banner ad

Top 30 General Knowledge Question & Answer in Hindi | GK in Hindi

By Team Alpha | General knowledge | Feb 15, 2018

Top 30 General Knowledge Question:



Here we are sharing with you general knowledge question and answer in hindi for all govt. exam. If you are preparing for any type of exam, download GK Question&Answer now.

1.भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस से निकलने के बाद सुभाषचन्द्र बोस ने किस पार्टी की स्थापना की थी?
 फारवर्ड ब्लॉक
2.राष्ट्रपति को पद एवं गोपनीयता की शपथ किसके द्वारा दिलवायी जाती है?
 उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
3. ‘माउण्ट एवरेस्ट’ विश्व का सबसे ऊँचा पर्वत शिखर कहाँ स्थित है?
 नेपाल
4. ‘लिंगराज महल’ कहा पर स्थित है?
भुवनेश्वर

5.भारत के प्रथम चुनाव आयुक्त कौन थे?
सुकुमार सेन
6.केन्द्रीय बैंक का कर्त्तव्य भारत में कौन-सा बैंक निभाता है?
भारतीय रिजर्व बैंक
7.किस नदी के तट पर ‘रोम’ शहर बसा हुआ है?
टाइबर
8.किस वाद्य यंत्र से सम्बन्धित हैं‘किशन महाराज’?
तबला
9. ‘अष्ट प्रधान’ की संज्ञा किस शासक की मंत्रिपरिषद् को दी गई थी?
शिवाजी

10.मुहम्मद गौरी के लिए दिल्ली क्षेत्र को किस लड़ाई में खोल दिया?
तराइन की दूसरी लड़ाई में

11.किस देश की संसद की पहली अध्यक्ष भारतीय मूल की हलीमा याकूब को चुना गया है?
 सिंगापुर
12.भातखण्डे हिन्दुस्तानी संगीत महाविद्यालय उत्तर प्रदेश में किस नगर में स्थित है?
लखनऊ में
13.प्राकृतिक रबड़ को किसका किसका बहुलक कहा गया है?
आइसोप्रीन
14.‘क्ले कोर्ट’ तथा ‘हार्ड कोट’ कोन से खेल से सम्बन्धित हैं?
लॉन टेनिस

15.प्रसिद्ध हल्दी घाटी का युद्ध (1576ई.) किस-किस के मध्य लड़ा गया था?
अकबर-महाराणा प्रताप
16.दागू, जियाचा तथा जीक्झू बाँधों को लेकर भारत का किस देश के साथ तनाव है?
चीन
17.विश्व मलेरिया दिवस किस तारीख को मनाया जाता है?
 25अप्रैल
18. यह संविधान के किस अनुच्छेद में कहा गया है कि ‘सघ की भाषा हिन्दी और लिपि देवनागरी होगी’?
  343  अनुच्छेद
19.माइक्रोप्रोसेसर किस generation का कम्प्यूटर है?
चतुर्थ

20.पृथ्वी के सबसे निकट किस ग्रह को बताया गया है?
शुक्र
21. ‘शाहनामा’ के रचनाकार कौन थे?
फिरदौसी
22.किसके शासनकाल में चौथे बौद्ध संगीति का आयोजन हुआ था?
कनिष्क
23.अंडमान और निकोबार द्वीप समूहों को कौन-सा जलाशय अलग करता है?
टेन डिग्री चैनल
24.‘गायत्री मंत्र’ कहां से लिया गया है?
ऋग्वेद

25.पृथ्वी की प्रति मिनट गति सूर्य का चक्कर लगाते हुए क्या होती है?
1,600 कि.मी. से अधिक
26.सबसे चमकीला ग्रह पृथ्वी से कौन-सा दिखाई देता है?
शुक्र
27.हवा मे ध्वनि का वेग कितना होता है,सामान्य परिस्थितियों में ?
300 मी./सेकेंड
28.विद्युत बल्ब के निर्माण में कौन- कौन सी गैसों के संयोजन का प्रयोग किया जाता है?
ऑक्सीजन और ऑर्गन
29.रेडियो का आविष्कार किसने किया था?
मारकोनी

30.किस कण की जरूरत यूरेनियम विखण्डन की सतत् प्रक्रिया को जारी रखने में होती है?
न्यूट्रॉन
31.किस खेल से सम्बन्धित है ‘बिशप’ शब्द?
शतरंज
32.‘गीत गोविन्द’ की रचना किसने की हैं?
जयदेव
33.‘सती प्रथा’ का अन्त तथा ‘ठगी प्रथा’ को समाप्त करने का श्रेय किसे दिया गया है?
लॉर्ड कैनिंग
34.भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने ‘पिन्जरे में बन्द तोता’ की संज्ञा किस संस्था को दी थी?
सीबीआई

35.अपने बालों को ढकने के लिए  भील पुरुष सिर पर जो पहनते हैं, उसे क्या कहते हैं?
पाट्या

 

Other important General knowledge question in hindi:




  1. Uttar Pradesh Hindi Short Question & Answers | UP GK in Hindi

  2. General Knowledge for SSC-CGL, CHSL, MTS & All Upcoming Govt Exams 2018

  3. उत्तराखण्ड से सम्बंधित संक्षिप्त विवरण सामान्य ज्ञान व् (uk GK question in hindi)

  4. GK Question of Madhya Pradesh-mp gk for 2018 Government Exam



 
banner ad

Share this Post

(इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले)

Posts in Other Categories

Get Latest Update(like G.K, Latest Job, Exam Alert, Study Material, Previous year papers etc) on your Email and Whatsapp
×
Subscribe now

for Latest Updates

Articles, Jobs, MCQ and many more!