himanchal general knolwedge in hindi (hp gk in hindi 2019)
By Vikash Suyal | General knowledge | May 04, 2016
Read hindi gk of himanchal. himanchal general knowledge in hindi language. history of himanchal, hp gk question and answer in hindi 2019
hp gk in hindi 2019
- 1620 ई. में मुगल सम्राट जहांगीर के समय कांगड़ा का राजा कौन थे ? बालभद्रा
- सन् 1572 ई. में मुगल शासक अकबर ने किसको कांगड़ा का जागीरदार बनाया ? बीरबल
- हिमाचल के किस राजा ने दक्षिण अभियान में औरंगजेब की मदद की थी ? बिलासपुर के राजा दीपचन्द
- रामपुर-बुशहर के राजा केहरी सिंह की बहादुरी से प्रभावित होकर मुगलों ने कौन-सी उपाधि प्रदान की थी ? छत्रपति
- कांगड़ा जिले के नूरपुर उपमण्डल का नाम ढमेली से "नूरपुर" किस मुगल शासक के समय में पड़ा था ? जहांगीर
- मुगल शासक जहांगीर ने कांगड़ा के किले पर हिमाचल के किस रियासत के राजा की सहायता से अधिकार किया था ? नूरपुर के राजा जगतसिंह
- सिरमौर राज्य का अन्तिम शासक कौन था ? राजेन्द्र प्रकाश
- 1641 ई. में हिमाचल के किस राजा ने मुगल शासक के विरुद्ध विद्रोह किया था ? जगतसिंह
- किस मुगल शासक के समय में फ्रांसीसी यात्री बर्नियर हिमाचल प्रदेश में आया था ? औरंगजेब
- शेरशाह सूरी ने अपने सेनापति खवास खां को नगरकोट और अन्य पहाड़ी राज्यों पर अधिकार करने के लिए कब भेजा था ? 1540 ई. में
- शेरशाह सूरी ने राज्य के किस स्थान पर विजय प्राप्त की थी ? कांगड़ा
- हिमाचल के त्रिगर्त गणसंघ के अधीन कितने राज्य थे ? 6
- महाभारत काल में भीम ने राक्षस जाति की किस कन्या से विवाह किया था जो बाद में कुल्लू राज्य की कुल देवी के रूप में पूजी गई ?देवी हिड़िंबा
- ऐतिहासिक अवशेषों के आधार पर हिमाचल प्रदेश में मानव का बसाव किस काल में हुआ था ? पूर्व पाषाण काल में
- सर्वप्रथम 1951 ई. में शिवालिक पहाड़ियों के नालागढ़ क्षेत्र में पौराणिक पत्थर्के औजारों की खोज किसने की थी ? ओलफ प्रफर
- हिमाचल में मंडी रियासत की संस्थापक कौन था ? वीरसेन
most important himanchal gk in hindi
- हिमांचल प्रदेश general knowledge हिंदी में
- gk in hindi – Uttarakhand patwari and lekhpal exam 2016
- Rajasthan lakes-jheel gk in hindi
- river drainage system of india gk in hindi
- gk in hindi – uttarakhand lakes and rivers for government exams