई जाएंगी



प्रधानमंत्री आवास योजना ( 25 जून 2015 )


  1. योजना पूर्ववर्ति इंदिरा आवास योजना का स्थान लेगी

  2. सन 2022 तक स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे हो रहे हैं , अतः इस योजना का उद्देश्य 2022 तक सभी भारतीयों को आवास उपलब्ध कराना है



हृदय योजना ( HRIDAY – Heritage City Development and Augmentation Yojana)


  1. 21 जनवरी 2015 को नई दिल्ली में शहरी विकास मंत्री एम वेंकैया नायडू ने इस योजना को प्रारंभ किया

  2. इसका उद्देश्य विरासत शहरों को समेकित समावेशी और सतत विकास शील बनाना है



सामाजिक सुरक्षा की 3 योजनाएं

पीएम मोदी ने कोलकाता में 9 मई 2015 को  सामाजिक सुरक्षा से जुड़ी 3 परियोजनाओं की शुरुआत की


  1. अटल पेंशन योजना– असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले 18 से 40 वर्ष की उम्र के खाताधारकों को जो टैक्स नहीं देते है उनके लिए शुरू की गई है, इसमें 60 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर एक हजार से 5000 रुपए प्रतिमाह पेंशन मिलेगी

  2. प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना– इसमें 18 से 70 साल की उम्र के खाताधारक व्यक्तियों को ₹12 वार्षिक में 2 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा दिया जा रहा है

  3. प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना– इसमें भी 18 से 50 तक की आयु के खाताधारक व्यक्तियों को ₹330 वार्षिक प्रीमियम पर दो लाख का बीमा कबर दिया जाएगा



सुरक्षा बंधन अभियान


  1. इसका उद्देश्य सामाजिक सुरक्षा स्कीम के तहत अधिक से अधिक लोगों को शामिल करने के लिए बैंक में बीमा कंपनियों की सहायता लेना है

  2. इस अभियान में निम्नलिखित योजना में शामिल है प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना अटल पेंशन योजना



राष्ट्रीय मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना


  1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 19 फरवरी 2015 को राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ से मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना प्रारंभ की

  2. इसमें मिट्टी की जांच करके तत्वों की मात्रा के आधार पर किसान को फसल के अनुरूप खाद दिया जाएगा




  1. इसमें 75% राशि केंद्र सरकार बहन करेगी

  2. पिछले 3 वर्षों में 14.5 करोड़ कार्ड किसानों को बांटे जाऐंगे



नमामि गंगे योजना ( 13 मई 2015 )


  1. इस योजना में पवित्र गंगा नदी को साफ स्वच्छ व निर्मल बनाने का कार्य किया जाएगा

  2. इस योजना में अगले 5 वर्ष में 20,000 करोड़ रुपए खर्च किए जाऐंगे



पहल योजना


  1. 1 जनवरी 2015 से एलपीजी पर मिलने वाली सब्सिडी लाभार्थियों के खाते में पहल योजना के तहत जमा की जाएगी



गगन परियोजना


  1. इस परियोजना का उद्देश्य ट्रेन की सटीक पोजीशन पता करना है

  2. इसके तहत इसरो एक नौवहन प्रणाली विकसित करेगा करेगा जिसमें भारतीय ट्रेनों की सही पोजीशन का पता लगाया जा सकेगा

  3. गगन पूरी तरह भारत में विकसित किया गया नेविगेशन सिस्टम है



मदन मोहन मालवीय राष्ट्रीय शिक्षक व शिक्षा मिशन


  1. इस मिशन का प्रारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 दिसंबर 2015 को वाराणसी में स्थित काशी हिंदू विश्वविद्यालय से किया

  2. इस योजना का उद्देश्य कुशल शिक्षकों को तैयार करना है



मिशन इंद्रधनुष


  1. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने 25 दिसंबर 2014 को मिशन इंद्रधनुष प्रारंभ किया

  2. इसका उद्देश्य 2020 तक 90 प्रतिशत बच्चों का टीकाकरण करना है

  3. इसके अंतर्गत 7 बीमारियों का टीकाकरण डिप्थीरिया पोलियो छय रोग काली खांसी टिटनेस हेपेटाइटिस बी खसरा  का लक्ष्य रखा गया है



