banner ad

Physics General Knowledge Questions and Answers for Competitive Exams

By Roopali Thapliyal | Science | Aug 26, 2017

General Knowledge Questions about Physics




  1. समुद्र में जल रंग नीला किस कारण दीखता है - जल के अणुओं द्धारा नीले प्रकाश का प्रकीर्णन के कारण

  2. इलेक्ट्रॉन वॉल्ट (Electron walt) किसकी ईकाई है - ऊर्जा

  3. किसके “ गरूत्वाकर्षण का सिद्धान्त ” (Gravitational theory) दिया था - न्यूटन

  4. “ विधुत प्रेस एवं विधुत हीटर “ (Powerful Press & Dry Heater) में तार किस धातु का बना होता है - नाइक्रोम

  5. सूर्य में कौन सा “ न्यूक्लीय ईंधन “ (Nuclear fuel) विध्मान है - हाइड्रोजन

  6. “ अवतल लैन्स “ (Concave lens) हमेशा किस प्रकार का प्रतिबिम्ब बनाते है - आभासी प्रतिबिम्ब

  7. “ डायोप्टर “ (Diopter) किसकी ईकाई है  -  लैन्स की क्षमता की

  8. “ इलेक्ट्रॉनिक्स प्रिंटर “ (Electronics Printer) में किस प्रोद्योगिकी (Technology) का प्रयोग किया जाता है - माइक्रोटेक्नोलॉजी में

  9. “ यांत्रिक ऊर्जा “ (Mechanical Energy) को “ विधुत ऊर्जा “ में परिवर्तित करने वाले यन्त्र को क्या कहा जाता है - डायनेमो

  10. “ ताप गति “ का प्रथम नियम सामन्यत : किस नियम से सम्बद्ध है  -  ऊर्जा के संरक्षण नियम (Conservation Rule of Energy)

  11. “ प्रकाश के पूर्ण आन्तरिक परावर्तन “ (Total Internal Reflection of light) की परिघटना किस अवस्था में नहीं होती है - प्रकाश के पानी से काँच में जाने के समय

  12. सैनिक के एक ताल में परेड करने से पुल का टूटना – अनुनाद (Resonance)

  13. संगीत के कारण खिड़की के शीशों टूट जाना – अनुनाद (Resonance) 

  14. किसी “ माध्यम में ध्वनि की चाल “ (Sound in the medium) निर्भर करती है  - माध्यम के घनत्व तथा प्रत्यास्थता पर

  15. रेडियों किस “ सिद्धान्त ”(Principle) पर कार्य करता है  - विधुत चुम्बकीय अनुनाद (Electro Magnetic Resonance )

  16. प्रिज्म(Prizm) में गुजरने पर कौन -सा प्रकाश सबसे अधिक विक्षेपित होता है  - बैंगनी

  17. जल के अन्दर धवनि सुनने वाले यन्त्र को कहा जाता है  - हाइड्रोफोन

  18. किस कारण से वर्षा की बूंदे गोलाकार होती है  - जल में पृष्ट तनाव के कारण

  19. परमाणु बम (Atomic Bombs) किस सिद्धान्त (Principle) पर आधारित है  -  नाभिकीय विखण्डन  

  20. हाइड्रोजन बम (Hydrogen Bomb) किस सिद्धान्त (Principe) पर आधारित है  - नाभिकीय संलयन (Nuclear fusion)

  21. रॉकेट (Rocket) किस सिद्धान्त (Principle) पर आधारित है  - संवेग संरक्षण का सिद्धान्त

  22. “ नाभिकीय रियक्टर “ (Nuclear Reactor) में ग्रेफाइट (Graphite) का प्रयोग किस रूप में होता है - मंदक के रूप में

  23.  तारों का ताप किस पर निर्भर करता है  - पृष्टीय ताप पर (On the surface heat)

  24.  हर्ट्ज (Hertz) किसका मात्रक है  - आवृत्ति (Frequency)

  25. “ नाभिकीय ऊर्जा “ (Nuclear Power) प्राप्त करने के लिए किस तत्व का प्रयोग किया जाता है  - यूरेनियम (Uranium)

