यूरोपीय कम्पनियों का भारत में आगमन व स्थपाना
By Vikash Suyal | General knowledge | Apr 09, 2017
European companies arrive in India & establishment gk question in hindi
- वर्ष 1498 ई में वास्कोडिगामा (Vasco da Gama) भारत के पश्चिमी तट के किस बन्दरगाह तट (Harbor shore) पर आया था - कालीकट
- वास्कोडिगामा (Vasco da Gama) का कालीकट आगमन (Calicut Arrivals) पर कालीकट के किस शासक ने स्वागत किया था - जमोरिन
- भारत और पुर्तगाली शक्ति का वास्तविक संस्थापक किसको माना जाता है - अल्बुकर्क
- पुर्तगाली उपनिवेश (Portuguese colonies) का भारत में प्रथम वायसराय (First viceroy) कौन था - अल्मीडा
- किस वर्ष पुर्तगाली वायसराय अल्फांसो द अल्बुकर्क (In what year Portuguese Viceroy Alphonse de Albuquerque) ने किस वर्ष में बीजापुर के शासक यूसुफ आदिलशाह से गोवा छीनकर अपने अधिकार में कर लिया - वर्ष 1510
- पुर्तगालीयों (Portuguese) ने अपना प्रथम दुर्ग कहाँ स्थापित किया (Where did the Portuguese set up their first fort) - कोचीन
- मध्यकाल में सर्वप्रथम किसने भारत से व्यापार सम्बन्ध स्थापित किये थे (Who first established trade relations with India in the medieval period) - पुर्तगाली शक्ति
- पुर्तगालियों की सत्ता एवं संस्कृति का महत्वपूर्ण केंद्र कौन सा था (Which was the important center for the power and culture of the Portuguese) - गोवा
- भारत सबसे पहले समुद्री व्यापारिक केन्द्र (Sea trading center)किसने स्थापित किया था - पुर्तगालियो
- पुर्तगालियों (Portuguese) ने वर्ष 1579 में अपनी फेक्ट्री बंगाल में कहा स्थापित की थी - हुगली
- पाण्डिचेरी पर कब्ज़ा करने वाली पहली यूरोपीय शक्ति कौन थी (Who was the first European power to capture Pondicherry) - पुर्तगाली
- पुर्तगालियों ने किस स्थान को समुद्री लूटपाट के लिए अपना अड्डा बना लिया था - बंगाल (हुगली )
- भारत में तम्बाखू की खेती जहाज निर्माण तथा प्रिण्टिंग प्रैस की शुरुआत (Initiation of tobacco production and printing presses in Tamabakhu cultivation in India)किसने की थी - पुर्तगालियों
- पुर्तगालियों के आगमन (Arrival of the Portuguese) से भारत में किस स्थापत्य कला(Which architecture in India) की शुरुआत हुई थी - गोथिक कला
- भारत में डचों ने वर्ष 1605 में किस स्थान पर प्रथम डच कारखाने (First dutch factory) की स्थापना की थी - मुसलीपट्टनम
- भारत के साथ व्यापार के लिए सर्वप्रथम संयुक्त पूंजी कम्पनी किसने आरम्भ की थी (Who started the first joint venture capital company for trade with India) - डचों
- डचों ने पुर्तगालियों को पराजित कर किस स्थान पर फोर्ट विलियम्स (Fort williams) का निर्माण किया - कोच्चि
- भारत में अंग्रेज़ो द्धारा वर्ष 1613 में अपनी पहली फैक्ट्री कहा स्थापित की गयी थी (In India, the first factory was established in 1613 by the British in India) - सूरत (गुजरात )
- प्रथम कर्नाटक युद्ध (First karnatic War) का तत्कालीन कारण क्या था - अंग्रेजों द्धारा फ्रांसीसी जहाजों का अधिग्रहण करना
- कर्नाटक का युद्ध किसके बीच लड़ा गया था (The Battle of Karnataka was fought between)- फ्रांसीसी एवं अंग्रेजों
- ब्रिटेन की किस महारानी ने ईस्ट इण्डिया कम्पनी (Which Queen of Britain did the East India Company) को पूर्व के साथ पन्द्रह वर्षोँ के लिए व्यापार का एकाअधिकार पत्र दिया था (Prior to fifteen years, he had given an official letter of business) - महारानी एलिजाबेथ टेलर 1
- वर्ष 1633 में पूर्वी तट पर (On the east coast in 1633) अंग्रेजों ने अपना पहला कारखाना (The British made their first factory) कहाँ स्थापित किया था - बालासोर और हरिहरपुरा
- भारत में फ्रांसीसी ईस्ट इण्डिया कम्पनी की स्थापना फ़्रांस के किस शासक के शासन काल में हुई थी (Establishment of the French East India Company in India is the rule of which ruler of France?) - लुई चौदाह
- भारत में फ्रांसीसी कम्पनी का संस्थापक किसे माना जाता है (Who is the founder of the French company in India?)- काल्बर्ट