सागरमाला परियोजना ( 25 मार्च 2015 )


  1. इस परियोजना का उद्देश्य बंदरगाहों के नेतृत्व वाली प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष विकास को बढ़ावा देना  बंदरगाह तक सामान की त्वरित , कम लागत तथा कुशलतापूर्वक पहुंचू हेतु आधारित संरचना उपलब्ध कराना

  2. इसके अंतर्गत बंदरगाहों का आधुनिकीकरण व नए बंदरगाहों की स्थापना का लक्ष्य रखा गया है



प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना ( 17 सितंबर 2015 )


  1. इस परियोजना का उद्देश्य खनिज उत्खनन क्षेत्रों में खनन से प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से प्रभावित होने वाले लोगों के जीवन में सुधार है



हरित राजमार्ग क्रांति


  1. इस योजना कब प्रारंभ 29 सितंबर 2015 को केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने किया

  2. इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य राजमार्ग गलियारों में हरियाली को बढ़ावा देना है



श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन ( 16 सितंबर 2015 )


  1. इसके अंतर्गत 300 स्मार्ट गांव के विकास हेतु लगभग 5000 करोड़ रुपए की मंजूरी दी गई

  2. इसका मुख्य उद्देश्य गांव में बुनियादी सुविधाओं का विकास करना है



स्टार्टअप इंडिया – स्टैंडअप इंडिया


  1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 69 स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले की प्राचीर से अभियान का आव्हान किया

  2. इसका मुख्य उद्देश्य देश में नव युवकों को स्वरोजगार हेतु प्रोत्साहित करना है



दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजना


  1. इस योजना कब प्रारंभ 25 जुलाई 2015 को पटना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया

  2. इस योजना का लक्ष्य देश के सभी परिवारों को वर्ष 2022 तक अबाधित बिजली आपूर्ति सुनिश्चित कराना है




  1. इस योजना का बजट क्षेत्र  76 हजार करोड़ रुपए है



मिशन इंद्रधनुष


  1. 25 दिसंबर 2014 को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने मिशन इंद्रधनुष का उद्घाटन किया

  2. इसका मुख्य उद्देश 2020 तक उन सभी बच्चों का टीकाकरण करना है जो जीवन रक्षक टीकों से वंचित रह है



इंद्रधनुष मिशन


  1. इस मिशन की शुरुआत 16 अगस्त 2015 को वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा की गई

  2. इस मिशन में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की स्थिति सुधारने के लिए 7 सूत्री अभियान को प्रारंभ किया गया है



प्रकाश पथ योजना ( 5 जनवरी 2015 )


  1. प्रकाश पथ नाम से शुरु की गई इस योजना के अंतर्गत मार्च 2015 से एक चरणबद्ध तरीके से LED बल्ब का वितरण किया जाएगा

  2. मार्च 2016 तक 100 शहरों के घरों में सड़कों पर एलईडी बल्ब लगाए जाने की परियोजनाएं है



प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना ( 20 मार्च 2015 )


  1. इस योजना के अंतर्गत देशभर के हुनरमंद 24 लाख युवाओं को विभिन्न प्रकार के रोजगार के लिए प्रशिक्षित किया जा सकेगा



मेक इन इंडिया कार्यक्रम


  1. एक नवीन राष्ट्रीय कार्यक्रम मेक इन इंडिया की शुरुआत 25 सितंबर 2014 को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की

  2. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य देश में नए प्रौद्योगिकी व पूंजी के प्रबाह को बढ़ावा देना नई नौकरियों का सृजन करना तथा देश को वैश्विक विनिर्माण के मानचित्र पर स्थापित करना है

  3. डिजिटल शेर इस अभियान का लोगो है

  4. इसके अंतर्गत 100 करोड़ रुपए की पूंजी से राष्ट्रीय औद्योगिक कॉरिडोर विकास प्राधिकरण का गठन किया गया है इसका मुख्यालय पुणे महाराष्ट्र में होगा



स्वच्छ भारत मिशन


  1. 2 अक्टूबर 2014 को महात्मा गांधी जयंती पर स्वच्छ भारत मिशन की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की

