banner ad

CORONA Virus (COVID-19) GK Question in hindi

By Vikash Suyal | General knowledge | Apr 01, 2020
On January 30, 2020, the Coronavirus was declared a global emergency by the World Health Organization (WHO). It was renamed "COVID-19" on February 11, 2020. here are best corona virus gk question in hindi.

Corona Virus: वैश्विक महामारी कोरोना के विषय मे महत्वपूर्ण तथ्य


30 जनवरी, 2020 को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा कोरोना वायरस को वैश्विक आपातकाल घोषित किया गया। इसका नाम 11 फरवरी, 2020 को "COVID-19" दिया  गया। आज हम आपके सामने कोरोना वायरस से सम्बंधित कुछ ऐसी जानकारी साझा कर रहे हैं जो कि आपके लिए आगामी परीक्षाओं मे सहायता देगी। चलिए हम जानते हैं कोरोना के विषय मे कुछ रोचक तथ्य-

प्रश्न1-कोरोनावायरस (Corona Virus)क्या है?

उत्तर निडोवायरस का एक प्रकार

प्रश्न 2-वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन ने कोरोनावायरस से होने वाली बीमारी को क्या नाम दिया है?

उत्तर कोविड- 19(COVID -19)

प्रश्न 3-कोरोना वायरस का पहला केस कहां पाया गया?

उत्तर वुहान(Vuhan)

प्रश्न 4-कोरोनावायरस (Corona Virus) किस बीमारी का कारण होता है?

उत्तर मर्स और  सार्स

प्रश्न 5-कोविड-19(Covid -19) के लिए कौन- सा वायरस जिम्मेदार है?

उत्तर सार्स-कोव 2

प्रश्न 6-कोरोनावायरस के लक्षण(Symptoms) क्या है?

उत्तर बुखार खांसी और सांस लेने में तकलीफ

प्रश्न 7- कोरोनावायरस(Corona Virus) के बचाव के लिए क्या करें?

उत्तर खांसते-छींकते समय रूमाल का इस्तेमाल और  बार-बार साबुन से हाथ धोएं

प्रश्न 8-इस वायरस का नाम कोरोनावायरस (Corona Virus)कैसे पड़ा?

उत्तर क्राउन(Crown) जैसा स्ट्रचर होने के कारण

प्रश्न 9-पहली बार कोरोनावायरस(Corona Virus) की पहचान कब हुई थी?

उत्तर 1960

प्रश्न 10-कोरोना वायरस (Corona Virus)कैसी बीमारी है ?

उत्तर संक्रामक

 

प्रश्न 11-कोरोना वायरस(Corna Virus) से लड़ने के लिए WHO के द्वारा कितनी राशि दान दी गयी है ?

उत्तर USD 675M

प्रश्न 12-कोरोना वायरस (Corona Virus)मानव के किस अंग को प्रभावित करता है

उत्तर फेफड़ा (Lungs)

प्रश्न 13-कोरोना वायरस का नाम किस भाषा(Language) से उत्पन्न हुआ है ?

उत्तर लैटिन

प्रश्न 14-कोरोना वायरस को who(World Health Organisation) द्वारा क्या नाम दिया गया है ?

उत्तर 2019 -NCOV

प्रश्न 15-कोरोना वायरस सर्वप्रथम किस देश से फैला ?

उत्तर चीन के वुहान शहर मे दिसंबर 2019

प्रश्न 16-क्या कोरोना वायरस (Corona Virus)जीव जन्तुओं मे भी हो सकता है ?

उत्तर  हाँ जी , सर्वप्रथम यह वायरस समुद्री जीव जंतुओं मे फैला

प्रश्न 17-एशियाई विकास बैंक ने कोरोना(Corona) से लड़ने के लिए विकासशील देशों को कितने रूपए देने की घोषणा की थी ?

उत्तर  एशियाई विकास बैंक ने कोरोना से लड़ने के लिए 45500 करोड़ रूपए विकासशील देशों को देने की घोषणा की थी

प्रश्न 18-कोरोना वायरस के चलते नेपाल (Nepal) ने किन देशों के साथ अपनी सीमाएं बंद कर दी हैं?

