banner ad

Chhattisgarh G.K : छत्तीसगढ़ एक नजर में(Chhattisgarh at a glance)

By Pooja | General knowledge | Jul 10, 2020

छत्तीसगढ़ एक नजर में(Chhattisgarh at a glance)


आज हम educationmasters आपके लिए लाएं हैं छत्तीसगढ़ का सामान्य ज्ञान एक नजर में। छत्तीसगढ़ का सामान्य ज्ञान बहुत विस्तृत है। किन्तु हमारे इस लेख के माध्यम से हम छत्तीसगढ़ का सामान्य ज्ञान संक्षिप्त रूप में आपके सामने पेश कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ के विषय में अधिकांशतय परीक्षाओं में पूछ लिया जाता है। आशा है हमारे इस लेख के माध्यम से आपको सरकारी या निजी सरकारी प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता मिल सकेगी।

1      छत्तीसगढ़ का स्‍थापना दिवस(foundation day) कब मनाया जाता ह?  1 नवंबर 2000

2      छत्तीसगढ़ की राजधानी (capital)क्या है? रायपुर

3      छत्तीसगढ़ की राजकीय भाषा(state language) कौन सी है? छत्‍तीसगढी, हिन्‍दी

4      छत्तीसगढ़ के पहले मुख्‍यमंत्री(first chief minister) कौन हैं? श्री अजीत जोगी जी

5      छत्तीसगढ़ के वर्तमान मुख्‍यमंत्री(current chief minister) कौन हैं? श्री भूपेश बाघेल जी

6      छत्तीसगढ़ के पहले राज्‍पाल (first Governor) कौन हैं? श्री दिनेश नंदन सहाय जी

7      छत्तीसगढ़ के वर्तमान राज्‍यपाल(current Governer) कौन हैं? श्रीमती अनसुइया उईके जी

8      छत्तीसगढ़ का राजकीय पशु(State Animal) क्या है?  जंगली भैंस

9      छत्तीसगढ़ का राजकीय फूल(State Flower) क्या है?  राइनोकोस्टीलिस गिगेंटिया

10   छत्तीसगढ़ का राजकीय पेड(State Tree) क्या है? साल

11   छत्तीसगढ़ का राजकीय पक्षी(State Bird) क्या हैं?  पहाडी मैना

12   छत्तीसगढ़ का क्षेत्रफल(Area) क्या है? 135194 वर्ग किलोमीटर

13   छत्तीसगढ़ का सबसे बडा नगर(City) कौन सा है? रायपुर

14   छत्तीसगढ़ के प्रमुख लोक नृत्‍य (Folk Dance)क्या है? गौडी, करमा, झूमर, डागला, पाली, टपाली

15   छत्तीसगढ़ की प्रमुख नदीयॉ(Rivers) कौन सी हैं? महानदी, गोदावरी, नर्मदा, रिहंद, इंद्रावती

16   छत्तीसगढ़ की सीमाऐं किन किन राज्यों(States) से मिलती हैं? मध्‍प्रदेश, महाराष्‍ट्र, उत्‍तर प्रदेश, ओडिशा, झारखंड, आंध्रप्रदेश

17   छत्तीसगढ़ का प्रमुख कृषि उत्‍पादन क्या(Agriculture Productions) है? चावल, दालें, गेहूॅ, मूॅंगफली, मक्‍का, सागौन

18   छत्तीसगढ़ के प्रमुख पर्यटक स्‍थल(Tourist Place) कौन सा है? नवागढ़, सेतगंगा, इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान, कैलाश गुफा, मल्हार, भोरमदेव मंदिर

19   छत्तीसगढ़ के प्रमुख उद्योगक्या(industries) हैं? कारखाने, इस्‍पात फाउंड्री, कृषि वन आधारित लधु उदयोग

20   छत्तीसगढ़ में जिलों (Districts)की संख्‍या कितनी हैं? 27

21   छत्तीसगढ़ में लोक सभा (loksabha) की सीटें कितनी हैं? 11

22   छत्तीसगढ़ में राज्‍यसभा (Rajyasabha)की सीटें कितनी हैं? 5
banner ad

Share this Post

(इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले)

Posts in Other Categories

Get Latest Update(like G.K, Latest Job, Exam Alert, Study Material, Previous year papers etc) on your Email and Whatsapp
×
Subscribe now

for Latest Updates

Articles, Jobs, MCQ and many more!