banner ad

आधार कार्ड क्या है?, Aadhar card कैसे बनवायें? आधार कार्ड के फायदे, Aadhar card को अपने Bank खाते से कैसे जोड़ें?

By Vikash Suyal | Important Information | Dec 26, 2017

आधार  कार्ड क्या है? What is Aadhaar card



आधार कार्ड एक Unique identification  Number  है | जोकि  भारत सरकार  के द्वारा चलाई  गई एक  योजना है। इस  योजना के अन्तर्गत भारत मे  रह  रहे हर नागरिक को अपनी अलग पहचान दिलाई जाएगी।  और ये पहचान हमेशा के लिये मान्य  होगी। इस योजना को सफल बनाने के लिए इस की जिम्मेदारी Unique Identification Authority of India (UDAI ) को दी  गई  है|  जिनका काम Aadhaar numbers और Identification  Cards को संभालना होता है।.

आधार कार्ड के ऊपर एक 12 digits का code  होता है जिसे Unique Identification  Number  कहते है।  हर नागरिक को एकमात्र  Aadhaar Number दिया जाता है जो Unique होता है| और ये  जिंदगी भर के लिए valid होता है | बच्चो का भी आधार कार्ड बन सकता है पर हाँ  एक बात ध्यान रहे इसमे  आगे जाकर change कराना  पड़ सकता है क्यूंकि बच्चो की अंगुली कि रेखायें समय के साथ बदल जाती है| आपके आधार कार्ड मे अगर  कोई त्रुटि हो जाती है तो ऐसा नही है कि Correction  नहीं किया जा सकता है| त्रुटि को सही किया जा सकता है   हर परिवार  मे जितने भी लोग है उन सबका आधार कार्ड बन सकता है। और भारत सरकार  का उद्देश्य है कि  भारत के हर नागरिक तक आधार कार्ड पहुँचे |

Aadhaar card बनवाने  के लिए जरूरी  Documents:- 




  • पासपोर्ट

  • वोटर ID

  • राशन कार्ड

  • बैंक स्टेटमेंट / पासबुक

  • ड्राइविंग लाइसेंस

  • बिजली का बिल (३ महीने से ज्यादा पुराना न हो)

  • पानी का बिल (३ महीने से ज्यादा पुराना न हो)

  • संपत्ति कर रसीद (३ महीने से ज्यादा पुराना न हो)

  • क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट (३ महीने से ज्यादा पुराना न हो)

  • बीमा पॉलिसी

  • NREGS जॉब कार्ड

  • शस्त्र लाइसेंस

  • पेंशनभोगी फोटो कार्ड

  • स्वतंत्रता सेनानी फोटो कार्ड

  • किसान फोटो पासबुक

  • CGHS / ECHS कार्ड

  • सांसद या विधायक या राजपत्रित अधिकारी या तहसीलदार द्वारा लेटरहेड पर जारी किया गया आपके फोटो वह पते वाला हस्ताक्षरित पत्र

  • ग्राम पंचायत सरपंच या उनके समकक्ष प्राधिकारी द्वारा जारी किया गया पते का प्रमाण (ग्रामीण क्षेत्रों के लिए)

  • आयकर निर्धारण आदेश

  • वाहन पंजीकरण प्रमाणपत्र

  • पंजीकृत बिक्री / लीज / रेंट के एग्रीमेंट

  • डाक विभाग द्वारा जारी किए गए नाम और फ़ोटो होने का पता कार्ड

  • राज्य सरकार द्वारा जारी किया गया आपके फोटो वह पते वाला जाति और अधिवास प्रमाण पत्र

  • विकलांगता पहचान पत्र / संबंधित राज्य / संघ शासित सरकारों / प्रशासनों द्वारा जारी किए गए विकलांग चिकित्सा प्रमाण पत्र

  • गैस कनेक्शन बिल (३ महीने से ज्यादा पुराना न हो)

  • पति या पत्नी का पासपोर्ट

  • माता-पिता का पासपोर्ट (नाबालिग के मामले में)



और भी बहुत सारी जानकारी  देनी पड़ती है जैसे:- अपना नाम, माता -पिता का नाम, घर का पता, एक फोटो, अंगुली के निशान(Finger prints) आँख की पुतली का Retina scan आदि जानकारियां  देनी  पड़ती है|

