(current affairs) उत्तराखंड exam में सहायक
By Vikash Suyal | Current Affair | Oct 12, 2015

current affairs in hindi for govt. exam in uttarakhand or india. most popular question
- व्रोकला, पोलैंड में तीरंदाजी विश्व कप के कंपाउंड पुरुष व्यक्तिगत वर्ग में स्वर्ण पदक किसने जीता?- भारत के अभिषेक वर्मा
- केंद्र सरकार ने पीएस जयकुमार को बैंक ऑफ बड़ौदा का एमडी एवं सीईओ और राकेश शर्मा को केनरा बैंक का एमडी एवं सीईओ नियुक्त किया
- किस फिल्म ने मेलबर्न फिल्म महोत्सव (आईएफएफएम-2015) में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार जीता?- हिंदी फिल्म पीकू
- हाउसिंग डॉटकॉम ने किस कंपनी का 2 मिलियन अमेरिकी डॉलर में अधिग्रहण किया?- होमबाय 360
- विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में रजत पदक प्राप्त करने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी?- साइना नेहवाल
- केंद्र सरकार की किस योजना को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स द्वारा विश्व के सबसे बड़े नकद हस्तांतरण कार्यक्रम के रूप में को मान्यता दी गई?- प्रत्यक्ष हस्तांतरित लाभ (पहल)
- हाल ही में भारत का निर्वाचन आयुक्त किसे नियुक्त किया गया?- ओम प्रकाश रावत को
- टेस्ट मैच में सर्वाधिक आठ कैच पकड़ने वाले पहले खिलाड़ी हैं?- अंजिक्य रहाणे
- हिमाचल प्रदेश के नए राज्यपाल कौन हैं ?- आचार्य देवव्रत
- भारतीय जिम्नास्टिक्स महासंघ का नया अध्यक्ष किसे निर्वाचित किया गया?- सुधाकर शेट्टी
- ओम प्रकाश मुंजाल जिनका हाल ही में निधन हुआ वह किस चित्र से सम्बंधित थे?- हीरो साइकिल लिमटेड के संस्थापक
- राष्ट्रीय चक्रवात जोखिम उपशमन कार्यक्रम (एनसीआरएमपी-II) के तहत केंद्र सरकार तथा विश्व बैंक के मध्य कितने मिलियन डॉलर के समझौते पर हस्ताक्षर किये गए?- 40
- बीजिंग में स्थित वर्ल्ड टूरिज्म सिटिज फेडरेशन काउंसिल के सदस्य के रूप में शामिल होने वाला पहला भारतीय शहर?- कोच्ची
- इंटरनेट सेवा प्रदाता कंपनी गूगल ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) किसे नियुक्त किया?- भारतीय मूल के सुंदर पिचाई
- वर्ष 2014 के 24वें सरस्वती सम्मान से किसे सम्मानित किया गया?- डॉ एम वीरप्पा मोइली
- सर्च इंजन गूगल इंक ने किस कंपनी का शुभारम्भ किया?- अल्फाबेट इंक
- किस देश में इस वर्ष 9 अगस्त 2015 को अपनी आजादी के 50 वर्ष पूरे होने पर देश भर में उत्सव मनाया गया?- सिंगापुर
- विश्वभर में विश्व फोटोग्राफी दिवस को कब मनाया गया?- 19 अगस्त
- सौर ऊर्जा से चलने वाला विश्व का पहला एयरपोर्ट?- कोचीन अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट
- वैश्विक रेटिंग एजेंसी ‘मूडीज’ ने वर्ष 2015-16 के लिए भारत का जीडीपी ग्रोथ अनुमान5% से घटाकर कितने फीसदी कर दिया?- 7%
- बिड़ला कॉर्प ने किस कंपनी की दो सीमेंट ईकाईयों का अधिग्रहण करने हेतु समझौता किया?- लाफार्ज इंडिया
- किस भारतीय बैंक ने हाल ही में पूरी तरह से स्वचालित डिजिटल लॉकर का शुभारम्भ किया?- आईसीआईसीआई बैंक
- सार्वजनिक उद्यम चयन बोर्ड (पीएसईबी) का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया?- अजित कुमार सेठ
- बिहार का राज्यपाल किसे नियुक्त किया?- रामनाथ कोविंद
- ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के किस खिलाडी ने एशेज श्रृंखला के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की?- माइकल क्लार्क
- ‘द क्रॉस ऑफ ऑर्डर ऑफ़ द मेरिट’ से किसे सम्मानित किया गया?- भारतीय समाज जैवविज्ञानी राघवेंद्र गडगकर
- स्नैपडील ने डिजिटल बाजार शुरू करने के लिए किस कंपनी के साथ समझौता किया?- रिटेल चेन शॉपर्स स्टॉप
- भारतीय मानक ब्यूरो की महानिदेशक किसे नियुक्त किया गया?- अलका पांडा
- वर्ष 2015 के रामानुजन पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया ?- टीआईएफआर के अमलेंदु कृष्णा
- फ्लॉयड मेवेदर ने लास गास में खेले गए मुक्केबाजी मुकाबले में किस को हरा दिया?- मैनी पैक्वे
- भारत का पहला खुले में शौच-मुक्त जिला घोषित किया गया?- पश्चिम बंगाल के नदिया जिले को
- न्यूजीलैंड के किस गोल्फर ने पेशेवर गोल्फ से संन्यास की घोषणा की?- माइकल कैम्पबेल
- “चाइना– कन्फ्यूशियस इन द शैडो” नामक पुस्तक किसके द्वारा लिखित ?- पूनम सूरी
- केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के महानिदेशक का पदभार किसने ग्रहण किया?- वरिष्ठ
- आईपीएस अधिकारी सुरेंद्र सिंह ने
- विश्व व्यापार संगठन का 161वां सदस्य कौन बना?- सेशेल्स
- किस रेजिमेंट ने अपनी पहली बटालियन की स्थापना के 200 वर्ष पूरे किए- गोरखा राइफल्स
- किस पत्रकार को 24वें बिहारी पुरस्कार (2014) से सम्मानित किया गया?- ओम थानवी
- वह आपातकालीन नंबर जिसकी अनुशंसा दूरसंचार नियामक प्राधिकरण(ट्राई) ने सभी प्रकार की इमरजेंसी सेवाओं के लिए की- ‘112’
- ‘द वाशिंगटन डीसी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टीवल’ में सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म पुरस्कार से किसे पुरस्कृत किया गया?- ‘मार्गरीटा विद ए
- स्ट्रॉ’
- देश में तीसरा राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस कब मनाया गया?- 24 अप्रैल 2015 को
- विश्व बैंक के अनुसार वर्ष 2015-16 में भारत की सकल घरेलू विकास दर (जीडीपी) कितने प्रतिशत रहने की उम्मीद जताई है?- 7.5
- राजनीतिक एवं सामाजिक जीवन में उत्कृष्ट सेवा के लिए फ्रांस के सर्वोच्च सम्मान नाइट ऑफ द लिजन ऑफ ऑनर से किसे
- सम्मानित किया गया?- वरिष्ठ भाजपा नेता यशवंत सिन्हा को
- तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम बोर्ड (टीटीडी) का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया?- चदालावदा कृष्णमूर्ति
- किस बैंक ने ‘एशियन बैंकर एचीवमेंट अवार्ड 2015’ का पुरस्कार जीता?- भारतीय महिला बैंक
- किस सुरक्षा बल ने 24 अप्रैल 2015 को स्थापना के दो सौ वर्ष पूरे किये?- गोरखा राइफल्स की पहली बटालियन(1/1 जीआर) ने
- भारत-फ्रांस संयुक्त नौसैनिक अभ्यास …………. 14वां संस्करण का गोवा में आरंभ हुआ?- वरुण
- किस फिल्म अभिनेत्री एवं राजनेता को ‘कलाश्री पुरस्कार’ से पुरस्कृत किया गया?- जया प्रदा
- नेपाल में भूकंप पीड़ितों के सहायतार्थ भारत द्वारा प्रारम्भ किया गया ऑपरेशन?- ऑपरेशन मैत्री
- यमन में हैती विद्रोहियों के खिलाफ चलाया जा रहा किस अभियान को बंद कर दिया गया?- ऑपरेशन डिसाइसिव स्टॉर्म
- भारत को सामाजिक प्रगति सूचकांक में कौन स्थान प्रदान किया गया?- 101वां
- किस राज्य सरकार ने राज्य में लोगों को शराब की लत से मुक्त कराने के लिए” सुबोधम परियोजना” शुरू की?- केरल
- किस खिलाड़ी ने चीन के वुहान शहर में आयोजित बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप 2015 के पुरुष एकल का खिताब जीता?-लिन दान (चीन)
- किस मराठी साहित्यकार को वर्ष 2014 के ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित किया गया?- भालचंद्र नेमाडे
- वह शहर जहां अपराध की रोकथाम और आपराधिक न्याय पर 13वीं संयुक्त राष्ट्र कांग्रेस आयोजित की गयी?- दोहा
- 60वां एशिया अफ्रीका शिखर सम्मेलन कहां सम्पन्न हुआ?- जकार्ता
- किस फिल्म को स्वीडन में आयोजित ‘स्टाकहोम अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह’ (जूनियर) में सर्वश्रेष्ठ फिल्म घोषित किया गया?- ‘मैरी कॉम’
- विश्व हीमोफीलिया दिवस को विश्व स्तर पर कब मनाया गया?- 17 अप्रैल 2015
- किस वरिष्ठ वामपंथी नेता को मार्क्सवादी कम्यूनिस्ट पार्टी (सीपीएम) के महासचिव चुना गया है?- ‘सीताराम येचुरी’
- भारत के 20वें मुख्य चुनाव आयुक्त के रुप में पदभार किसने ग्रहण किया?- डॉ. नसीम जैदी
- किस राज्य सरकार ने राज्य में लोगों को शराब की लत से मुक्त कराने के लिए ‘सुबोधम परियोजना’ शुरू की?- केरल
- किस राज्य सरकार ने मंत्रियों और शीर्ष अधिकारियों को पुलिस द्वारा दिए जाने वाले गार्ड ऑफ ऑनर को बंद करने का फैसला लिया?- महाराष्ट्र
- दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की पहली महिला बस ड्राइवर किसे नियुक्त किया गया?- वन्कैदारथ सरिता
- देश का पहला ऐसा क्रिकेट स्टेडियम जिसकी छत पर सौर्य उर्जा संयंत्र लगाया गया है?- चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम
- दिल्ली विधानसभा में नेता विपक्ष किसे नियुक्त किया गया है?- विजेंद्र गुप्ता
इतिहास से सम्बंधित मुख्य प्रश्न उत्तर सहित पटवारी परीक्षा में सहायक
Share this Post
(इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले)Posts in Other Categories
Latest Posts
FSSAI Recruitment 2025: Assistant Manager & Othe ...
Apr 10, 2025
उत्तराखंड शादी अनुदान योजना ...
Sep 28, 2023