banner ad

SSC की परीक्षाओं में पूछे गए 50 महत्वपूर्ण प्रनोत्तरों का सामन्य ज्ञान

By Ravi | General knowledge | Sep 25, 2017
Read top 50 objective questions ask in ssc previous exams, important general knowledge, for ssc cgl, ssc constable, ssc data entry, 2017- 18 exams shared by Vijay Academy Dehradun

Vijay Academy

SSC GK : 50 Objective Gk Questions


  1. दक्षेज (सार्क ) का “ स्थायी सचिवालय ” (Permanent secretariat) कहाँ स्थित है - काठमाण्डू (नेपाल )

  2. " राष्ट्रीय एड्स अनुसंधान संस्थान " (National AIDS Research Institute) कहाँ अवस्थित है - पुणे

  3. किस वर्ष डब्ल्यूटीओ ( world trade organisation ) अस्तित्व में आया था - वर्ष 1995

  4. संयुक्त राष्ट्र (UN ) का महासचिव (General Secretary) बनने वाले पहले अफ़्रीकी कौन थे - बुतरस घाली (मिश्र )

  5. किस क्षेत्र में " ग्रेमी पुरस्कार " (Grammy Awards) दिया जाता है - संगीत

  6. “ भारत रत्न “(Bharat Ratna) प्राप्त करने वाली प्रथम महिला कौन थी - इन्दिरा गाँधी

  7. भारत सरकार द्धारा खेलों की " कोचिंग उत्कृष्टता " (Coaching excellence) लिए पुरस्कार दिया जाता है - द्रोणाचार्य पुरस्कार

  8. किस क्षेत्र के लिए " नोबेल पुरस्कार " (Nobel Prize) विजेता भारतीय " अमर्त्य सेन " (Amartya sen) प्रसिद्ध है - अर्थशास्त्र

  9. किस तिथि को " अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस " (International Yoga Day) मनाया जाता है - 21 जून

  10. किस तिथि में " विश्व पर्यावरण दिवस " (World Environment Day) मनाया जाता है - 5 जून

  11. " लाइफ डिवाइन " (Life Devine) नामक पुस्तक की रचना किसकी है - श्री अरबिन्दो

  12. " दास केपिटल " (Das Capital) किसकी प्रसिद्ध कृति है - कार्ल मार्क्स(Karl Marx)

  13. " स्टेच्यू ऑफ लिबर्टी " (Statue of Liberty) किस देश का " राष्ट्रीय प्रतीक " (National symbol) है - संयुक्त राज्य अमेरिका

  14. भारत का सबसे लम्बा पुल किस नदी पर बनाया गया है - लोहित नदी (Lohit river)

  15. " मोनालिसा " (Monalisa) का सुप्रसिद्ध चित्र किसने बनाया था - लियोनार्डो -डा -विन्ची (Leonardo-da-vinchi)

  16. " पण्डित भीमसेन जोशी " (Pandit Bhimsen Joshi) किस क्षेत्र जुड़े है - शास्त्रीय संगीत

  17. " बुल्स आई " (Bull's Eye) नामक शब्द किस खेल से जुड़ा हुआ है - शूटिंग

  18. " सन्तोष ट्रॉफी " (Santosh Trophy) का सम्बन्ध किस खेल से जुड़ा है - फुटबॉल

  19. " प्रथम राष्ट्रमण्डल खेल " (First Commonwealth Games) कहाँ आयोजित किए गए थे - हेमिल्टन (कनाडा )

  20. " टेस्ट मैचों " (Test matches) में शतक लगाने वाला प्रथम भारतीय कौन है - लाला अमरनाथ

  21. " विक्रम साराभाई अन्तरिक्ष केन्द्र " (Vikram Sarabhai Space Center) कहाँ पर स्थित है - तिरुवंतपुरम

  22. " केन्द्रीय औषधि अनुसंधान संस्थान " (Central medicine research institute) कहाँ स्थित है - लखनऊ

  23. किस वर्ष " परमाणु अप्रसार सन्धि " (Nuclear non-Proliferation treaty) लागू हुई थी - वर्ष 1970

  24. किस राज्य में " टिहरी जल विद्युत " (Tehri hydro electricity) परिसर स्थित है - उत्तराखण्ड

  25. " भारतीय पेट्रोलियम संस्थान " (Indian Petroleum institute) कहाँ स्थित है - देहरादून

  26. " कालिदास सम्मान " (Kalidas Reward) किस क्षेत्र में योगदान हेतु दिया जाता है - कला

  27. " रैमन मैग्सेसे " (Raman Magsaysay) पुरस्कार प्राप्त करने वाले पहले भारतीय पत्रकार कौन थे - अरुण शैरी

