latest Current affairs gk question in hindi Uttarakhand Group c exams 2017-18
By Ravi | Current Affair | Oct 01, 2017
Read latest current affairs 2017 gk hindi, 50 important question for Uttarakhand Group c, ubter, uksssc, uttarakhand vdo, patwari, lekhpal exams 2017-18 shared by Vyas IAS Acdemy Dehradun
Vyas IAS Acdemy
50 Important objective questions: Current Affairs
Vyas IAS Acdemy
50 Important objective questions: Current Affairs
- हाल ही में किस हॉकी टीम ने 26 वें “ सुल्तान अजलान शाह “ (Sultan Azlan Shah) हॉकी टूर्नामेण्ट (Hockey Tournament) का ख़िताब जीता - ब्रिटेन
- हाल ही में किस “ भारतीय क्रिकेट टीम ” (Indian Cricket Team) ने (Indian Premier League 10 ) ख़िताब जीता - मुम्बई इण्डियन (Mumbai indian)
- किस संस्थान को मई 2017 को " इंदिरा गाँधी मेमोरियल ट्रस्ट (Indira Gandhi Memorial Trust) " द्धारा " इन्द्रिरा गाँधी शान्ति निरस्तीकरण एवं विकास पुरस्कार (Indra Gandhi Peace Resolution and Development Award) 2014 प्रदान किया गया - ISRO
- किस फिल्म निर्देशक को वर्ष 2016 के 48 वें " दादा साहेब फाल्के पुरस्कार " ("Dada Saheb Phalke Award") से सम्मानित किया गया - कसीनथूनी विश्वनाथ
- हाल ही में फ्रांस के " कान्स " शहर में आयोजित " कांस फिल्म महोत्सव " (Cannes Film Festival) में किस फिल्म को " सर्वश्रेष्ठ फिल्म " का प्रतिष्ठित गोल्डन पुरस्कार (Golden awards) " दिया गया - द स्क्वायर (The square)
- हाल ही में किसे भारत का रक्षा सचिव नियुक्त किया गया - संजय मिश्रा
- किस व्यक्ति को हाल ही में " विश्व स्वास्थ्य संगठन " (World Health Organization) का महानिदेशक चुना गया है - डॉ ट्रेडार्स अधानाम घेबरेयेसुस ( Trader's Eden Ghebreyseus)
- केन्द्रीय विज्ञानं एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय (Ministry of Science and Technology) ने हाल ही में उत्तराखण्ड के किस गैर सरकारी संगठन को (हिमालय पर्यटन ) बायोटेक्नॉलजी सोशल डेवलपमेंट अवॉर्ड के लिए चयनित किया है - हैस्को
- दो दिवसीय " बेल्ट एण्ड रोड फोरम " (Belt and Road Forum) नामक अमीरात सम्मलेन (Emirate conference) का आयोजन किस देश में शुरू किया गया - चीन (ब्राजील )
- किस देश में हाल ही में " स्टार्ट अप शिखर सम्मलेन " (Start up summit) आयोजित किया गया - संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates)
- किस अंतरिक्ष एजेंसी (Space agency) ने हाल ही में 2018 में " सूर्य पर मिशन " (Mission on the sun) की शुरुआत करने की घोषणा की - नासा एजेंसी(NASA Agency)
- 4 मई 2017 को जारी " स्वच्छ सर्वेक्षण रिपोर्ट " (Clean survey report ") 2017 में किस शहर को देश का स्वच्छ शहर घोषित किया गया - इन्दोर (मध्य प्रदेश )
- " हाल ही में भारत को " वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम इन्डेक्स " (World Press Freedom Index) 2017 की सूची में कौन सा स्थान दिया गया है - 136 वां
- किस राज्य ने अपने " वित्तीय वर्ष " (financial year) की समयावधि (Timeline) को वर्तमान " अप्रैल-मार्च " के स्थान पर " जनवरी - दिसम्बर " किया है - मध्यप्रदेश
- किस “ वेब पोर्टल “ (Web portal) को हाल ही में दूरसंचार विभाग (Telecom Deptt) द्धारा शुरू किया है – तरंग संचार
- हाल ही में किस फुटबाल क्लब ने " यूरोप लीग " (Europe League) का वर्ष 2017 का ख़िताब जीता - ब्रिटिश फुटबाल क्लब मेनचेस्टर यूनाइटेड
- किस भारतीय व्यक्ति को फोबेर्स (Fobers) द्धारा 2017 की " वार्षिक ग्लोबल गेम्स चेंजर्स सूची (Annual Global games changers list) के दूसरे संस्करण में प्रथम स्थान मिला - मुकेश अमबानी
- " केन्द्रीय वित्त मंत्रालय " (Central finance ministry) ने 2004 -05 के आधार वर्ष (Base year) के स्थान पर किस नई आधार वर्ष (Base year) का चयन किया है - वर्ष 2011 -12
- संयुक्त राष्ट्र के " विश्व पर्यटन संगठन "( World tourism organization) के " पर्यटन बैरोमीटर सूचकांक "(Tourist barometer index) में भारत को वर्ष 2016 के लिए कौन सा स्थान मिला है - 24 वां
- " अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी " (American Space Agency) ने किस " जीवाणु " भारत के पूर्व राष्ट्रपति - अब्दुल कलाम के नाम पर रखा है - सलीबेसिलस कलामी (Salibasilas Kalami)
- हाल ही में किसे “ निति आयोग “ (NITI AYOG) का नया उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है - राजीव कुमार
- " अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष " (International Monetary Fund) की रिपोर्ट - 2017 में भारत की आर्थिक वृद्धि दर 2017 में कितनी आंकलित की गयी है - 2 %
- रक्षा शोध एवं विकास संगठन (DRDO ) द्धारा विकसित किये गये देश के पहले मानव रहित टैंक का नाम है - मंत्रा टैंक (Mantra tanks)
- हाल ही में ब्राजील के महाअभियोजक (Brazilian General Agents) के रूप में किसे नियुक्त किया गया है - राकेल डॉड
- हाल ही में भारत का 14 वां राष्ट्रपति किसे नियुक्त किया गया है - रामनाथ कोविंद
- किसे भारत का 15 वां " अटॉर्नी जनरल " (Attorney general) नियुक्त किया गया है - केके वेणुगोपाल
- " रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया " (Reserve Bank of India) के अनुसार 2017-18 में भारत की आर्थिक वृद्धि दर (Economic growth rate) कितनी होगी - 3%
- " ट्राई " (TRAI ) की रिपोर्ट के अनुसार सबसे अधिक 4G इंटरनेट स्पीड (Internet speed) किस टेलिकॉम ऑपरेटर की है - रिलायंस जिओ (Reliance Jio)
- “ राष्ट्रीय आपदा मोचन बल “ (National Disaster Redressal Force) (NDRF) का नया महानिदेशक किसे नियुक्त किया गया है - संजय कुमार
- भारत के नए " मुख्य चुनाव आयुक्त " (Chief election commissioner) किसे नियुक्त किया है - अंचल कुमार ज्योति (Anchal kumar jyoti)
- जी-20 शिखर सम्मेलन (G20 summit) 2017 का आयोजन किस शहर में किया गया - हैम्बर्ग (जर्मनी)
- हाल ही में किस तिथि में भारत में " वस्तु एवं सेवा कर " (Goods and services Tax) (GST ) लागू कर दिया गया – 1 जुलाई 2017
- वर्ष 2019 के लिए यूनेस्को (UNESCO ) द्धारा " वर्ल्ड बुक कैपिटल " (World book capital) घोषित किया गया है – शारजाह (संयुक्त अरब अमीरात)
- हाल के डोंगलांग (डोका ला) विवाद का संबंध है – भारत – चीन - भूटान
- किस सिटी को विश्व की पहली ग्रीनसीटी "(World's first Green city ) बनाया जा रहा है - लियूझोउ(चीन)
- हाल ही में अमेरिका के किस शहर में " प्रथम संयुक्त राष्ट्र महासागर सम्मेलन " (First UN Ocean Conference) 2017 का आयोजन किया गया - न्यूयार्क में (In New York)
- “ फोर्ब्स ग्लोबल सूची “ (Forbes Global List ) 2017 के अनुसार विश्व एवं भारत की सबसे शक्तिशाली कंपनियां कौन सी हैं - आईसीबीसी (चाइनीज बैंक ) तथा रिलांयस इंडस्ट्रीज
- किस राज्य ने हाल ही में अलग से “ कृषि बजट “ पेश करने का निर्णय लिया है - तेलंगाना
- " वैश्विक साइबर सुरक्षा सूचकांक " (Global cyber security index) में भारत का कौनसा स्थान है - 23वाँ
- हाल ही 2017 के मध्य 1वें “ अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी “ (International Indian Film Academy) (IFFA ) पुरस्कार समारोह का आयोजन किस शहर में किया गया - न्यूयार्क
- हाल ही में " ब्रिटिश फार्मूला वन ग्रां प्री " (British Formula "One Grand Prix) का ख़िताब किसने जीता - लुइस हैमिलटन
- किसने 2017 का " विम्बलडन का महिला एकल ख़िताब " (Wimbledon's Women's Singles Title) प्रथम बार जीता - गाबीन मुगुरुजा
- किस राज्य ने हाल लड़कियों के लिए " भाग्यश्री " (Bhagyashree Yojna) योजना शुरू की है - महाराष्ट्र
- हाल ही में " वरिष्ठ नागरिकों " (Senior citizens) के लिए किस नयी पेंशन योजना को शुरू किया गया - प्रधानमंत्री वे वन्दना योजना (Prime Minister Vandana Yojna)
- किस देश में " विश्व धरोहर संबंधी वैश्विक समिति " (World Heritage Committee) की 41 वी बैठक का आयोजन किया गया - कराकोव (पोलैंड )
- भारत के किस शहर को पहली बार " यूनेस्को " (UNESCO ) की विश्व धरोहर की सूची में शामिल किया गया - अहमदाबाद (गुजरात )
- हाल ही में किस बॉलीवुड अभिनेत्री को " स्किल इंडिया अभियान " (Skill India Campaign) का " ब्रांड एम्बेसडर " (Brand ambassador) नियुक्त किया गया - प्रियंका चोपड़ा
- हाल ही में किस लेखिका " जर्मन शांति पुरस्कार " (German Peace Prize) - 2017 प्रदान किया गया - मार्गरेट एटवुड (Margaret Atwood)
- हाल ही में " भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण " (Indian Unique Identification Authority) (UIDAI) द्धारा " भारतीय नामक " मोबाईल एप्प " (Mobile app) शुरू किया गया - एम आधार
- हाल ही में भारत के किस राज्य में 22 वीं " एशियन एथलेटिक्स चैम्पियनशिप " (Asian Athletics Championship) 2017 सम्पन्न हुई - ओडिशा