banner ad

उत्तराखंड टॉप 30 सामान्य ज्ञान(Uttarakhand Top 30 G.K Questions Answers)

By Pooja | General knowledge | Jun 01, 2020

उत्तराखंड टॉप 30 सामान्य ज्ञान(Uttarakhand Top 30 General Knowledge Questions Answers)


आज हम आपके लिए लाए हैं उत्तराखंड के टॉप 30 सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तर। यह प्रश्नोत्तर आपको प्रतियोगी परीक्षाओं मे सफलता के लिए सहयोगी होगी।

उत्तराखंड टॉप 30 सामान्य ज्ञान (Top 30 General Knowledge)



  1. उत्तराखंड में राष्ट्रीय उद्यानों(National Parks) की संख्या है- 6

  2. उत्तराखंड के प्रथम एडवोकेट जनरल(First advocate General) के रूप में किसे नियुक्ति किया गया था? – सुधांसु धूलिआ

  3. उत्तराखंड के प्रथम मुख्यमंत्री(First Chief Minister) कौन थे? – नित्यानंद स्वामी(Nityanand Swami)

  4. उत्तराखंड(Uttarakhand) की पूर्व से पश्चिम की लंबाई कितनी है- 358 किलोमीटर

  5. चिपको आंदोलन (Chipko Andolan)में अहम भूमिका निभाने वाली पहली महिला कौन थी? – गौरा देवी

  6. उत्तराखंड के गठन हेतु उत्तर प्रदेश (U P)विधानसभा में पर्चे फेंके गए- 19 अगस्त 1994 को

  7. हर्षिल परियोजना (Harshil Pariyojna)किस जिले में है- उत्तरकाशी (Uttarkashi)

  8. उत्तराखंड(Uttarakhand) में वन क्षेत्र कितने हैं- 63 प्रतिशत

  9. चिपको आन्दोलन के प्रणेता कौन थे? – सुन्दर लाल बहुगुणा (Sundar Lal Bahuguna)

  10. उत्तराखंड(Uttarakhand) में औसत वर्षा कितनी होती है- 185 सेंटीमीटर

  11. उत्तराखंड उच्च न्यायालय(Uttarakhand High court) के प्रथम रजिस्ट्रार जनरल के रूप में किसे नियुक्ति किया गया था? – जी. सी. एस. रावत

  12. ‘ब्यूटीफुल गढ़वाल’Beautiful Garhwal किसकी कृति है- रस्किन बॉन्ड

  13. उत्तराखण्ड में मेती आंदोलन(Maiti Andolan) का उद्देश्य क्या था? – वृक्षारोपण को बढ़ावा देना

  14. चिपको आंदोलन(Chipko Andolan) का प्रमुख उद्देश्य था? – पेड़ों के अंधाधुंध कटान को रोकना

  15. उत्तराखंड में वन्य जीव विहारो (Wildlife sanctuary)की संख्या कितनी है- 7

  16. उत्तराखण्ड का प्रथम उल्लेख किस वेद(Vaid) में मिलता है? – ऋग्वेद

  17. रुड़की इंजीनियरिंग कॉलेज (Roorkee)ने दर्जा प्राप्त किया है- देश के छठे IIT का

  18. स्कन्द पुराण के अनुसार गढ़वाल को किस नाम से जाना जाता था? – केदारखण्ड (Kedarkhand)

  19. छडनदेव परियोजना कहां है- पिथौरागढ़ (Pithoragarh)

  20. उत्तराखंड के गठन हेतु मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav)ने किस समिति का गठन किया था- कौशिक समिति

  21. बौद्ध ग्रन्थों में उत्तराखण्ड को किस नाम से उल्लेखित किया गया है? – हिमवन्त (Himwant)

  22. सविनय अवज्ञा आंदोलन 1930 का नेतृत्व उत्तराखंड में किसने किया- गोविंद बल्लभ पंत (Govind Ballabh Pant)

  23. उत्तराखंड में ‘हुक्का क्लब’ Hukka Clubस्थित है? – अल्मोड़ा में

  24. उत्तराखंड (Uttarakhand)में वन आंदोलन प्रारंभ हुआ- सन 1977

  25. उत्तराखण्ड में कुमाऊँ केसरी(Kumaun Kesari) के नाम से जाना जाता है? – बद्री दत्त पाण्डे

  26. ‘गढ़वाल पेंटिंग्स’Garhwal Pantings पुस्तक के रचयिता हैं? – मुकुंदी लाल (Mukundi Lal)

  27. मानेग बुग्याल कहां है- उत्तरकाशी (Uttarkashi)

  28. नुणाई मेला कहां लगता है- जौनसार देहरादून (Jaunsaar Dehradun)

  29. उत्तराखण्ड के प्रथम स्वतंत्रता सैनानी के रूप में किसे जाना जाता है ? – कालू सिंह महरा (Kalu Singh Mehra)

  30. कुमाऊँ साहित्य(Kumaun Sahitya) के पहले कवि कौन है? – पंडित गुमानी पंत (Pandit Gumani Pant)

banner ad

Share this Post

(इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले)

Posts in Other Categories

Get Latest Update(like G.K, Latest Job, Exam Alert, Study Material, Previous year papers etc) on your Email and Whatsapp
×
Subscribe now

for Latest Updates

Articles, Jobs, MCQ and many more!