  2. क्रांति नई दिल्ली स्थित बाल्मीकि बस्ती से स्वच्छ भारत मिशन की शुरुआत की

  3. इस मिशन के अंतर्गत केंद्रीय ग्रामीण विकास पेयजल स्वच्छता मंत्री नितिन गडकरी ने 2 अक्टूबर 2019 तक स्वच्छ भारत का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए प्रत्येक गांव को 20 लाख रुपए देने की घोषणा की

  4. इस योजना का एक प्रमुख उद्देश्य यह भी है कि पूरे देश को खुले में शौच की प्रथा से मुक्त करवाना है

  5. इस अभियान स्वच्छ बनेगा इंडिया के ब्रांड एंबेसडर अमिताभ बच्चन की है

  6. इस योजना का ध्येय वाक्य कदम स्वच्छता की ओर है



डीडी किसान चैनल


  1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26 मई 2015 को भारतीय किसानों को समर्पित एक नए चैनल DD किसान को लॉन्च किया

  2. ए चैनल 24 घंटे कृषि कार्यों से संबंधित कार्यक्रमों का प्रसारण करेगा

  3. इस चैनल का प्रचार महानायक अमिताभ बच्चन करेंगे



भारतमाला परियोजना


  1. देश के 17 राज्यों की तटीय एवं सीमा क्षेत्रों से गुजरने वाले 7000 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण परियोजना भारत माला परियोजना के नाम से जानी जाती है



प्रधानमंत्री जन धन योजना


  1. 28 अगस्त 2014 को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के सभी परिवारों को बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए राष्ट्रव्यापी वित्तीय समावेशन मिशन के तहत प्रधानमंत्री जनधन योजना का शुभारंभ किया

  2. इस योजना के प्रारंभ होने के पहले ही दिन कुल 1.8 करोड़ बैंक खाते खोले गए ,  जो कि गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में उल्लेखित है

  3. इस योजना के तहत खाता खोलने वालों को स्वदेशी रूपे डेबिट कार्ड के साथ 1 लाख रुपये का दुर्घटना सुरक्षा कवच उपलब्ध कराया गया

  4. इस योजना के अंतर्गत 1 वर्ष में 7.5 करोड़ बैंक खाता खोलने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है

  5. इस योजना का आदर्श वाक्य मेरा खाता भाग्य विधाता है



सुकन्या समृद्धि योजना ( 22 जनवरी 2015 )


  1. बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत किसी भी डाकघर या अधिकृत बैंक में सुकन्या समृद्धि योजना के तहत बेटी के जन्म के समय से 10 वर्ष की उम्र में खाता खुलवाया जा सकता है

  2. इस योजना की शुरुआत पानीपत हरियाणा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की

  3. सुकन्या समृद्धि योजना का उद्देश्य बालिकाओं के प्रति परिवार के दृष्टिकोण में परिवर्तन तथा उसके नाम से बचत को  प्रोत्साहन प्रदान करना है



दीनदयाल अंत्योदय योजना


  1. भारत सरकार ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्मदिवस के अवसर पर 25 सितंबर 2014 को ग्रामीण एवं शहरी निर्धनों के कौशल सुधार हेतु योजना का आरंभ किया

  2. इस योजना का संचालन ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा किया जाएगा तथा 2017 तक 1000000 ग्रामीण युवाओं को प्रशिक्षण देकर में रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा

  3. इस योजना के लाभार्थी की न्यूनतम आयु 15 वर्ष रखी गई है तथा लाभार्थी को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा

  4. स्वयं का व्यवसाय प्रारंभ करने के लिए दो लाख की सब्सिडी दी जाएगी तथा समूह में उद्योग स्थापित करने पर 10 लाख रुपए की सब्सिडी दी जाएगी



बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ योजना


  1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 जनवरी 2015 को पानीपत हरियाणा में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना की शुरुआत की इस योजना को पहले चरण में देश के 100 जिलो में चलाया जा रहा है

  2. यह योजना कन्या जन्म को प्रोत्साहित करने व उनकी पढ़ाई को सतत बनाए रखने के लिए शुरू की गई है

