देहरादून की लड़की ने किया पीसीएस – जे टॉप, लड़की का नाम पूनम टोडी है और इस परिणाम के बाद परिवार फुले नहीं समा पारा, पूनम के पिता एक ऑटो ड्राइवर है और बड़ी म्हणत करके अपने परिवार को पालते है और इस परिणाम के बाद वह कृषि के मारे झुम उठे, नेहरू कॉलोनी की निवासी पूनम तोड़ी ने वह करके दिखाया जो अब हर लड़कीओ के लिए एक प्रेरणा है, पूनम ने इसे पहले २ बार इंटरव्यू मैं रिजेक्ट हो गयी थी पर इस बार उन्होंने झंडे गाड़ दिए. पूनम टोड़ी एक मध्यम लड़की थी पढ़ने मई उन्होंने केवल 10 वी मे 52 % हासिल किये थे, और 12 वी मई 58 % के साथ पास हुई थी और अब टॉप करके उन्होंने एक मिसाल कायम की है है एक प्रेरणा है.
मध्यम वर्गीय परिवार से है पूनम तोड़ी और सारे अंक तोड़ दिए उन्होंने इस परीक्षा को पास करके एक मिसाल कायम कर दी, अशोक कुमार ने एक दुकान शुरू की थी , परन्तु चल नहीं पाई। आखिर मैं परिवार को पालने के लिए उन्होंने ऑटो ड्राइविंग शुरू कर दी थी । अशोक कुमार का एक सपना था की उनके बच्चे पढ़ लिखकर एक सफल इंसान बन जाये और आज देखि उन्ही की एक बेटी न उनका नाम रोशन कर दिया । ऑटो चलाकर चारों बच्चों को पढ़ाया। पूनम ने सरस्वती विद्या मंदिर से सातवीं तक की पढ़ाई करने के बाद 10वीं एमकेपी इंटर कॉलेज और 12वीं डीएवी इंटर कॉलेज से की।
इस लड़की ने वह करके दिखाया जो की प्रेरणा से काम नई है, हम इस लड़की को हम सलाम करते है.
जय हिन्द !
इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले
- Click to share on WhatsApp (Opens in new window)
- Click to share on Facebook (Opens in new window)
- Click to share on Reddit (Opens in new window)
- Click to share on LinkedIn (Opens in new window)
- Click to share on Twitter (Opens in new window)
- Click to share on Pinterest (Opens in new window)
- Click to share on Telegram (Opens in new window)