banner ad

Rajasthan Gk :राजस्थान राज्य मे प्रथम(First in Rajasthan state)

By Pooja | General knowledge | Jun 23, 2020

राजस्थान राज्य मे प्रथम(First in Rajasthan state)


आज educationmasters आपके लिए लाया है राजस्थान राज्य मे प्रथम निर्वाचित व्यक्तियों के विषय मे जानकारी  । राजस्थान राज्य मे प्रथम निर्वाचित व्यक्तियों के विषय मे अधिकतर  प्रतियोगी परीक्षाओं मे पूछ लिया जाता है  । आशा है कि इस लेख के माध्यम से आप अपनी प्रतियोगी परीक्षाओं मे इससे सम्बंधित पूछे जाने पर वाले प्रश्नो का जवाब दे पाएंगे।

राजस्थान राज्य मे प्रथम(First in Rajasthan state)



  • राजस्थान के प्रथम निर्वाचित मुख्यमंत्री कौन थे ? टीकाराम पालीवाल (Tikaram Paliwal)

  • राजस्थान के प्रथम मुख्य न्यायाधीश कौन थे ? कमलकांत वर्मा (Kamalkant Verma)

  • राजस्थान में “राजस्थान संघ” के प्रथम मुख्यमंत्री कौन थे ? गोकुल लाल असावा (Gokul Lal Asawa)

  • राजस्थान के प्रथम राज्यपाल  कौन थे ? श्री गुरुमुख निहाल सिंह (Sri Gurumukh Nihal Singh)

  • राजस्थान के प्रथम विधानसभा अध्यक्ष का नाम क्या था ? नरोत्तम लाल जोशी (Narottam Lal Joshi)

  • राजस्थान के प्रथम पुलिस महानिरीक्षक (IGP)का नाम क्या था ?  के. बनर्जी (K Banerjee)

  • राजस्थान में “मतस्य संघ” के प्रथम मुख्यमंत्री कौन थे ?  शोभा राम (Shobha Ram)

  • राजस्थान की प्रथम महिला मुख्यमंत्री का नाम क्या था ?  वसुन्धरा राजे (Vasundhara Rajey)

  • राजस्थान की प्रथम महिला मंत्री कौन थी ? कमला बेनीवाल(Kamala Benivaal)

  • राजस्थान की प्रथम महिला विधानसभा उपाध्यक्ष कौन थी ?  तारा भण्डारी(Tara Bhandari)

  • राजस्थान की प्रथम महिला राज्यपाल कौन थी ? प्रतिभा पाटिल(Prathiba Patil)

  • राजस्थान की प्रथम महिला पायलट कौन थी ?  नम्रता भट्ट(Narmata Bhatt)

  • राजस्थान के प्रथम मुख्यमंत्री का नाम क्या था ?  हीरा लाल शास्त्री(Heera Laal Shashtri)

  • राजस्थान में “संयुक्त राजस्थान संघ” के प्रथम मुख्यमंत्री कौन थे ? माणिक्य लाल वर्मा(Manikya Laal Verma) 

  • राजस्थान विधानसभा में विपक्ष के प्रथम नेता का नाम क्या था ?  जसवंत सिंह(Jaswant Singh)

  • राजस्थान के प्रथम पुलिस महानिदेशक (DGP) का नाम क्या था ?  रघुनाथ सिंह(Raghunath Singh)

  • राजस्थान की प्रथम महिला विधानसभा अध्यक्ष कौन थी ?  सुमित्रा सिंह(Sumitra Singh)

  • राजस्थान की प्रथम महिला विधायक कौन थी ?  यशोदा देवी(Yashoda Devi)

  • राजस्थान की प्रथम राज्य सभा सांसद कौन थी ? श्रीमती शारदा भार्गव(Shreemati Sharda Bhargava)

  • राजस्थान की प्रथम महिला जिला प्रमुख कौन थी ?  श्रीमती नगेन्द्र बाला (क्षेत्र – हाड़ौती)(Shrimati Nagendra Bala (Area - Hadauti))

  • राजस्थान की प्रथम लोकसभा सदस्य कौन थी ?  महाराणी गायत्री देवी(Maharani Gayatri Devi)

