12th के बाद SSC की तैयारी कैसे करे ?
By Vikash Suyal | Exam Tips | Jan 03, 2016
How to prepare SSC after 12th pass | SSC ki taiyari kaise kre
SSC ( Staff Selection Commision ) ,एस.एस.सी. परीक्षा, कर्मचारी चयन आयोग 12th पास student के लिए कई important exam conduct कराता है, जिसके जरिये student क्लर्क , स्टेनोग्राफर , डाटा एंट्री ओपेरटर सहित कई important post पर तैनात होते हैं.
यहा हम आपको lower division clerk and data entry operator परीक्षा के बारे में कुछ जानकारियाँ share कर रहे हैं
lower division clerk and data entry operator का एक written exam होता है और इसके बाद typing test and steno का test होता है. और last में फाइनल selection होता है|
Written exam
Written exam 200 number का होता हैं. इसका exam आप hindi और इंग्लिश दोनों language में दे सकते हैं , इसमें सारे question objective (बहुविकल्पिये ) type के होते हैं| यह पेपर 4 भागो में बटा हुआ था
- General knowledge ( सामान्य जानकारी).
- Reasoning ( सामान्य बुद्धिमत्ता).
- English (अंग्रजी).
- मैथ (गणित).
टंकण परीक्षा
यह परीक्षा lower division clerk के लिए होती हैं . written exam में पास होने के बाद ही इस परीक्षा में बैठ सकते हैं | इस परीक्षा में candidate को कंप्यूटर पर hindi या इंग्लिश में type करना होता है. English या hindi type का चयन form fill करते समय करना होता हैं. हिंदी में type की speed 30 word प्रति मिनट और इंग्लिश में 35 word प्रति मिनट. यह परीक्षा 10 मिनट की होती है
कौशल परीक्षा
इस test में वो ही candidate list आते है जो written exam में पास होते है यह परीक्षा data entry operator के लिए होता है . इसमें typing test होता है जिसमे 8000 key depression की गति से data entry करनी होती है. इसमें candidate को 20 मिनट प्रतिपूरक समय कुल 35 मिनट दिए जाते हैं.
Main sllyabus for SSC exam
General knowledge ( सामान्य जानकारी)
इसमें भारत एव उसके पड़ोसी देशो के सम्बन्ध में, history, Geography, सविंधान, economics, से जुड़े प्रश्न पूछे जाते हैं इसमें करंट अफेयर्स , science मतलब सब कुछ से ही पूछ लेते हैं दोस्तों तो बस लग जाओ पढने में.
Reasoning ( सामान्य बुद्धिमत्ता)
इस test में candidate का IQ Check किया जाता है. इसमें coding and decoding, relationship, graph, problem solving , word making and many More........
English (अंग्रजी)
इस test में candidate की english की knowledge को देखा जाता हैं .इसमें Error finding , fill in the blanks, idom n phrases (मुहावरे), many more.....
मैथ (गणित)
इसमें अनुपात, समानुपात, ब्याज, रेखागणित, ज्यामिति, त्रिकोणमती, लाभ-हानी, औसत, ग्राफ आदि का प्रयोग किया जाता है
अब अपनी तैयारी कैसे करे How to prepare your self for SSC
- सबसे पहले अपने time table को इस तरह से सेट करे जिससे आप उसको उसी time पर पुरे dedication के साथ follow करे . एक बात याद रखिये NO Pain No Gain.
- अगर आपने कोचिंग एक बार भी नही ली है तो जरूर ले क्युकि वहा से आपको exam पैटर्न और new Technic for math , reasoning. and most important वहा से आपको एक encouragement मिलेगा जिससे आप आपने exam के लिए focus होंगे .
- हर subject को कम से कम 2 बार जरुर पढ़ ले और इसको 1, 3, 5 day हिसाब से revise करे
- 1 , 3 , 5 का मतलब जो आपने आज पढ़ा है उसको फिर से 3 दिन बाद फिर से पढ़े और फिर उसको 5 वे दिन फिर से पढ़े . यकीन मानिए आपको हमेशा के लिए याद हो जायेगा |
- Reasoning के लिए आपको प्रेजेंस ऑफ़ माइंड को मजबूत करना होगा.
- Current affairs के लिए आप कोई भी पेपर regular पढ़े . अगर इंग्लिश का news paper पढ़ते है तो इससे double benefit ( फायदे ) होंगे एक इंग्लिश और एक करंट अफेयर्स.
- जब answer के लिए पुरे sure हो तभी answer दे वरना आपके marks कट हो सकते है क्युकी इस परीक्षा में negative marking होती है 0.25 नंबर cut किये जाते है wrong answer के.
- examination center पर समय से पहुच जाये क्युकी अगर लेट होंगे तो आपको पेपर के लिए कम time मिलेगा और तब पास होंगे या नही आप हे decide कर ले... और जल्दी पहुचने पर आप relax होंगे.. कोई भागा-दौड़ी नही रहेगी ......
All The best friends अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो इस post को अपने दोस्तों तक पहुचाये इस post को शेयर करना न भूले ... thanks For Reading.