भूगोल से संबन्धित सामान्य ज्ञान प्रश्न और उत्तर
We are sharing top 30 geography GK question & answer it can help you crack any exam. if you are searching geography gk then this is right place where you can get all GK question & answer in hindi
Top 30 GK Question in Hindi:
- किसी ग्रह के चारों ओर परिक्रमा करने वाले छोटे आकाशीय पिण्ड को कहते हैं -उपग्रह
- ग्रहों की गति का नियम प्रतिपादित किसने किया- केप्लर
- नार्वे में रात के समय मैं सूर्य कब दिखता है -21 जून
- सौरमण्डल की खोज किसके द्वारा कि गई -कॉपरनिकस
- सौरमण्डल का जन्मदाताकिसको कहा जाता है -सूर्य
- ग्रह को अपने कक्ष में सूर्य से अधिकतम दूरी को क्या कहते है -अपसौर
- ग्रह को अपने कक्ष में सूर्य से न्यूनतम दूरी को क्या कहते है - उपसौर
- अन्तरिक्ष में कितने तारामण्डल है - 89
- पार्थिव ग्रहों की संख्या -4
- ब्रह्यण्ड में विस्फोटी तारा को कहा जाता है -अभिनव तारा
- सूर्य का प्रकाश पृथवी तक पहुँचने में कितना समय लगता है -8-3 मिनट
- सूर्य से सबसे दूर वाला ग्रह है- वरुण
- वह कौन सा ग्रह है जो सूर्य के सबसे नजदीक है -बुद्ध
- सौरमण्डल का सबसे तेज ग्रह कौन सा है-बुद्ध
वे कौन से ग्रह हैं जिनके उपग्रह नहीं है -शुक्र और बुद्ध - यूरोपवासी कौन से ग्रह की पूजा देवी के रूप में किया करते थे- शुक्र
- पृथ्वी की उपसौर स्थिति कौन से महीने में होती है-जनवरी
- पृथ्वी की सबसे ऊपरी परत के लिए सबसे पहले सियाल शब्द का प्रयोग किसका द्वारा किया गया था -स्वेस
- पृथ्वी की आन्तरिक संरचना मैं महत्वपूर्ण जानकारी का स्त्रोत है- भूकम्प विज्ञान
- पृथ्वी के भू-पर्पटी में कौन-सा तत्व अधिक मात्रा में पाया जाता है-एलुमिनियम
- भारत का प्रमाणिक समय किस सिटी से निश्चित होता है-इलाहाबाद
- पृथ्वी का कितना प्रतिशत भाग अवसादी शैलों से ढका हुआ है -75 %
- पृथ्वी पर कोयला कहा पाया जाता है -परतदार चट्टान
- विश्व का सबसे ऊँचा पर्वत शिखर कहाँ हैं -नेपाल
- विश्व का सर्वाधिक सक्रिय ज्वालामुखी -किलायू
- वायुमण्डल में सर्वाधिक मात्रा में पाए जाने वाली अक्रिय गैस -ऑर्गन
- वायुमण्डल में सर्वाधिक कौन-सी गैस पाए जाती हैं -नाइट्रोजन
- लोयस पठार कहाँ हैं -चीन
- विश्व का सबसे ऊँचा ज्वालामुखी पर्वत कहाँ स्थित है -इक्वेडोर (कोटोपैक्सी)