banner ad

Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana (PMKVY)

By Vikash Suyal | General knowledge | Aug 14, 2016

Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana (PMKVY)



प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना



प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट ने 13 जुलाई, 2016 को प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना ( पीएमकेवीवाई ) को मंजूरी दी I इस योजना का मुख्य उद्देश्य वर्ष 2020 तक एक करोड़ से अधिक युवाओं को कौशल प्रशिक्षण उपलब्ध करना है I



पीएमकेवीवाई के मुख्य बिंदु




  • पीएमकेवीवाई के अंतर्गत 60 लाख युवाओ को नए रूप से कौशल प्रदान किया जायेगा I

  • पूर्व शिक्षा की पहचान ( आरपीएल ) के अधीन अर्जित 40 लाख लोगो के अनऔपचारिक कौशल का प्रमाणन

  • योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण और मूल्यांकन लागत को प्रशिक्षण प्रदाता और मूल्यांकन निकायों को सामान्य मापदंड के अनुरूप प्रत्यक्ष हस्तांतरण

  • प्रशिक्षुओं को वित्तीय सहायता के रूप में यात्रा भत्ता , आवास और भोजन की व्यवस्था

  • प्रशिक्षुओं / लाभार्थिओं को नियोजन सहायता प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण ( डीबीटी ) के मध्यम से उपलब्ध कराना

  • योजना में पारदर्शिता और लक्ष्य निर्धारण के लिए प्रशिक्षण भागीदारो को प्रशिक्षण लागत संवितरण को आधार कार्ड और बायोमैट्रिक्स से जोड़ा जाना

  • पीएमकेवीवाई के अधीन प्रदत्त कौशल प्रशिक्षण का आधार राष्ट्रीय कौशल योग्यता ढांचे ( एनएसक्यूऍफ़ ) के अनुरूप



पीएमकेवीवाई और राज्य



विभिन्न राज्यों की विशिष्ट कौशल आवश्यकताओ के समाधान की जरुरत के सम्बन्ध में मुख्यमंत्रियों के उप-समूह की सिफारिशे अलग-अलग राज्यों में इस योजना के क्रियान्वयन का आधार बनाया गया है I इन सिफ़ारिशो के अनुरूप ही राज्य सरकारों को पीएमकेवीवाई के अंतर्गत परियोजना आधारित दृष्टिकोण के माध्यम से सम्मिलित किया जायेगा I इसके तहत वित्तीय और वस्तुगत दोनों तरह के कुल प्रशिक्षण का 25% लक्ष्य का आवंटन किया जाना है I इस योजना के अगले चरण के कुल प्रशिक्षण लक्ष्यों का 25% लक्ष्य हासिल करने के लिए राज्य सरकारों को प्रत्यक्षत: वित्तीय राशि उपलब्ध कराई जाएगी I



योजना के लाभ और महत्त्व



प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का मुख्य उद्देश्य देश के युवाओ को कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से रोजगारपरक शिक्षा मुहैया कराना है I प्रशिक्षण के पशचात नियोजन का कार्य रोजगार मेलो और कौशल शिविरों के माध्यम के उपलब्ध कराया जाएगा I इसके माध्यम से प्रशिक्षुओ के नियोजन पर विशेष बल दिया जाएगा ताकि रोजगार को सुनिश्चित कर आर्थिक सहायता प्रदान की जा सके I प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना में न केवल घरेलू आवश्यकताओ को दृष्टिगत रखा गया है , बल्कि इसमें खाड़ी के देशों यूरोप व अन्य विदेशी स्थलों में रोजगार के लिए अंतर्राष्ट्रीय मानको के अनुरूप कौशल विकास पर ध्यान दिया जाएगा I इसके अतिरिक्त परम्परागत नौकरियो / कार्यो के लिए अनौपचारिक प्रशिक्षण एक परियोजना आधारित दृष्टिकोण का भी प्रस्ताव है I



कैसे जुड़े प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना से ?




  • सरकार ने इस पहल को आगे बढाने व भारत के हर एक व्यक्ति तक पहुचने के लिए कई दूरसंचार कंपनी को अपने साथ जोड़ा है I

  • ये सभी दूरसंचार कंपनी SMS के माध्यम से इस योजना को लोगो तक प्रेषित करेगी I

  • SMS के साथ एक ट्रोल फ्री ( बिना शुल्क ) का नम्बर दिया होगा जिस पर आपको मिस कॉल देनी होगी I

  • इसके तुरंत बाद आपको एक नंबर से कॉल आएगा जिसके बाद आपको निर्देशानुसार अपनी जानकारी देनी होगी और यह जानकारी सेव कर ली जाएगी आगे की प्रोसेस के लिए I

  • अग्रिम प्रोसेस में आप को आपके सबसे नजदीकी ट्रेनिंग सेंटर से जोड़ा जाएगा जहाँ से आपको इस योजना की पूरी जानकारी प्राप्त होगी I



इस योजना से जुडी ज्यादा जानकारी के लिए आप नीचे दी गई वेबसाइट पर जाकर लॉग इन करें :-



Official website - www.pmkvyofficial.org 



Call Centre No. - 088000-55555



Other important Pradhan Mantri  Yojna




  1. { PMMY } pradhan mantri mudra bank yojna gk in hindi



 
banner ad

Share this Post

(इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले)

Posts in Other Categories

Get Latest Update(like G.K, Latest Job, Exam Alert, Study Material, Previous year papers etc) on your Email and Whatsapp
×
Subscribe now

for Latest Updates

Articles, Jobs, MCQ and many more!