banner ad

GK Current Affairs Questions Answers 2018 in Hindi for SSC Exam

By Vikash Suyal | General knowledge | Jun 03, 2018

Hindi GK Current Affairs 2018




  1. भारत की प्रथम तटीय पुलिस अकादमी कहाँ स्तिथ है ?



(a) ओखा

(b) गांधीनगर

(c) अहमदाबाद

(d) सूरत

Ans: (a)


  1. 18वीं पैरालम्पिक एथेलेटिक्स चैंपियनशिप कहाँ आयोजित हुई ?



(a) हरियाणा

(b) पंजाब

(c ) राजस्थान

(d) कोई नहीं

Ans: (a)


  1. आयुष्मान भारत योजना की शुरुवात कहाँ से हुई ?



(a) मध्य प्रदेश

(b) गुजरात

(c ) छत्तीसगढ़

(d) कोई नहीं

Ans: (c )


  1. राष्ट्रमंडल खेल 2018 कहाँ आयोजित हुई ?



(a) गोल्ड कोस्ट

(b) बर्मिंगम

(c ) कैनबरा

(d) कोई नहीं

Ans: (a)


  1. राष्टमंडल खेल २०१८ में भारत का स्थान कौन - सा रहा ?



(a) 4

(b) 5

(c ) 6

(d) 3

Ans: (d)


  1. राष्ट्रमंडल खेल २०१८ में भारत ने कितने पदक जीते ?



(a) 64

(b) 65

(c ) 66

(d) 67

Ans: (c )


  1. अंतराष्ट्रीय महिला दिवस कब मनाया जाता है ?



(a) 8 march

(b) 9 march

(c ) 10 march

(d) कोई नहीं

Ans: (a)


  1. बैंक बोर्ड ब्यूरो के चेयरमैन किसे नियुक्त किया गया है ?



(a) विनोद राय

(b ) भानु प्रताप शर्मा

(c ) प्रदीप पी शाह

(d) कोई नहीं

Ans: (b)


  1. सिएरा लुयोन के नए राष्ट्रपति कौन है?



(a) जूलियस माडा

(b) जूलियस बीओ

(c ) जूलियस माडा बीओ

(d) कोई नहीं

Ans: ( c)


  1. सर्बिया देश में भारत का राजदूत किसे नियुक्त किया गया है ?



(a) संजीव नौटियाल

(b) सुब्रत भट्टाचार्जी

( c) जवाद रहीम

(d) कोई नहीं

Ans: (b)


  1. म्यांमार के नए राष्ट्रपति कौन है?



(a) विन मिंट

(b) मइंट स्वे

(c ) हेनरी वैन

(d) कोई नहीं

Ans: (a)


  1. केदारनाथ सिंह को कौन-सा पुरस्कार दिया गया था ?



(a) ज्ञानपीठ पुरस्कार

(b) सरस्वती पुरुस्कार

(c ) कालिदास पुरुस्कार

(d) कोई नहीं

Ans: (a)


  1. किस राज्य ने अपना ६८वां स्थापना दिवस मनाया?



(a) उत्तर प्रदेश

(b) राजस्थान

(c ) हरियाणा

(d) कोई नहीं

Ans: (b)


  1. जी सेट - ६ए का सफल प्रछेपण कब किया गया?



(a) 26 march

(b) 27 march

(c ) 28 march

(d) 29 march

Ans: (d)


  1. 105वीं भारतीय विज्ञान कांग्रेस का आयोजन कहाँ होगा?



(a) मणिपुर

(b) त्रिपुरा

(c) मेघालय

(d) सिक्किम

Ans: (a)


  1. एबल पुरुस्कार किसको दिया गया है ?



(a) रोबर्ट लूला

(b ) रोबर्ट लॉन्गलैंड्स

(c ) लूला लॉन्गलैंड्स

(d) कोई नहीं

Ans: (b)


  1. तमिलनाडु के इलैयाराजा को कौन-सा पुरुस्कार दिया गया है ?



(a) पदम् विभूषण

(b) पदम् भूषण

(c ) पदमश्री

(d) कोई नहीं

Ans: (a)


  1. दादा साहब फाल्के पुरुस्कार २०१८ किसको प्रदान किया गया है ?



(a) अनुष्का शर्मा

(b) विनोद खन्ना

(c ) विनोद महरा

(d) कोई नहीं

Ans: (b)


  1. ६५वें राष्ट्रीय फिल्म पुरुस्कार में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरुस्कार किसको दिया गया है?



(a) विद्या बालन

(b) श्रीदेवी

(c ) श्रेयषी भंडारी

(d) आलिया भट्ट

Ans: (b)


  1. संतोष ट्रॉफी 2018 किसने जीती ?



(a) केरला

(b) बंगाल

(c ) गुजरात

(d) कोई नहीं

Ans: (a)


  1. भारत और ब्रिटैन के बीच १८ अप्रैल को कितने समझौते पर हस्ताक्षर हुए ?



(a) 8

(b) 9

(c) 10

(d) 11

Ans: b


  1. गोल्ड कोस्ट में भारत ने सबसे ज्यादा किस खेल में मैडल जीते ?



(a) शूटिंग

(b) रेसलिंग

(c) बॉक्सिंग

(d) वेटलिफ्टिंग

Ans: (a)


  1. हाल ही में किस देश में आरक्षण ख़तम कर दिया गया ?



(a) ऑस्ट्रेलिया

(b) इंडोनेशिया

(c) बांग्लादेश

(d) आइसलैंड

Ans: (c)


  1. हाल ही में किस देश ने महिलाओं को पुरुषों के समान वेतन देने का अधिकार प्रदान किया ?



(a) न्यूज़ीलैण्ड

(b) ऑस्ट्रेलिया

(c) इटली

(d) आइसलैंड

Ans: (d)


  1. राष्ट्रमंडल इनोवेशन इंडेक्स में भारत का स्थान कौन-सा है ?



(a) 8

(b) 9

(c) 10

(d) कोई नहीं

Ans: (c )
banner ad

Share this Post

(इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले)

Posts in Other Categories

Get Latest Update(like G.K, Latest Job, Exam Alert, Study Material, Previous year papers etc) on your Email and Whatsapp
×
Subscribe now

for Latest Updates

Articles, Jobs, MCQ and many more!