हिमाचल के एक और बेटे ने किया हिमाचल का नाम रोशन
By Team Alpha | General knowledge | Mar 12, 2018

हिमाचल के एक और बेटे ने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बन कर हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन किया है। पर्यटन नगरी धर्मशाला के राहुल कौशल भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बन गए हैं। भारतीस सेना की चेन्नई अकादमी में हुई पासिंग आउट परेड के बाद उन्हें यह पद दिया गया है।
धर्मशाला के राहुल कौशल, धर्मशाला कैंट रोड के रहने वाले हैं। राहुल ने बारहवी कक्षा तक की पढ़ाई सैनिक स्कूल सुजानपुर से की है। उसके बाद बी-टैक जीएनई लुधियाना और एम टैक आईआईटी रुड़की से की है।
राहुल की माता मीनाक्षी कौशल और पिता दलीप कौशल पासिंग आउट परेड में शामिल रहे। राहुल के पिता लुधियाना में बैंक में मुख्य प्रबंधक के पद पर तैनात हैं। माता मीनाक्षी गृहिणी हैं।
एक बार फिर हिमाचल के एक और बेटे ने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बन कर हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन किया है इसी के साथ हम राहुल कौशल को बधाई
Read also: नैनीताल के दीपक ने जीते 8 गोल्ड मैडल और किया उत्तराखंड का नाम रौशन
देते हुए उनके सफल जीवन व उज्जवल भविष्य की कामना करते है
धर्मशाला के राहुल कौशल, धर्मशाला कैंट रोड के रहने वाले हैं। राहुल ने बारहवी कक्षा तक की पढ़ाई सैनिक स्कूल सुजानपुर से की है। उसके बाद बी-टैक जीएनई लुधियाना और एम टैक आईआईटी रुड़की से की है।
राहुल की माता मीनाक्षी कौशल और पिता दलीप कौशल पासिंग आउट परेड में शामिल रहे। राहुल के पिता लुधियाना में बैंक में मुख्य प्रबंधक के पद पर तैनात हैं। माता मीनाक्षी गृहिणी हैं।
एक बार फिर हिमाचल के एक और बेटे ने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बन कर हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन किया है इसी के साथ हम राहुल कौशल को बधाई
Read also: नैनीताल के दीपक ने जीते 8 गोल्ड मैडल और किया उत्तराखंड का नाम रौशन
देते हुए उनके सफल जीवन व उज्जवल भविष्य की कामना करते है
अगर आप हिमाचल में सरकारी जॉब की तेयारी कर रहे है तो नीचे दिए लिंक को पढना ना भूले:
Share this Post
(इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले)Posts in Other Categories
Latest Posts
ICAI CA Final Result Date September 2025: Latest ...
Oct 08, 2025
BAL GANGADHAR TILAK BIOGRAPHY
Jul 05, 2025