 

Aadhaar Card कैसे बनवाए:-



अगर कोई भारतीय नागरिक अपना aadhar card बनवाना चाहता है.तो वह आसानी से अपना aadhar card  बनवा सकता है | सरकार कि ओर से हर ब्लॉक मे Aadhar card केंद्र खोले गए  है जहां से आप मुफ्त में अपना aadhar card बनवा सकते हैं| और ध्यान दें, आप online आधार कार्ड नहीं बनवा सकते, आप केवल  Aadhar Card  के लिए केवल चुनिंदा aadhar card केन्द्रो में एक नियुक्ति तारीख  Online appointment  कर सकते हैं| अगर आप online Appointment नहीं कर सकते और Aadhar card बनवाना चाहते है तो आप किसी नजदीकी आधार कार्ड केंद में जाकर अपना Aadhar card बनवा सकते हैं|  बस आपको कुछ ज़रूरी  Documents अपने साथ लेकर जाने होंगे और जेसे हि  आपके  Documents Verification हो जायगे तो लगभग 30-45 दिन के अन्दर आपका Aadhar card आपके दिये हुए Address पर पहुँच जाएगा |

अगर आप Online appointment (नियुक्ति) करना चाहते हैं तो आप नीचे दी गई Link पर Direct जाकर नियुक्ति कर सकते हैं|

https://appointments.uidai.gov.

 

Aadhaar card के फायदे:



Aadhar card ने हमारी जिंदगी के सब कामो को बहुत आसान कर दिया है और हमे अब  हर जगह आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है, Aadhar card हमें भारतीय होने का प्रमाण देता है.इसलिये  इसलिए हम सबको Aadhar card बनवाना बहुत जरूरी है, अगर हम कहि जाते है तो हर जगह Aadhaar card की जरूरत पड़ती है| सरकार अब बहुत सारी स्कीमों को आधार कार्ड से जोडऩे जा रही है, जिसके बाद अब सब्सिडी और दूसरे वित्तीय लाभ Aadhaar से जुड़े बैंक खाते में ही Transfer किए जाएंगे। इसके अलावा आधार कार्ड से आपको कई अन्य फायदे भी हैं। जानें किन कामो में Aadhaar card है जरूरी-

1) सिर्फ आधार से खुल जाएगा बैंक अकाउंट:-



अगर आप बैंक में अपना account खुलवाना चाहते हैं  तो अब आपको aadhar card के अलावा किसी भी Documents की जरूरत नहीं पड़ेगी| बस आप Bank में अपना आधार कार्ड ले कर जाइये और आपका Account खुल जायगा|

2)अगर आपके पास है Aadhaar card तो आपको 10 दिन मे मिल जाएगा नया Passport:-



सरकार ने अब Passport  जारी करने के लिए Aadhaar card को जरूरी  कर दिया है। पासपोर्ट के लिए Online  आवेदन करते समय आवेदनकर्ता को पता और पहचान के प्रमाण के तौर पर सिर्फ एक Aadhaar Number  ही देना होगा। इससे आपको सिर्फ 10 दिनों में पासपोर्ट मिल जाएगा और पुलिस सत्यापन बाद की तारीख़  में किया जाएगा। आवेदनकर्ता को 3 दिनों के अंदर Appointment  मिल जाएगा और अन्य 7 दिनों के अंदर पासपोर्ट की Processing  होकर उनके घर पर पहुंच जाएगा।

3) मासिक पेंशन:-



पेंशन लाभार्थियों  को मासिक पेंशन प्राप्त करने के लिए भी अपना Aadhar Number आधार नंबर Register कराना होगा। इससे उन्हें असानी से मासिक पेंशन मिल सकेगी।

 4) बिना आधार कार्ड के नहीं मिलेगा प्रविडेंट फंड:-



PF का पैसा उन खाता धारकों को ही मिलेगा जिन्होने कर्मचारी संचय निधि संगठन में अपना Aadhaar card लिंक कराया होगा पीएफ account को Online निपटाने के लिये खाते का सत्यापन Aadhaar Database के जरिये किया जाएगा और इसलिये अपने पीएफ Account को Aadhaar से जोड़ना बहुत जरूरी है