  26.  ईंधन के रूप में “ नाभिकीय रियक्टर “(Nuclear Reactor) में कौन सा पदार्थ काम में लाया जाता है  - यूरेनियम

  27. नाभिकीय रियक्टर  (Nuclear Reactor) में भारी जल (Heavy Water) का कार्य क्या होता है -  न्यूटॉन की गति को कम करना

  28. " SONAR " में कौन सी तरंगे(Waves) प्रयुक्त होती है - पराश्रव्य तरंगे

  29. किस सिद्धान्त(Priciple) पर मोटर कार में “ शीतलन तंत्र “ (Cooling system) कार्य करता है - संवहन (Convection)

  30. “ विधुत बल्ब “ का तन्तु किस धातू का बना होता है - टंगस्टन

  31.  फ्यूज का तार किस धातू का बना होता है  -  लेड और टिन

  32. “ मायोपिया “ (Myopia) का सम्बन्ध किस दृष्टि से है - निकट दृष्टि दोष से

  33. “ हाइपरमेट्रोपिया ” (Hypermetropia) का सम्बन्ध किस दृष्टि से है  - दूर दृष्टि दोष से

  34. दाब (Pressure) का मात्रक क्या है -  पास्कल

  35. बर्फ़ का गलनांक (Melting Point) केल्विन(Kelvin) तापमापी में होता है  - 0°K

  36. सबसे कम " तरंग दैर्ध्य " (Wavelength) किस रंग का होता है -  बैगनी

  37. अगर किसी कमरे(Room) में रखे रेफ़्रीजरेटर(Refrigerator) का दरवाज़ा खोल दिया जाता है तो कमरे का ताप पर इसका क्या प्रभाव पड़ेगा - ताप  बढ़ जायेगा (Temperature Increases)

  38. " इन्द्रधनुष " (Rainbow) में कितने रंग होते हैं - सात रंग

  39. " सेकेण्ड पेण्डुलम " (Second Pendulum) का आवर्तकाल क्या होता है - 2 सेकेण्ड

  40. " पराध्वनिक विमानों " (Supersonic Planes) की चाल होती है - ध्वनि की चाल से अधिक

  41. मनुष्य के शरीर का ताप “ सेल्सियस पैमाने “ (Celsius scale) में कितना होता है 37° C

  42. रडार (Radar) की “ कार्यप्रणाली ” किस सिद्धान्त (Principle) पर आधारित है -  रेडियों तरंगों का परावर्तन (Radiance of waves)

  43. कार्य (Work) का मात्रक (SI Unit) क्या है है - जूल

  44. प्रकाश वर्ष (Light Year) इकाई (Unit) क्या होती है - दूरी की

  45. ल्यूमेन (Lumen) किसका मात्रक (Unit) है - ज्योति फ्लक्स का

  46. ठण्डे देशों में झीलों के जम जाने के पश्चात भी जलीय जन्तु किस कारण जिन्दा रहते हैं - बर्फ़ के नीचे जल 4° C पर होता

  47. किस सिद्धान्त (Principle) के “ विधुत मोटर ” (Electric Moter) कार्य करता है  - फ़ैराडे के नियम (Faraday's rules)

  48. किस कारण से “ प्रेशर कुकर “(Pressure Cooker) में खाना कम समय में शीघ्र तैयार हो जाता है - जल का क्वथनांक बढ़ने के कारण

  49. “ ध्वनि तरंगों “ (Sound waves) की प्रकृति कैसी होती है – अनुदैर्घ्य (Longitudinal)

  50. किस सिद्धांत (Principle) पर " जेट इंजन " (Jet engine) कार्य करता है -  रैखिक संवेग संरक्षण (Linear momentum protection)

banner ad

Share this Post

(इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले)

Posts in Other Categories

Get Latest Update(like G.K, Latest Job, Exam Alert, Study Material, Previous year papers etc) on your Email and Whatsapp
×
Subscribe now

for Latest Updates

Articles, Jobs, MCQ and many more!