banner ad

Today's Important Current Affairs 2018 for Competitive Exams

By Kamakshi Sharma | Current Affair | May 17, 2018
Dear Readers, SSC CHSL examination & Railway Exam both will be conducted in online mode. GA on current affairs section is taken on the light note but plays a vital role in achieving thescore required to cross the cut off marks.We are providing important Static GK for this, it will help you to score good

 


  1. ‘आईपी नानी’ का शुभारंभ सुरेश प्रभु ने किया|

  2. टॉप कैबिनेट मंजूरी: 16 मई 2018

  3. केंद्र सरकार ने कहा पेंशन प्राप्त करने के लिये आधार अनिवार्य नहीं होगा|

  4. केंद्र सरकार का फेसला 200 अतिरिक्त मंडियों को ई-नैम से जोड़ेगी

  5. पैन-इंडिया इलेक्ट्रॉनिक व्यापार पोर्टल है- ई-नैम, जो कृषि से संबंधित उपजों के लिए एक एकीकृत राष्ट्रीय बाजार का निर्माण करता है|

  6. सुप्रीम कोर्ट का आदेश तलाक के बाद भी महिलाएं घरेलू हिंसा की शिकायत कर सकती हैं

  7. भारत को समर्पित चीन ने पहला निवेश फंड लॉन्च किया

  8. देना बैंक पर ऋण जारी करने और नौकरियां देने के लिए आरबीआई ने रोक लगाई

  9. हॉवर्ड अध्ययन ने कहा भारत सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में शीर्ष पर होगा

  10. जीएसटी परिषद ने सरलीकृत पद्धति शुरू करने की मंजूरी दी

  11. आरबीआई रिपोर्ट ने बताया कि पिछले 5 वर्षों में 1 लाख करोड़ रुपये के 23,866 बैंक घोटाले हुए

  12. अमेरिका के द्वारा दूतावास तेल अवीव से येरुशलम स्थानांतरित किया गया

  13. येरुशलम में आज तक किसी भी देश का दूतावास नहीं था. अमेरिका ही ऐसा पहला देश है जिसने यहां दूतावास खोला है. इसके अलावा करीब 86 देशों के दूतावास तेल अवीव में हैं.

  14. जनकपुर-अयोध्या के मध्य बस सेवा रामायण सर्किट के तहत आरंभ हुई

  15. म्यांमार और भारत के मध्य 7 समझौतों पर हुए हस्ताक्षर

  16. अमेरिका के द्वारा ईरान पर कुछ नये प्रतिबंध लगाने की घोषणा की गयी

  17. भारत और पनामा के बीच दो समझौतों पर हुए हस्ताक्षर

  18. फिर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के चेयरमैन शशांक मनोहर चुने गए

  19. वर्ष 2016 में पहली बार आईसीसी का स्वतंत्र चेयरमैन शशांक मनोहर को चुना गया था और अब निर्विरोध निर्वाचित होने के बाद वह अगले दो साल तक इस पद की जिम्मेदारी संभालना जारी रखेंगे.

  20. जॉन मैकेनरो का 34 वर्ष पुराना रिकॉर्ड राफेल नडाल ने तोड़ा

  21. जस्टिन लैंगर आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के नए कोच बने

  22. ध्यानचंद पुरस्कार के लिये नामित विराट कोहली खेल रत्न, द्रविड़ द्रोणाचार्य और गावस्कर

  23. शशांक मनोहर को वर्ष 2016 में पहली बार आईसीसी का स्वतंत्र चेयरमैन चुना गया था और अब निर्विरोध निर्वाचित होने के बाद वह अगले दो साल तक इस पद की जिम्मेदारी संभालना जारी रखेंगे.

  24. राफेल नडाल के द्वाराजॉन मैकेनरो का 34 वर्ष पुराना रिकॉर्ड टूटा

  25. विश्व के नम्बर एक टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखते हुए मैड्रिड ओपन में 34 वर्ष पुराना रिकॉर्ड तोड़ा दिया है.

  26. जस्टिन लैंगर को आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के नए कोच बनाया गया

  27. जस्टिन लैंगर तीनों फॉर्मेट के कोच होंगे. जस्टिन लैंगर 22 मई 2018 से आस्ट्रेलियाई टीम के कोच पद का कार्यभार संभालेंगे और अगले चार साल तक इस पद पर बने रहेंगे.

  28. द्रविड़ द्रोणाचार्य और गावस्कर ध्यानचंद पुरस्कार, विराट कोहली खेल रत्न, के लिये नामित

  29. बीसीसीआई द्वारा खेल रत्न के लिये वर्ष 2016 में विराट के नाम की सिफारिश की गई थी

  30. चीन में दुनिया का सबसे बड़ा एंफीबियस एयरक्राफ्ट विकसित किया गया है| यह विमान 6 मीटर लंबा है, तथा इसके पंखों की लम्बाई 38.8 मीटर है|



other important links:-



Most Important Indian History GK question answers for Group C

Top 50 Current Affairs for NDA & Government exam 2018

Most Important 50 Indian History GK Question for SSC, CGL, CHSL
banner ad

Share this Post

(इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले)

Posts in Other Categories

Get Latest Update(like G.K, Latest Job, Exam Alert, Study Material, Previous year papers etc) on your Email and Whatsapp
×
Subscribe now

for Latest Updates

Articles, Jobs, MCQ and many more!