  3. फिल्म अभिनेत्री माधुरी दीक्षित को इस योजना का ब्रांड एंबेस्डर बनाया गया है



ज्ञान योजना


  1. केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने आईआईटी गांधीनगर गुजरात में ज्ञान ग्लोबल इनिशिएटिव एकेडमिक नेटवर्क्स योजना का शुभारंभ किया इस योजना का मुख्य उद्देश्य भारत में उच्च शिक्षा की   गुणवत्ता को बढ़ावा देना है



प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना ( 19 फरवरी 2015 )


  1. इस योजना  का प्रमुख उद्देश्य कृषि सिंचाई हेतु सुविधाएं उपलब्ध कराना है



प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान


  1. 9 जून 2016 से प्रारंभ की गई इस योजना का उद्देश्य सुरक्षित मातृत्व बढ़ावा देना है

  2. इस अभियान के तहत प्रत्येक माह की 9 तारीख को प्रत्येक जिला चिकित्सालय में लगने वाली विशेष कैंप में महिलाओं को सुरक्षित मातृत्व की जानकारी दी जाएगी



प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना


  1. इस योजना को केंद्रीय कैबिनेट ने 23 मार्च 2016 को स्वीकृति प्रदान की

  2. योजना दिल्ली और चंडीगढ़ को छोड़कर संपूर्ण भारत में लागू की गई है

  3. इस योजना के तहत मैदानी क्षेत्रों में आवास निर्माण के लिए 1.20 लाख रुपये तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 1.30 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है



सबके लिए आवास योजना


  1. सबके लिए आवास योजना 29 अगस्त 2015 को शुरू की गई

  2. इस योजना के तहत 2022 तक शहरी क्षेत्रों में रहने वाले गरीबों के लिए दो करोड़ आवासों का निर्माण किया जाएगा



भारतम परियोजना


  1. 4 अप्रैल 2016 में प्रारंभ इस परियोजना का उद्देश्य देश के सभी राजमार्गों को वर्ष 2019 तक रेलवे क्रासिंग से मुक्त बनाना है



सांसद आदर्श ग्राम योजना


  1. इस योजना की शुरुआत 11 अक्टूबर 2014 को की गई

  2. इसके तहत प्रत्येक सांसद को वर्ष 2019 तक तीन गांवों को विकसित करना है

  3. इसका उद्देश्य भारत के गांव का भौतिक और संस्थागत ढांचे का संपूर्ण विकास करना है



डिजिटल लॉकर योजना


  1. 7 अगस्त 2016 को इस योजना की शुरुआत की गई

  2. इसे डिजी लॉकर के नाम से भी जाना जा रहा है

  3. इस योजना में सभी प्रकार के दस्तावेजों को एक एप्लीकेशन में अपलोड करना होगा वाहन चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस तथा रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र को साथ में रखने की जरूरत नहीं होगी ऐप्स में सभी प्रकार की दस्तावेजों की सॉफ्ट कॉपी मौजूद होगी इसकी सहायता इस दस्तावेजों को देखा जा सकता है



राष्ट्रीय गोकुल मिशन ( 28 जुलाई 2014 )


  1. यह मिशन स्वदेशी गायों के संरक्षण से संबंधित है



मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना


  1. इसी योजना को 19 फरवरी 2015 को आरंभ किया गया

  2. इस योजना के तहत कृषकों को एक मृदा स्वास्थ्य कार्ड जारी किया जाएगा इस कार्ड पर मृदा की गुणवत्ता अपेक्षित उर्वरक आदि की मात्रा प्रयोगशाला परीक्षणों की रिपोर्ट दर्ज होगी



स्वर्ण भारत योजना ( 5 नवंबर 2015 )


  1. सोने के आयात को नियंत्रित करना व घरेलु संग्रह की उपयोगिता बढ़ाना



other related links:



Geography GK Questions Answers for All Competitive Exam-GK in Hindi

Uttar Pradesh General Knowledge Questions in Hindi – GK in Hindi

 
banner ad

Share this Post

(इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले)

Posts in Other Categories

Get Latest Update(like G.K, Latest Job, Exam Alert, Study Material, Previous year papers etc) on your Email and Whatsapp
×
Subscribe now

for Latest Updates

Articles, Jobs, MCQ and many more!