  28. " खाद्य सुरक्षा अधिनियम " (Food Safety Act) बनाने वाला भारत का प्रथम राज्य कौन है - छत्तीसगढ़

  29. " मालोटोवा कॉकटेल " (Maholova cocktail) क्या है - एक हेण्ड ग्रेनेट

  30. " अंजली इला मेनन " (Anjali Ela Menon) का सम्बन्ध किस क्षेत्र से था - कर्नाटक संगीत

  31. " द गॉड ऑफ स्माइल थिंग्स " (The God of Smile Things) अंग्रेजी उपन्यास किसने लिखी है - अरुन्धती राय

  32. " यूनेस्को " (UNESCO) का मुख्यालय (Headquarter ) कहाँ स्थित है - पेरिस (फ्राँस )

  33. " ब्रिटिश हाउस ऑफ कॉमन्स " (British House of Commons) का चुनाव लड़ने वाले प्रथम भारतीय कौन थे - डब्ल्यूसी बनर्जी

  34. दिल्ली में " केन्द्रीय सचिवालय " (Central secretariat) के उत्तरी और दक्षिणी खण्डों का वास्तुविद (Architect) कौन था - हर्बट बेकर

  35. राजस्थान सरकार ने कितने विभाग " पंचायती राज संस्था " (Panchayati Raj Institutions) को वर्ष 2010 में स्थानांतरित किए - पांच

  36. राजस्थान के किस स्मारक को 2010 में " यूनेस्को "(UNESCO ) की विश्व धरोहर (World heritage) में सम्मिलित किया गया था - जंतर मंतर वेधशाला (जयपुर)

  37. 2010 के नये कानून के अन्तर्गत " नगर परिषदों " को आवासीय से व्यावसायिक श्रेणी " भू उपयोग परिवर्तन " करने का अधिकार की सीमा क्या है - 4000 वर्ग मीटर

  38. " अन्तर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस " (International Non violence Day ) सर्वप्रथम " संयुक्त राष्ट्र संघ " (United Nations Organisation) में किस दिन और किस वर्ष में मनाया गया - 2 अक्टूबर, 2007 को

  39. " महात्मा गाँधी " (Mahatma Gandhi ) ने किस " गोलमेज सम्मेलन " (Round Table Conference ) में " भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस " (Indian national congress) के प्रतिनिधि (Representative) के रूप में भाग लिया था - द्वितीय गोलमेज सम्मेलन,(Second Round Table Conference) 1931

  40. भारत 2010 में " सुुरक्षा परिषद् " (Security guard) का " अस्थायी सदस्य " कितने वर्षों के अन्तराल के बाद बना था - 19 वर्ष

  41. " ग्लोबल वार्मिंग " (Global warming) के लिए कौन सी गैस उत्तरदायी है - कार्बन-डाई-ऑक्साइड (carbon dioxide)

  42. " महात्मा गांधी " (Mahatma Gandhi ) ने " दांडी यात्रा " (Dandi March) क्यों प्रारम्भ की थी - नमक कानून तोडऩे के लिए

  43. " महात्मा गांधी " (Mahatma Gandhi ) ने किस स्थान से भारत में प्रथम आन्दोलन प्रारम्भ किया - चम्पारण (बिहार, 1917)

  44. " महात्मा गांधी " (Mahatma Gandhi ) ने " भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस " (Indian National Congress ) के किस अधिवेशन (Convention) का सभापतित्व किया था - बेलगांव अधिवेशन, 1924

  45. " ओणम " (Onam) किस राज्य का प्रमुख त्यौहार है – केरल

  46. " गैलीलियो लॉ " (Galileo law) किसके के रूप में भी जाना जाता है - लॉ ऑफ़ इनेर्टिया (Law of Inneria)

  47. पौधों में “ ज़ाइलम ” (Xylum) का कार्य होता है - पानी ले जाना

  48. " इटाई-इटाई " रोग किस कारण होती है - कैडमियम विषाक्तता (Cadmium poisoning)

  49. कौन सी फिल्म (Film ) " ऑस्कर 2017 " (Oscar 2017) की विजेता है - मूनलाइट (Moonlight)

  50. " भारतीय संसदीय समूह " (Indian Parliamentary groups) के पदेन अध्यक्ष कौन होता है - लोकसभा अध्यक्ष (Loksabha speaker)



 
banner ad

Share this Post

(इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले)

Posts in Other Categories

Get Latest Update(like G.K, Latest Job, Exam Alert, Study Material, Previous year papers etc) on your Email and Whatsapp
×
Subscribe now

for Latest Updates

Articles, Jobs, MCQ and many more!