banner ad

Modern history Important question answers |Uttarakhand Rajkiya Parivekshak Re Exam 2017

By Ravi | History | Oct 30, 2017
Dear Aspirants Vyas IAS Academy Dehradun Sharing modern history Important General Knowledge question answers for Upcoming  Uttarakhand Rajkiya parivekshak Re examination 2017, Uttarakhand VDO exam, Uttarakhand Patwari - Lekhpal exam, Uttarakhand APS Exam 2017-18

Modern History Important question Answers Uttarakhand Group C 2017 exams:




  1. वर्ष 1905 में लन्दन में " इंडियन होमरूल सोसायटी " (Indian Homerule Society) की स्थापना की थी - श्यामजी कृष्ण वर्मा

  2. " जार्ज पंचम " (George V) के आगमन के समय भारत का वायसरॉय कौन था - लॉर्ड हार्डिंग -द्वितीय (Lord Harding - Second)

  3. " साइमन कमीशन " (Simon Commission) किस वायसरॉय के समय भारत आया था - लार्ड इरविन (Lord Irwin)

  4. 12 फरवरी 1930 को " प्रथम गोलमेज सम्मलेन " (First Round Table Conference) किस वायसराय (Viceroy) के समय हुआ था - लार्ड इरविन ((Lord Irwin) )

  5. किस वर्ष " कांग्रेस सोशलिस्ट पार्टी " (Congress Socialist Party) की स्थापना हुई थी - मई 1934

  6. भारत में " राज्य हड़प नीति " (State grab policy) किस गवर्नर ने चलायी थी - लार्ड डलहौजी (lord Dalhousie)

  7. वर्ष 1919 में " रौलेक्ट एक्ट " (Rollact act) किस वायसराय (Viceroy) के समय लागू किया गया था - लॉर्ड चेम्सफोर्ड (lord Chelmsford)

  8. " भारतीय शिक्षा का मैग्नाकार्टा (Magnacart of Indian education) " किसे कहा जाता है - चार्ल्स वुड डिस्पैच को (Charles Wood Dispatch)

  9. वर्ष 1864 में " वेद समाज " (Vedas society) की स्थापना किसने की थी - श्री धरालू नायडू

  10. भारत में " आधुनिक उद्योगों " (Modern industries) की स्थापना किस वर्ष हुई - वर्ष 1850

  11. " द इकोनॉमिक हिस्ट्री ऑफ इंडिया " (The Economic History of India) नामक पुस्तक किसने लिखी थी - रमेश चंद्र दत्त(Ramesh Chandra Dutt)

  12. किस गवर्नर जनरल (Governor General) के काल में " सिंचाई आयोग " (Irrigation commission) का गठन हुआ - लॉर्ड कर्जन (Lord Curzon)

  13. भारत में किस वर्ष " कृषि विभाग " (Agricultural department) की स्थापना की गई थी - वर्ष 1872

  14. भारत में प्रथम समाचार - पत्र (First newspaper ) " बंगाल गजट " (Bengal Gazette) का प्रकाशन किस वर्ष हुआ था - वर्ष 1780

  15. " प्रशासनिक अव्यवस्था " (Administrative disorder) के आधार पर " डलहौजी " (Dalhousie) ने कौन-सा राज्य ब्रिटिश साम्राज्य (British Empire) में मिलाया था - अवध (Awadh)

  16. केरल के मालाबार में " मोपला विद्रोह " (Mopala Rebellion) किस वर्ष हुआ था - 1921

  17. वर्ष 1899 - 1900 ई में " मुंडा विद्रोह " (Munda Rebellion) के नेतृत्वकर्ता कौन थे - बिरसा मुण्डा

  18. लखनऊ में वर्ष 1857 के विद्रोह (1857 revolt) का नेतृत्व किसने किया था - बेगम हजरत महल

  19. " तृतीया गोलमेज सम्मलेन " (Third Round table convention) किस वर्ष हुआ था - 17 नवम्बर 1932

  20. भारत में " आधुनिक शिक्षा प्रणाली " (Modern education system) की नींव किस वर्ष पड़ी थी - वर्ष 1835

  21. " सुरक्षा प्रकोष्ठ नीति " (Security cell policy) किससे " गवर्नर जनरल " (Governor General) से संबंधित है - वॉरेन हेस्टिंग्स (Warren Hastings)

  22. किस देवता के लिए ऋग्वेद में पुरन्दर शब्द का प्रयोग हुआ है - इन्द्र

  23. " मुद्राराक्षस " नामक पुस्तक (Mudrarakshash Book ) के लेखक कौन थे - विशाखदत्त

  24. " गीत गोविन्द " (Geet Govind ) के रचनाकार जयदेव किसकी सभा को अलंकृत करते थे - लक्ष्मण सेन