  • राजस्थान शब्द का पहला प्रयोग कहाँ हुआ था ?: जेम्स टॉड की किताब Annals and Antiquities of Rajasthan में(In James Todd's book Annals and Antiquities of Rajasthan)

  • राजस्थान में प्रथम पद्म भूषण पुरुस्कार किसे मिला ? श्री कँवर सेन(Shri Kanvar Sein)

  • राजस्थान की पहली महिला फ्लाइंग ऑफिसर कौन थी ?   निवेदिता(Nivedita)

  • राजस्थान की पहली फिल्म (राजस्थानी फिल्म) कौन सी है ? निजराणो (1942)(Nijrane in 1942)

  • राजस्थान की प्रथम 4-8 लेन राजमार्ग कौन सा है ? NH-8

  • राजस्थान में प्रथम सीमेंट उत्पादन संयंत्र कौन सा है ? लाखेरी, बूंदी(Lakhery , Boondi)

  • राजस्थान में प्रथम पद्म विभूषण पुरुस्कार किसे मिला ?  घनश्याम दास बिरला(Ghanshyam Das Birla)

  • राजस्थान में प्रथम महिला पद्म विभूषण पुरुस्कार किसे मिला ? श्रीमती रतन शाश्त्री(Shrimati Ratan Shashtri)

  • राजस्थान का प्रथम राष्ट्रीय उद्यान का नाम क्या है ? रणथम्भोर(Ranthambore)

  • राजस्थान में प्रथम इंजीनियरिंग महाविद्यालय का नाम क्या है ? MBM इंजीनियरिंग कॉलेज, जोधपुर (1951)(MBM Engineering College, Jodhpur (1951))

  • राजस्थान का प्रथम आकाशवाणी केंद्र का नाम क्या है ? जयपुर(Jaipur)

  • राजस्थान के प्रथम परमवीर चक्र विजेता का नाम बताओ ? हवलदार मेजर पीरु सिंह (1948)(Hawaldaar Major Peeru Singh)

  • राजस्थान के प्रथम रैमन मैग्सेस पुरस्कार विजेता का नाम बताओ ?  पी .के .सेठी(P.K.Sethi)

  • राजस्थान का प्रथम स्टॉक एक्सचेंज कहा स्थित है ?  जयपुर(Jaipur)

  • राजस्थान में प्रथम सहकारी समिति कहा स्थित है ?  भिनाय, अजमेर (1905)(Bhinay, Ajmer (1905))

  • राजस्थान का प्रथम पूर्ण साक्षर जिला कौन सा है ? अजमेर(Ajmer)

  • राजस्थान का प्रथम विश्वविद्यालय कौन सा है ? राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर(Rajasthan University, Jaipur)

  • राजस्थान में प्रथम महाविद्यालय का नाम क्या है ? गवर्नमेंट कॉलेज, अजमेर (1836)(Government College, Ajmer (1836))

  • राजस्थान का प्रथम दूरदर्शन केंद्र कहाँ स्थापित हुआ ?  जयपुर (Jaipur)

  • राजस्थान की प्रथम नगरपालिका कौन सी है ? आबू (AAbu)

  • राजस्थान के प्रथम राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष कौन थे ? कृष्णकुमार गोयल (Krishna Kumar Goyal)

  • राजस्थान के राज्य लोक सेवा आयोग के प्रथम अध्यक्ष का नाम बताइए ?एस. के. घोष (S.K Ghosh)

  • राजस्थान के प्रथम पुलिस महानिरीक्षक का नाम क्या है ? श्री पी. बनर्जी (Sri P Banerjee)

  • राजस्थान के प्रथम पुलिस महानिदेशक कौन थे ?  श्री रघुनाथ सिंह (Shri Raghunath Singh)

banner ad

Share this Post

(इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले)

Posts in Other Categories

Get Latest Update(like G.K, Latest Job, Exam Alert, Study Material, Previous year papers etc) on your Email and Whatsapp
×
Subscribe now

for Latest Updates

Articles, Jobs, MCQ and many more!