banner ad

जीवन बीमा क्या है? जीवन बीमा के प्रकार और उनके फायदे

By Vikash Suyal | General knowledge | Dec 29, 2017

जीवन बीमा क्या है? WHAT IS LIFE INSURANCE?



जीवन बीमा(Life Insurance) एक written policy है जो  policy holder एवं Insurance Company के बीच में होती है| यह एक ऐसी  policy है जो अनिश्चित घटनाओ के घटने पर जिनके लिए व्यक्ति का Insurance किया जाता है एक खास रकम अदा करने का Promise करती है|

अगर हम इसको आसन भाषा में समझाना चाहते है तो Insurance का अर्थ होता है-एक ऐसी वयवस्था जिसमे कोई भी एक बीमा कम्पनी(Insurance Company) आपके किसी भी प्रकार का नुकसान, बीमारी, दुर्घटना या मृत्यु में आपको मुआवजा देने की गारंटी देता है| इस वादे के बदले में policy holder व्यक्ति  को एक निर्धारित राशि किसी निर्धारित समयान्तराल पर किसी निर्धारित अवधि तक देते रहने के लिए सहमत होता है|

जीवन बीमा में policy का भुकतान निश्चित है तथा बीमित घटना का घटित होना भी निश्चित है किन्तु इसके घटित होने का समय निश्चित नहीं है इसलिए जीवन बीमा को ‘Life-Secequrity’ भी कहते है |

Life-Insurance के आधारभूत सिद्धान्त:




  • बीमा योग्यहितकारी

  • परम-विश्वास

  • जीवन बीमा क्षतिपूर्ति की प्रसंविदा नहीं है|



 

Life-Insurance का महत्व:




  • वृधाव्सथा के लिए बचत

  • असमय मृत्यु में संरक्षण

  • बचत को बढ़ावा मिलता है

  • सामाजिक सुरक्षा



जीवन बीमा के प्रकार और उनके फायदे? TYPES OF INSURANCE AND BENEFITS?



अलग अलग Insurance के अलग-अलग फायदे होते है| हमने निचे कुछ महत्वपूर्ण Insurance Types और उनके advantage का विवरण दिया है:

MEDICAL AND HEALTH INSURANCE



चिकित्सा और स्वास्थ्य बीमा योजना(MEDICAL AND HEALTH INSURANCE) में आप policy किये हुए व्यक्ति के स्वास्थ्य सम्बन्धी सभी मामलो में बीमारी में हस्पताल में दाखिल होना, दवाईयों का खर्च, ऑपरेशन का खर्च आदि Insurance company करती है|

यह Policy बहुत ही आवश्यक है क्योंकि प्रतिवर्ष किसी व्यक्ति की थोड़ी बहुत तबियत तो खराब होती ही है ऐसे में ये policy company एक साल में कुछ आपके regular checkup

का खर्च भी उठाती है|

 

PERSONAL ACCIDENT INSURANCE



दुर्घटना बीमा योजना में भी policy किये हुए व्यक्ति के साथ दुर्घटना हो जाने पर या उस व्यक्ति(policy holder) को चोट लग जाने पर या विकलांग हो जाने पर किये हुए policy नियमो और शर्तो के अनुसार(Terms and condition) हस्पताल का खर्च या मृत्यु हो जाने पर

राशि दी जाती है|

VEHICLE INSURANCE

यदि आपके पास कोई CAR,BIKE या कोई other vehicle है तो VEHICLE INSURANCE

आपके लिए जरूरी है इसमें insurance company आपके vehicle के साथ दुर्घटना हो जाने पर या चोरी हो जाने पर आपकी help करता है| कुछ vehicle insurance में third party policy भी की जाती है जिसमे driver या पैदल चलने वाले लोगो का insurance claim करते है| अगर आपका वाहन Policy Insured है तो आपको घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि आप अपने वाहन के छोटे मोटे क्षति के लिए भी  Insurance Policy देने वाली कंपनी से Claim कर सकते हैं।

HOME INSURANCE



Home Insurance में जो Insurance किया जाता है उसमे आपके घर की Building का सामान और Structure के अनुसार policy बनायी जाती है| इसमें Insurance company आपके घर या घर के सामान दोनों के Damage होने पर claim देती है|

TRAVEL INSURANCE



अगर आपको अकेले या अपनी family के साथ कही Travel करना हो,तो ऐसे में Travel Insurane अच्छा होता है ऐसे में यात्रा में देरी हो जाने पर या cancel हो जाने पर या यात्रा के दौरन कोई दुर्घटना हो जाने पर Insurance Comapny हानि हुई money को देती है|

CROP INSURANCE OR FARMER INSURANCE



अगर आप एक farmer है तो प्रतिवर्ष आपको अपनी फसल के लिए policy करनी improtant है Crop Insurance से आप बिना किसी चिन्ता के खेती कर सकते है| यदि किसी reason से आपकी फसल खराब हो जाये तो ऐसे में Insurance company आपके नुकसान की भरपाई करती है|

OTHER TYPE INSURANCE PLAN:




  • Pet Insurance

  • Political Risk Insurance

  • Marriage Insurance



NAME OF LIFE-INSURANCE COMPANY:



















































  List of Life Insurance Companies
Bajaj Allianz Life Insurance
Bharti AXA Life Insurance
Canara HSBC OBC Life Insurance
HDFC Standard Life Insurance
ICICI Prudential Life Insurance
IDBI Federal Life Insurance
Kotak Life Insurance
Life Insurance Corporation of India
PNB MetLife Insurance
Reliance Life Insurance
Sahara Life Insurance
SBI Life Insurance
Tata AIA Life Insurance


 

50 General Knowledge question ask in exam in Hindi about life insurance:



Q1. कौन  सी  Insurance  Company  भारत  में  काम  नहीं  कर  रही  है ?

Ans1. National Securities Depository Limited

Q2. Life-Insurance के field  में  कौन सी  public sector की  कम्पनी  है ?

Ans2. भारतीय जीवन  बीमा  निगम

Q3. भारत  में  Insurance Regualation  कौन सा  है ?

Ans3. I. R. D. A

Q4. पृथ्वी,अग्नि ,जल ,आकाश -सब  की  सुरक्षा  हमारे  पास  है, कौन सी Insurance  company  का  नारा  है ?

Ans4.  Oritnal Insurance Company

Q5.  IFRS शब्द  का  विस्तार  करे ?

Ans5. International Financial Reporting Standards

Q6. CCEA शब्द  का  विस्तार  करे ?

Ans6. Cabinet Committee on Economic Affairs

Q7. Foreign  exchange reservs  को  किस  sequrity  में  रखा  जाता  है ?

Ans7. Reserve Bank of India

Q8. One Rupees  Note  पर  किसके  signature  होते  है ?

      Ans8. वित्त  सचिव , वित्त मंत्रालय ,भारत  सरकार
banner ad

Share this Post

(इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले)

Posts in Other Categories

Get Latest Update(like G.K, Latest Job, Exam Alert, Study Material, Previous year papers etc) on your Email and Whatsapp
×
Subscribe now

for Latest Updates

Articles, Jobs, MCQ and many more!