प्रधान मंत्री जन आरोग्य(PM-JAY)/आयुष्मान भारत योजना क्या है?
By Team EDU | General knowledge | Feb 27, 2019

प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना क्या है?
यह योजना उन् 50 करोड़ देशवासिओ के लिए है जो अपना इलाज इसीलिए नहीं करवा पाते है क्युकी उनकी इतनी आये नहीं है , इस योजना के अंतर्गत 10.74 करोड़ परिवार आएंगे जिससे हर साल हर परिवार को 5 लाख का मुफ्त हॉस्पिटल में इलाज मिलेगा इसमें सरकारी हॉस्पिटल के साथ साथ कुछ प्राइवेट हॉस्पिटल भी आएंगे जहाँ अगर सरकारी में इलाज नहीं मिल पाए तो वो अच्छे प्राइवेट हस्पताल में बिना पैसा दिए अपना इलाज करवा सकते है|

और इस के लिए उनको किसी सरकारी या प्राइवेट दफ्तर के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे,यह सारी सुविधाएं उनको सिर्फ अपना गोल्डन कार्ड/health card(PM-JAY CARD) दिखा कर मिल जाएँगी यह बहुत तेज़ी से काम करने वाली प्रणाली के अंतर्गत है जहाँ आप अपना कार्ड जमा करवाएंगे और वहां आपका इलाज जल्द से जल्द होगा यह बिलकुल एक एटीएम कार्ड जैसे प्रणाली है जहाँ आपको आपका कार्ड हाथो हाथ पैसा दे देता है लेकिन यहाँ आपके खाते में पैसे हो ये जरुरी नहीं है क्युकी सरकार आपको ५ लाख तक का इलाज मुफ्त देती है चाहे वो सरकारी हो पब्लिक या फिर प्राइवेट हस्पताल यह सारा खर्चा केंद्र सरकार उठाएगी

इससे क्या क्या फायदा मिलेगा
इसमें उम्र का कोई सीमा नहीं है मतलब की जिस भी परिवार को यह सुविधा मिलेगी वो किसी भी उम्र के हो सकते है|
इसमें प्राथमिक और तृतीयक सुविधा उपलब्ध होगी जिसका यह मतलब है की उनको मुफ्त सलाह मिलेगी किसी भी कॉउंसलर से जो इस योजना के अंतर्गत सर्कार द्वारा नियुक्त किये गए हो और तृतीया श्रेणी में तुरंत उपचार यानि इमरजेंसी या गंभीर बीमारी जिसके लिए उपभोक्ता को हस्पताल में 24 घंटे निगरानी में रहना पड़े|
उपचार खर्चो के साथ साथ यह योजना दवाओं के खर्चो से भी राहत दिलाती है|
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना आपको के तहत आप पुरे भारतवर्ष में मान्य है इसका मतलब यह है की आपको अगर अपने राज्य के अलावा और कहीं उपचार करवाना है तो आप ईस योजना का फायदा ले सकते है|
लेकिन इसमें आपको O.P.D (बाह्य रोगी विभाग) के खर्चो से राहत नहीं मिलेगी|
इसमें 1350 पैकेज है जो सर्जरी , मेडिकल, मेडिकल जाँच और डे केयर उपचार को कवर करती है|
अगर कोई पुरानी बीमारी है जो वो भी इसमें गिनी जाएगी यानि की अगर इस योजना से पहले की कोई बीमारी है तो वो भी इस पालिसी में आ जाएगी|
कौन कौन इस योजना के अंदर आएगा
ग्रामीण छेत्रो के लिए (इनमें से कम से कम 1 मानक जरुरी है )
- जिनके पास 1 ही कमरे का कच्चा माकन है
- जिस परिवार का कोई भी सदस्य 16 से 59 उम्र का नहीं हो
- महिला संचालित परिवार जिसमें कोई भी पुरुष (16 से 59 उम्र) का न हो
- किसी भी अपंगता से पीड़ित वयस्क
- परिवार जो अनुसूचित जाती या जनजाति से है
- जिनके पास ज़मीन नहीं है और के रोज़ाना ध्याड़ी मजदूरी कर के अपने गुज़ारा करते हो
- जो लोग बेघर है
- जो दान पर आश्रित हो
- जो लोग मेहतर समाज से आते है
- आदिम जनजातिये समाज के लोग
शहरी लोगो के लिए
- उनके काम के आधार पर
- कूड़ा बीनने वाले
- भिकारी
- सड़क किनारे दुकाने लगाने वाले
- प्लम्बर , पेंटर , वेल्डर , सिक्योरिटी गॉर्ड, कुली, माली और अन्य लोग जो शारीरिक श्रम का काम करते है
- इनमें ट्रांसपोर्ट , धुलाई ,मैकेनिक, एल्क्ट्रिशन से सम्बन्ध रखने वाले सभी लोग शामिल है

कौन कौन इस योजना में नहीं आएगा
- अगर कोई परिवार का सदस्य 10 हज़ार से ज्यादा कमाता हो
- वह लोग जिनके पास किसी भी तरह का कोई वाहन हो जो वो पर्सनली या कमर्शियली इस्तेमाल में लाता हो
- सरकारी दफ्तर में काम करने वाले
- वो परिवार जो इनकम टैक्स या प्रोफेशनल टैक्स भरते है
- 2 कमरों से ज्यादा का घर हो जिसमें सारी दीवारे और छतें पक्की हो
- जिनके पास लैंडलाइन फ़ोन और फ्रिज हो
- जिन लोगो के पास 5 एकर की जमीन है और 1 कोई भी मशीन जो सिंचाई के काम आती हो
- जिन लोगो के पास 2.5 एकर की जमीन है और 1 कोई भी मशीन जो सिचाई के काम आती हो
- 4 एकर से ज्यादा जमीन जिसमें पिछले 2 मौसम की फसल हुई है
- 4 एकर ज्यादा ज़मीन और 1 सिंचाई की मशीन हो
इसमें आप रजिस्टर कैसे करें अगर आपका नाम किसी कारणवश नहीं आया है
[caption id="attachment_10717" align="aligncenter" width="300"]

इसके लिए आपको अपने नजदीकी किसी भी ई-सेवा केंद्र में अपने आधार कार्ड और राशन कार्ड को ई-सेवा अधिकारी से निरिक्षण करवा कर अपने आप को रजिस्टर करवा सकते है अगर आपका नाम योजना में नहीं आया है|
अगर आपका नाम आ गया है तो आप अपना राशन कार्ड और आधार कार्ड देकर अपना हेल्थ कार्ड/ आयुष्मान कार्ड(PM-JAY CARD) एक्टिवेट करवा सकते है इसके लिए आपको केवल 40 रूपए का शुल्क देना होगा|
Share this Post
(इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले)Posts in Other Categories
Latest Posts
वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना | ...
Sep 28, 2023
उत्तराखंड हर घर नल हर घर जल योजना | ...
Sep 28, 2023