  25. " पाल वंश " (Pal dynasty) का संस्थापक कौन था - गोपाल

  26. " बाणभट्ट " (Banbhatt) किसके राजदरबारी कवि (Court poet ) थे - हर्षवर्धन

  27. " हर्षचरित " किसके द्धारा लिखी गयी थी - बाणभट्ट

  28. किस वायसराय के समय " बंग -भंग आंदोलन " (Bang-Bhang movement) हुआ था - लार्ड कर्जन

  29. " संगोला की संधि " (Treaty ऑफ़ Sangola ) कब हुई थी - वर्ष 1750 में

  30. " इलाहाबाद की संधि " (Treaty of Allahabad) कब हुई थी - वर्ष 1765 में

  31. किस गवर्नर जनरल (Governor General) " बोर्ड ऑफ रेवन्यू " (Board of Revenue) की स्थापना हुई - वारेन हेस्टिंग्स (Warren Hastings)

  32. किस गवर्नर जनरल (Governor General)को " प्रशासनिक सेवा " (Administrative Services) का जनक कहा जाता है - कॉर्नवालिस (Lord Cornwallis)

  33. किस गवर्नर जनरल (Governor General) ने " फोर्ट विलियम कॉलेज " (Fort William College) की स्थापना किसने की - लॉर्ड वेलेजली ने

  34. किस वर्ष " टैंसी एक्ट या काश्तकारी अधिनियम " Tensi act or tenancy act) लागू हुआ - वर्ष 1822

  35. किस गर्वनर जनरल (Governor General) का कार्यकाल " शिक्षा सुधारों " (Education reforms) के लिए माना जाता है - विलियम बैंटिंक (William Bentinck)

  36. " भारतीय प्रेस का मुक्तिदाता " (Liberator of the Indian press) किसे कहा जाता है - लॉर्ड चाल्र्स मेटकॉफ

  37. " इनाम कमीशन " (Reward commission ') की स्थापना किस गवर्नर ने की थी - लॉर्ड डलहौजी ने

  38. किस कर व्यवस्था (Tax administration) के अंतर्गत किसानों से उपज का 50% वसूला जाता था - रैयतवाड़ी व्यवस्था (Reyotwadi system)

  39. किस गवर्नर जनरल (Governor General) द्धारा बंगाल व बिहार में " स्थाई बंदोबस्त " Permanent settlement का शुभारम्भ किया गया - लॉर्ड कॉर्नवालिस (Lord Cornwallis)

  40. भारत में किस वर्ष " रैयतवाडत्री व्यवस्था " (Reyatwodi system ) लागू की गई - वर्ष 1820

  41. पहली बार औपचारिक (Formally) रूप से " महालवाड़ी प्रथा " "Mahalwadi practice) कब लागू की गई - वर्ष 1822

  42. " स्थाई बंदोबस्त पद्धति " (Permanent settlement system ) के तहत जमींदार (landlord) को पूरे राजस्व का कितना प्रतिशत राज्य को देना तय हुआ - 89%

  43. किसके गवर्नर जनरल के समय " ब्रिटिश भारतीय राज्य क्षेत्र " (British Indian territory) के विस्तार का अंत हुआ था - डफरिन (Dufferin)

  44. भारत में " विकेंद्रीकरण " (Decentralisation) का प्रारम्भ किस “ गवर्नर जनरल “ (Governer General ) के समय में हुआ - लॉर्ड मेयो (lord mayo )

  45. " पावर्टी एंड अनब्रिटिश रुल इन इंडिया " (Poverty and unbelievable rule in India) पुस्तक के लेखक कौन थे - दादाभाई नौरोजी (Dadabhai Naoroji)

  46. " स्थायी बंदोबस्त " (Permanent settlement) का सिद्धांत किसने दिया - लॉर्ड कॉर्नवालिस (Lord Cornwallis)

  47. " द्वैध शासन " (Duplex system) का अंत किस गवर्नर जनरल (Governer General ) ने किया था - वॉरेन हेस्टिंग्स (Warren Hastings)

  48. भारत में " ईस्ट इंडिया कंपनी " (East India Company ) का " प्रथम गवर्नर जनरल " (First governor general) कौन था - वारेन हेस्टिंग्स (Warren Hastings)

  49. " ठगी प्रथा के उन्मूलन " (Abolition of fraudulent practice) में किस " गवर्नर जनरल " (Governer General ) की प्रमुख भूमिका थी - विलियम बैंटिंक (William Bentinck)

  50. भारत में " प्रथम जनगणना " (First census) किस " गवर्नर जनरल " (Governer General ) के समय हुई थी - लार्ड मेयो (Lord Mayo)



Other important Gk Links:



banner ad

Share this Post

(इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले)

Posts in Other Categories

Get Latest Update(like G.K, Latest Job, Exam Alert, Study Material, Previous year papers etc) on your Email and Whatsapp
×
Subscribe now

for Latest Updates

Articles, Jobs, MCQ and many more!