banner ad

general question with answer from indos academy

By Indosh Academy | General knowledge | Jun 11, 2015
भारतीय अर्थव्यवस्था

1. कृषि जोतों पर ‘कर’ लगाने की संस्तुति किस समिति ने की थी? – राज समिति ने

2. ‘राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना’ के अंतर्गत राज्यों द्वारा व्यय की गई निधि का कुल कितने प्रतिशत केन्द्र द्वारा प्रदान किया जाता है? – 99 प्रतिशत

3. भारत में पंचवर्षीय योजनाओं की संकल्पना भारत के किस प्रधानमंत्री द्वारा प्रस्तुत की गई थी? – प्रथम प्रधानमंत्री पं जवाहरलाल नेहरू द्वारा

4. आर्थिक नियोजन संविधान की किस सूची का विषय है? – समवर्ती सूची का

5. पहला राष्ट्रीय ‘श्रम आयोग’ किस वर्ष में गठित किया गया? – 24 दिसम्बर, 1966 को

6. भारत में योजना अवकाश कब हुआ था? – 1966-69 में

7. दूसरी पंचवर्षीय योजना का प्रारूप किस महान अर्थशास्त्री ने तैयार किया था? – पी.सी. महालनोबिस ने

8. भारतीय संविधान में दिए गए नीति निदेशक तत्वों की भावना-अनुरूप किस महत्वपूर्ण परियोजना का वर्ष 1995 में शुभारम्भ किया गया? – राष्ट्रीय सामाजिक सहायता योजना (National Social Assistance Programme)

9. भारत में मोबाइल फोन सेवा के बाजार में सर्वाधिक हिस्सेदारी किस कम्पनी की है? – एयरटेल

10. यूनाइटेड नेशंस कॉन्फ्रेस ऑन ट्रेड एण्ड डेवलपमेंट के अनुसार चालू वर्ष 2011 में भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर कितने प्रतिशत रहने का अनुमान है? – 8.1% कृषि

11. गेहूँ की कौन-सी नई प्रजातियाँ क्षारीय/लवणीय मृदाओं के लिए वर्ष 2010 में विकसित की गई हैं? – KRL&210, KRL&213

12. वर्ष 2001 की जनगणना के अनुसार देश में कृषि श्रमिकों की संख्या कितनी है? – 106.8 मिलियन

13. रबड़ उत्पादक के रूप में भारत का विश्व में कौनसा स्थान है? – चतुर्थ

14. कृषि मन्त्रालय के अनुमान के अनुसार फसल वर्ष 2011-12 (जुलाई-जून) में देश में चावल उत्पादन की मात्रा कितनी रहने
banner ad

Share this Post

(इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले)

Posts in Other Categories

Get Latest Update(like G.K, Latest Job, Exam Alert, Study Material, Previous year papers etc) on your Email and Whatsapp
×
Subscribe now

for Latest Updates

Articles, Jobs, MCQ and many more!