5) एलपीजी सब्सिडी ट्रांसफर:-



LPG गैस सब्सिडिटी पाने के लिए आपको अपना आधार कार्ड नंबर देना होगा| इस 12 अंको वाले  Number का इस्तेमाल आपके bank account में सीधे तौर से LPG सब्सिडिटी Transfer करने के लिये किया जाता है|

6) वोटर कार्ड से जोड़ा जाएगा आधार नंबर:-



राष्ट्रीय निर्वाचन नामावली परिशोधन एवं प्रमाणीकरण कार्यक्रम के तहत आपका Aadhaar card, Mobile number, और आपका E -mail भी मतदाता सूची Database में जोड़ा जाएगा,ताकि किसी भी व्यक्ति का नाम दोनो जगह की मतदाता सूची में न रहे| जिससे फर्जी voting पर रोक लगेगी और मतदान प्रक्रिया  पारदर्शी बनेगी|

7) जनधन योजना:-



मोदी सरकार ने 28 अगस्त, 2014 को इस योजना का उद्घाटन किया था। इस योजना के जरिए सरकार का उद्देश्य हर परिवार का बैंक अकाउंट खोलना है। और ये खाता zero balance पर खुलता है| इस योजना के अन्तर्गत सरकार का उद्देश्य ग़रीब लोगों को बैंको से जोड़ना है|

 Aadhar card को Bank खाते से online कैसे जोड़े:-




  •  सबसे पहले अगर आपको अपना Aadhaar card,बैंक खाते Onine जोड़ना है तो आपके खाते में Online Banking की सुविधा होनी चाहिये|

  • इसके बाद ग्राहक अपने बैंक के Official web portal पर जाकर login करें|

  • login करने के बाद अपडेट Aadhaar card detail या आधार कार्ड सीडिंग के विकल्प पर जाकर click करें| इस पर click करने के बाद एक नया page खुल जाएगा

  • नये page में आधार कार्ड संबन्धित सभी जानकारी भरनी होती है| इसलिये login करते समय आपके साथ आधार कार्ड होना बहुत जरूरी है. Aadhaar card सम्बन्धित सभी जानकारी भरने के बाद submit बटन पर जाकर  click करें|

  • एक बार submit कर देने के बाद ग्राहक की सभी जानकारी Bank के डेटाबेस में जमा हो जाती है| और इसके बाद Bank जमा की गई details का पुष्टिकरण करता है। पुष्टिकरण (verification ) की जानकारी ग्राहक को उसके द्वारा दिये गए Phone Numbers, या E-mail पर भेज दी जाती है|

  • Bank of India ,State Bank of India ,ilahabad bank ,Indian bank,Uko bank,Sity Bank, Kanara bank,Vijya bank आदि बैंको के ग्राहक अपने खाते से अपना Aadhaar card link कर सकते हैं|



 

General Knowledge Questions Related to Aadhar card



Q.1 Who is the father of Aadhar card?

Ans- Nandan Nilekani 

Q.2 आधार  कार्ड क्या है? What is Aadhaar card?

Ans- अद्वितीय पहचान संख्या(Unique identification  Number)

Q.3 How many digits are in Aadhar code?

Ans-12.

Q.4 Who can apply for Aadhar card?

Ans-Every Indian Citizen.

Q.5 Can we do any correction in Aadhar card?

Ans- Yes.

Q.6 How long is the validity of Aadhar card?

Ans- Life time

Aadhaar card Tollfree number: 1800-300-1947



Contact Details:-



 

Regional Offices (Select State)                                                          Headquarters

UIDAI Regional Office, Delhi                              Unique Identification Authority of India

Ground Floor,                                                         Government of India (GoI)

Pragati Maidan Metro Station,                                3rd Floor,Tower II, Jeevan Bharati Building,

Pragati Maidan,                                                        Connaught Circus,

New Delhi-110001                                                  New Delhi – 110001

CONTACT No:-


  • Voice    - 1800-300-1947

  • Fax       - 080-2353 1947

  • Letters  - PO Box 1947, GPO Bangalore - 560001

  • Email    - help@uidai.gov.in

  • website: www.uidai.gov.in

banner ad

Share this Post

(इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले)

Posts in Other Categories

Get Latest Update(like G.K, Latest Job, Exam Alert, Study Material, Previous year papers etc) on your Email and Whatsapp
×
Subscribe now

for Latest Updates

Articles, Jobs, MCQ and many more!