banner ad

General Knowledge :The World Leading Award and Their Territory

By Pooja | General knowledge | Sep 09, 2020

The World Leading Award and Their Territory


आज हम educationmasters आपके लिए लाए हैं विश्‍व के प्रमुख पुरस्‍कार उनके क्षेत्र । कई प्रतियोगी परीक्षाओं मे इनके विषय मे पूछ लिया जाता है। आशा है हमारा यह लेख आपको प्रतियोगी परीक्षाओं मे सफलता दिलाने मे अपना योगदान देगा।

The World Leading Award and Their Territory



  • ऑस्‍कर पुरस्‍कार (Oscar Prize) किस क्षेत्र मे दिया जाता है- फिल्‍म के क्षेत्र में (काली मेटल वेस प्रतिमा सोने की परत चढी)

  • नोबेल पुरस्‍कार (Nobel Prize)किस क्षेत्र मे दिया जाता है - साहित्‍य, चिकित्‍सा, भौतिकी, रसायन, एवं अर्थशास्‍त्र (7 मिलियन स्‍वीडिश क्रोनर)

  • पुलित्‍जर पुरस्‍कार (Pulitzer Prize) किस क्षेत्र मे दिया जाता है- पत्रकारिता के क्षेत्र में ( 10,000 डाॅलर)

  • दादा साहब फाल्‍के पुरस्‍कार (Dada Saheb Phalke Award)किस क्षेत्र मे दिया जाता है - फिल्‍म के क्षेत्र मेें (स्‍वर्ण कमल और 10 लाख रूपये)

  • कलिंग पुरस्‍कार (Kalinga Prize) किस क्षेत्र मे दिया जाता है- विज्ञान के क्षेत्र में (1,000 पौंड)

  • शंकर पुरस्‍कार (Shankar Award) किस क्षेत्र मे दिया जाता है- भारतीय दर्शन, संस्‍क्रति तथा कला के क्षेत्र मेें (1.5 लाख रूपये)

  • व्‍यास सम्‍मान (Diameter Honor)किस क्षेत्र मे दिया जाता है - साहित्‍य के क्षेत्र में

  • मान बुुुुकर पुरस्‍कार (Manu Buukar Award) किस क्षेत्र मे दिया जाता है- साहित्‍य के क्षेत्र में (60,000 पौंड)

  • द्रोणाचार्य पुरस्‍कार (Dronacharya Award) किस क्षेत्र मे दिया जाता है- खेेेल प्रशिक्षण के क्षेत्र में (5 लाख रूपये)

  • कबीर पुरस्‍कार (Kabir Award)किस क्षेत्र मे दिया जाता है - सामाजिक सदभाव के क्षेत्र में

  • ध्‍यानचन्‍द्र पुरस्‍कार (Dhyan Chandra Award)किस क्षेत्र मे दिया जाता है - खेलों में जीवन भर की उपलब्धियों के लिए (5 लाख रूपये)

  • भटनागर पुरस्‍कार (Bhatnagar Prize)किस क्षेत्र मे दिया जाता है - विज्ञान क्षेत्र मेें (2 लाख रूपये)

  • अर्जुन पुरस्‍कार (Arjuna Award) किस क्षेत्र मे दिया जाता है- खेेेल के क्षेत्र में (5 लाख रूपये)

  • राजीव गॉधी खेल रत्‍न पुरस्‍कार (Rajiv Gandhi Khel Ratna Award) किस क्षेत्र मे दिया जाता है- खेलों में सराहनीय प्रदर्शन के लिए (7.5 लाख रूपये)

  • रैमन मैग्‍सेसे पुरस्‍कार (Ramon Magsaysay Award)किस क्षेत्र मे दिया जाता है - सरकारी सेवा, जनसेवा, पत्रकारिता, साहित्‍य, संचार, अन्‍तर्राष्‍ट्रीय समझ
    एवं उद्गमी के क्षेत्र मेें (50,000 डाॅॅलर)

  • वाचस्‍पति पुरस्‍कार (Vachaspati Award) किस क्षेत्र मे दिया जाता है- साहित्‍य के क्षेत्र में उत्‍क्रष्‍ट योगदान के लिए (11 लाख रूपये)

  • धन्‍वन्‍तरि पुरस्‍कार (Dhanvantri Awards)किस क्षेत्र मे दिया जाता है - चिकित्‍सा के क्षेत्र में

  • बोरलॉग पुरस्‍कार (Borlog Award)किस क्षेत्र मे दिया जाता है - क्रषि की पैदावार में उल्‍लेखनीय योगदान के लिए

  • ग्रेमी पुरस्‍कार (Grammy Awards) किस क्षेत्र मे दिया जाता है- संगीत के क्षेत्र में (सोने की परत चढी ट्रॉफी)

  • भारत रत्‍न (Bharat Ratna)किस क्षेत्र मे दिया जाता है - कला, साहित्‍य, विज्ञान तथा जनसेवा के क्षेत्र मेें (पीपल के पत्‍ते के अाकार का सूर्य)

  • ज्ञानपीठ पुरस्‍कार (Jnanpith Award) किस क्षेत्र मे दिया जाता है- साहित्‍य के क्षेत्र में (11 लाख रूपये)

  • सरस्‍वती सम्‍मान (Saraswati Samman)किस क्षेत्र मे दिया जाता है - साहित्‍य के क्षेत्र में (5 लाख रूपये)


click here to read these latest general Knowledge questions :-



  1. General Knowledge :सितम्बर माह का प्रथम सप्ताह – राष्ट्रीय पोषण सप्ताह

  2. List of different sports of the world and their campuses

  3. World G.k :विश्‍व के प्रमुख देशों की संसद की तालिका


 
banner ad

Share this Post

(इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले)

Posts in Other Categories

Get Latest Update(like G.K, Latest Job, Exam Alert, Study Material, Previous year papers etc) on your Email and Whatsapp
×
Subscribe now

for Latest Updates

Articles, Jobs, MCQ and many more!