bujho tho janey : 15 मजेदार पहेलियाँ बूझो तो जानें
By Pooja | Latest Article | Feb 15, 2022
Paheliyan bujho tho janey
"सिर और दुम है, पर पैर नहीं उसके। पेट और आंख हैं, पर कान नहीं उसके" बूझो क्या !
आज हम आपके लिए कुछ चुनिंदा ऐसी Majedaar Paheliyan लेकर आये हैं जिनको Solve करने मे आपका दिमाग चकरा जायेगा। आप सोचने मे मजबूर हो जायेंगे कि "????" यह पहेलियाँ आपको बचपन की यादों मे ले जाएँगी। आज वर्तमान समय (Present Time ) मे बच्चो के सामने कोई इस तरह की पहेलियाँ नहीं रखता है। जिससे उनका सर्वांगीण विकास हो पाए। तो चलिए हम चलते है अपने बचपन की यादो को तरोताज़ा करने...............
1- आंख है पर देख नहीं सकती,
मुंह है पर कुछ कह नहीं सकती।
2- सींग हैं पर भेड़ नहीं,
काठी है पर घोडा नहीं।
ब्रेक हैं पर कार नहीं,
घंटी है पर घर का किवाड़ नहीं।
3- सिर और दुम है, पर पैर नहीं उसके।
पेट और आंख हैं, पर कान नहीं उसके।
4- बीमारी नहीं है, फिर भी वो खाती है गोली।
हर कोई सुनकर डर जाते हैं, ऐसी है इसकी बोली।
5- काली है और काले जंगल में रहती है,
खून पीती है और सफेद अंडा देती रहती है।
6- तीन अक्षर का नाम, आता हूं मैं खाने काम।
बीच से कटे तो हवा हो जाऊं,
आखिर से कटे तो हल कहलाऊं।
7- मेरा शरीर लाल है, पर पैर है हरा,
मुझे लिए रहता है हर प्रेमी, प्रेमिका के लिए खड़ा।
8- ऐसा फूल है काले रंग का, जो सिर पर हमेशा सुहाए।
तेज धूप होने पर है खिल जाता, छाया होती है मुरझा जाए।
9- सब के घर में रहती है,
सुबह शाम उसकी जरूरत पड़ती है।
10- वो सुबह से शाम तक आसमान की ओर देखती है
और रात होते ही मुंह फेर लेती है, बताओ क्या है?
11 - एक फूल ऐसा खिला है, जिसकी अजब है कहानी।
एक पत्ते के ऊपर दूसरा पत्ता, दुनिया है इसकी दीवानी।
12- दो अंगुल की है सड़क, दिखने में है कड़क।
सब के काफी काम यह आती है,
समय आने पर खाक भी बन जाती है।
13 बताओ वह कौन-सी चीज है,
जो जागे रहने पर ऊपर रहती है
और सोने पर गिर जाती है।
14 -अमीरों की है यह शान, ‘जा’ जोड़ने पर बन जाए ‘जापान’।
बनारस है इसकी पहचान बताओं क्या है इसका नाम।
15- महिलाओं का सबसे बड़ा गहना है,
दिखाई नहीं देता पर सभी ने पहना है।
उत्तर:1- गुड़िया
2- साइकिल
3- सांप
4- बंदूक
5 - जूं
6- हलवा
7- लाल गुलाब
8- छाता
9- झाड़ू
10- सूरजमुखी
11- पत्ता गोभी
12- माचिस
13- पलके
14- बनारसी पान
15- लज्जा
read more Paheliyan: https://educationmasters.in/majedaar-new-paheliyan-riddles/
bujho tho janey : 15 मजेदार पहेलियाँ बूझो तो जानें