उत्तर भारत एवं चीन।

प्रश्न 19-देश में कोरोना वायरस (Corona Virus)पर काबू पाने के लिए 18 मार्च से किन देशों के यात्रियों के देश में प्रवेश पर रोक लगाने का फैसला किया गया है?

उत्तर  यूरोप, तुर्की और ब्रिटेन।

प्रश्न 20-माइक्रोसॉफ्ट(Microsoft) ने कोरोना वायरस को ट्रैक करने के लिए क्या लॉन्च किया है?

उत्तर  कोविड 19 वेबपोर्टल।

प्रश्न 21-किस राज्य ने कोरोना वायरस(Corona Virus) के चलते प्रदेश में विदेशी सैलानियों के प्रवेश पर प्रतिबन्ध लगा दिया है?

उत्तर  अरुणांचल प्रदेश(Arunachal Pradesh)

प्रश्न 22-कोरोना वायरस के चलते मध्य प्रदेश के भोपाल इंदौर में होने वाले किस कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है?

उत्तर  आइफा अवार्ड्स

प्रश्न 23-किस राज्य सरकार ने लॉक-डाउन (Lock Down)के बीच आवश्यक सेवाओं में शामिल लोगों के लिए ई-पास जारी करने के लिए ‘PRAGYAAM’ नामक मोबाइल एप्लिकेशन लॉन्च की है?

उत्तर  झारखंड सरकार ने

प्रश्न 24-किस भारतीय सुरक्षा बल ने देश में COVID-19 के प्रसार का मुकाबला करने के लिए ‘ऑपरेशन नमस्ते(Operation Namastey)’ नामक पहल लांच की है?

उत्तर भारतीय सेना सेना प्रमुख जनरल एम.एम. नरवणे

प्रश्न  25-COVID-19 की रोकथाम और नियंत्रण के लिए भारत सरकार (India Govt)द्वारा गठित चिकित्सा विशेषज्ञों की उच्च-स्तरीय समिति का प्रमुख कौन है?

उत्तर डॉ. वी.के. पॉल

प्रश्न 26-किस सार्क सदस्य देश ने COVID-19 सार्क आपातकालीन निधि में 5 मिलियन डॉलर का योगदान दिया?

उत्तर श्रीलंका के राष्ट्रपति गोतबाया राजपक्षे ने

प्रश्न 27-कोरोनोवायरस से संक्रमित उच्च जोखिम वाले मामलों के लिए भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद द्वारा गठित राष्ट्रीय कार्यबल द्वारा किस दवा की सिफारिश की गयी है?

उत्तर हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन

प्रश्न 28-किस भारतीय बैंक ने भारत में Corona Virus के प्रकोप से लड़ने के लिए 2020-21 के लिए अपने वार्षिक लाभ का 0.25% प्रदान करने की घोषणा की है?

उत्तर  भारतीय स्टेट बैंक (SBI)

प्रश्न 29-भारत सरकार ने किस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कोरोनावायरस पर गलत सूचना के प्रसार को रोकने के लिए ‘MyGov कोरोना हेल्पडेस्क’ की शुरुआत की?

उत्तर  व्हाट्सएप्प

प्रश्न 30-किस भारतीय राज्य ने Corona Virus प्रकोप से निपटने के लिए 20,000 करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज की घोषणा की?

उत्तर  केरल

प्रश्न 31-पंजाब सरकार ने किस बीमारी के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए “Cova Punjab” मोबाइल एप्प लांच की है?

उत्तर  कोरोना वायरस (Corona Virus)

 
banner ad

Share this Post

(इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले)

Posts in Other Categories

Get Latest Update(like G.K, Latest Job, Exam Alert, Study Material, Previous year papers etc) on your Email and Whatsapp
×
Subscribe now

for Latest Updates

Articles, Jobs, MCQ and many more!