banner ad

Himachal Pradesh G.K :हिमाचल प्रदेश एक नजर मे #Updated

By Pooja | General knowledge | Aug 09, 2020

हिमाचल प्रदेश एक नजर मे


आज हमeducationmasters आपके लिए लाए हैं हिमाचल प्रदेश का सामान्य ज्ञान एक नजर मे। हिमाचल प्रदेश की कई प्रतियोगी परीक्षाएं मे इनके विषय मे पूछ लिया जाता है। आशा है हमारे इस लेख के माध्यम से आपको प्रतियोगी परीक्षाओं मे सफलता प्राप्त हो सकेगी।

हिमाचल प्रदेश एक नजर मे


1 हिमाचल प्रदेश का स्‍थापना दिवस (Foundation Day)कब मनाया जाता है ? 25 जनवरी 1971
2 हिमाचल प्रदेश की राजधानी(Capital) का नाम क्या है ? शिमला
3 हिमाचल प्रदेश की राजकीय भाषा (language)कौन सी है ? हिन्‍दी
4 हिमाचल प्रदेश के पहले मुख्‍यमंत्री(First Cm) का नाम क्या है ? श्री यशवंत सिंह परमार जी
5 हिमाचल प्रदेश के वर्तमान मुख्‍यमंत्री(Present Cm) कौन है ? श्री जय राम ठाकुर
6 हिमाचल प्रदेश के पहले राज्‍पाल (Governor)का नाम बताओ ? श्री सुब्रगण्‍यम चक्रवर्ती जी
7 हिमाचल प्रदेश के वर्तमान राज्‍यपाल(Present governor) कौन है ? श्री  बंडारू दत्तात्रेय
8 हिमाचल प्रदेश का राजकीय पशु(state animal) का नाम बताओ ? कस्‍तूरी मृग
9 हिमाचल प्रदेश का राजकीय फूल (flower)कौन सा है ? कमल
10 हिमाचल प्रदेश का राजकीय पेड (Tree)का नाम बताओ ? पीपल
11 हिमाचल प्रदेश का राजकीय पक्षी (bird)का नाम बताओ ?मोनाल
12 हिमाचल प्रदेश(H.P) का क्षेत्रफल कितना है ? 55673 वर्ग किलोमीटर
13 हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh)का सबसे बडा नगर कौन सा है ?शिमला
14 हिमाचल प्रदेश के प्रमुख लोक नृत्‍य(Folk Dance) कौन कौन से हैं ?धमाान, छपेली, महाथू, नटी, डांगी, चम्‍बा, थाली
15 हिमाचल प्रदेश की प्रमुख नदियों (river)के नाम बताओ ? रावी, चेनाब, ब्‍यास, सतलज, यमुना
16 हिमाचल प्रदेश की सीमाऐं (Border)किन किन से मिलती है ? जम्‍मू कश्‍मीर, पंजाब, हरियाणा, उत्‍तर प्रदेश, चीन
17 हिमाचल प्रदेश का प्रमुख कृषि उत्‍पादन कौन सा है ? गेहॅू, चावल, मक्‍का, दालें, चाय, फल
18 हिमाचल प्रदेश के प्रमुख पर्यटक स्‍थल(Tourist place) के नाम बताओ ? धर्मशाल, मनाली, शिमला, कुल्‍लू, आदि
19 हिमाचल प्रदेश के प्रमुख उद्योग कौन कौन से है ? सोना, तांबा, पायराइट्स, रॉक साल्‍ट, माइका, जिप्‍सम
20 हिमाचल प्रदेश में जिलों (Districts)की संख्‍या कितनी है ? 12
21 हिमाचल प्रदेश में लोक सभा(Lok sabha) की सीटें कितनी है ? 4
22 हिमाचल प्रदेश में राज्‍यसभा(Rajyasabha) की सीटें - 3
banner ad

Share this Post

(इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले)

Posts in Other Categories

Get Latest Update(like G.K, Latest Job, Exam Alert, Study Material, Previous year papers etc) on your Email and Whatsapp
×
Subscribe now

for Latest Updates

Articles, Jobs, MCQ and many more!