- डचों द्धारा बंगाल में व्यापारिक कम्पनी कहाँ स्थापित की गयी थी - चिनसुरा
- भारत में प्रथम फ्रांसीसी गवर्नर कौन था (Who was the first French governor in India) - डुप्ले
- भारत के मद्रास राज्य का संस्थापक कौन था (Who was the founder of Madras State of India) - फ्रांसीसी डे
- पाण्डिचेरी का प्रथम गवर्नर कौन था (Who was the first Governor of Pondicherry ) - फैको मार्टिन
- 1596 ई में भारत आने वाला प्रथम डच नागरिक कौन था। (Who was the first Dutch citizen to come to India in 1596 ) - कारनेलिस डहस्तमान
- वर्ष 1759 ई को डचों का भारत में अंतिम रुप से पतन किस युद्ध में हुआ था -अंग्रेजों एवं डचों के मध्य हुए वेदरा युद्ध से
- वर्ष 1615 ई. में सम्राट जेम्स प्रथम ने सर टॉमस रो को अपना राजदूत बनाकर किस मुगल सम्राट के दरबार में भेजा था - जहांगीर
- वर्ष 1668 ई. भारत में फ्रांसीसियो की प्रथम कोठी फैंको कैरो के द्धारा कहाँ स्थापित की गयी थी (Year 1668 AD in India Where was the first corner of the French set up by Franco Carro)- सूरत
- दूसरा कर्नाटक युद्ध किस वर्ष हुआ था(What year was the second Karnataka War) - 1749-1754 ई
- कर्नाटक का तीसरा युद्ध किस वर्ष हुआ था (In which year was the third war of Karnataka) - 1756-1763 ई.
- वर्ष 1760 ई. में सर आयरकूट के नेतृत्व में वांडिवाश की लड़ाई में किसने फ्रांसीसियो को बुरी तरह हराया था -अंग्रेजी सेना ने
- अंग्रेजों ने पांडिचेरी को फ्रांसीसीयों से किस वर्ष छीना था (Which year did the British had to send Pondicherry to the French) - वर्ष 1761 ई
- ईस्ट इंडिया कंपनी को बिना कर दिए बंगाल में व्यापार का अधिकार (Right to Trade in Bengal without East India Company) किसने प्राप्त किया - फर्रूखसियर
- भारत में “फोर्ट विलियम" की स्थापना किसके द्धारा की गयी थी (In India, "Fort William" was established by whom) -फर्रूखसियर
- बंगाल पर राजनीतिक रूप से अंग्रेजों ने अपना वर्चस्व (British dominates over Bengal politically)किस वर्ष और किस माध्यम से कायम किया - 1757 ई. एवं प्लासी के युद्ध के माध्यम
- प्लासी के युद्ध में किसकी पराजय हुई थी ( Who was defeated in Battle of Plassey) - बंगाल के नवाब सिराजुद्दौला
- (Which year was the East India Company Had control over Delhi) किस वर्ष ईस्ट इण्डिया कम्पनी ने दिल्ली पर नियंत्रण कायम किया था -1764 में बक्सर युद्ध तथा 1765 में इलाहाबाद की संधि के बाद
- किस वर्ष ईस्ट इण्डिया कम्पनी के शासन को भारत से समाप्त कर क्राउन का सीधा शासन कब प्रारम्भ किया गया था (When the direct rule of the Crown was started by the end of the East India Company rule from India) -1857 ई.
- प्रथम कर्नाटक का युद्ध किससे प्रभावित था (The first battle of Karnataka was influenced by whom) - उत्तराधिकार युद्ध
- किस युद्ध में फ्रांसीसी गर्वरन डुप्ले को अंग्रेजों ने हराया (In which battle the British Govaran Duple was defeated by the British) - कर्नाटक का दूसरा युद्ध
- किस संधि के बाद कर्नाटक का दूसरा युद्ध का विराम हुआ (After the Treaty of Karnataka, the second war broke out in Karnataka) -पांडेचेरी की संधि
- किसने वर्ष 1868 ई.में निकोबार द्वीप पर से अपने अधिकार अंग्रेजों को बेच दिए थे (Who sold his rights to the British from the island of Nicobar in the year 1868.)- डेनिश कम्पनी
- किस मुग़ल बादशाह ने बंगाल ,हैदराबाद और गुजरात के सूबे अधिकार अंग्रेजों को दिया था (Which Mughal emperor gave the Bengal subcontinent of Bengal, Hyderabad and Gujarat to the British) - फर्रुखसियर
- शाहजहाँ (Shah Jahan) ने किस वर्ष पुर्तगालियों से हुगली छीन ली थी - वर्ष 1632
- गोलकुण्डा के शासक ने किस वर्ष ईस्ट इण्डिया (East India Company ) से कम्पनी को गोल्डेन फरमान के रूप वाणिज्यिक सुविधाएँ प्रदान की थी - वर्ष 1739
- किस वर्ष पुर्तगालियों का हिन्द महासागर (Indian Ocean) से एकाधिकार समाप्त (Monopoly terminated) हो गया था - वर्ष 1595
Other Important gk question: