12th के बाद SSC की तैयारी कैसे करे ?

By Vikash Suyal | Exam Tips | Jan 03, 2016

How to prepare SSC after 12th pass | SSC ki taiyari kaise kre



SSC  ( Staff Selection Commision ) ,एस.एस.सी. परीक्षा, कर्मचारी चयन आयोग  12th  पास student के लिए  कई important exam  conduct कराता है, जिसके जरिये  student  क्लर्क , स्टेनोग्राफर , डाटा एंट्री ओपेरटर सहित कई  important  post  पर तैनात होते हैं.



यहा हम आपको   lower division clerk and data entry operator  परीक्षा के बारे में कुछ जानकारियाँ  share कर रहे हैं

lower division clerk and data entry operator  का एक written exam होता है और इसके बाद  typing test and steno का test होता है. और last में फाइनल selection होता है|

Written exam

Written exam 200 number का होता हैं. इसका exam आप hindi और इंग्लिश दोनों language में दे सकते हैं , इसमें सारे question objective (बहुविकल्पिये ) type के होते हैं| यह पेपर 4 भागो में बटा हुआ था


  1. General knowledge ( सामान्य जानकारी).

  2. Reasoning ( सामान्य बुद्धिमत्ता).

  3. English (अंग्रजी).

  4. मैथ (गणित).



 

टंकण परीक्षा

यह परीक्षा lower division clerk  के लिए होती हैं . written exam में पास होने के बाद  ही इस परीक्षा में बैठ सकते हैं | इस परीक्षा में candidate को कंप्यूटर पर hindi या इंग्लिश में  type  करना होता है. English या hindi type का चयन form fill करते समय करना होता हैं. हिंदी में type की speed 30 word  प्रति मिनट और इंग्लिश में 35 word प्रति मिनट. यह परीक्षा 10 मिनट की होती है

कौशल परीक्षा

इस test में वो ही candidate list आते है जो written exam में पास होते है यह परीक्षा data  entry operator  के लिए होता है . इसमें typing test होता है जिसमे 8000 key depression की  गति से data entry करनी होती है. इसमें candidate को  20 मिनट प्रतिपूरक समय कुल 35 मिनट दिए जाते हैं.

Main sllyabus for SSC exam



General knowledge ( सामान्य जानकारी)

इसमें भारत  एव उसके पड़ोसी देशो के सम्बन्ध में,  history, Geography, सविंधान, economics, से जुड़े प्रश्न पूछे जाते हैं इसमें करंट अफेयर्स , science  मतलब सब कुछ से ही पूछ लेते हैं दोस्तों  तो बस लग जाओ पढने में.

Reasoning  ( सामान्य बुद्धिमत्ता)

 इस test में candidate का IQ Check किया जाता है. इसमें coding and decoding, relationship, graph, problem solving , word  making and many More........

English (अंग्रजी)

इस test में candidate की english की knowledge को देखा जाता हैं .इसमें Error finding , fill in the blanks, idom n phrases (मुहावरे), many more.....

मैथ (गणित)

इसमें अनुपात, समानुपात, ब्याज, रेखागणित, ज्यामिति, त्रिकोणमती, लाभ-हानी, औसत, ग्राफ आदि का प्रयोग किया जाता है

अब अपनी तैयारी कैसे करे    How to prepare your self for SSC




  1. सबसे पहले अपने time table को इस तरह से सेट करे जिससे आप उसको उसी time पर पुरे dedication के साथ follow करे . एक बात याद रखिये NO Pain No Gain.

  2. अगर आपने कोचिंग एक बार भी नही ली है  तो जरूर ले क्युकि वहा से  आपको  exam पैटर्न और new Technic  for math , reasoning. and most important  वहा  से आपको एक encouragement मिलेगा जिससे आप आपने exam के लिए focus होंगे .

  3. हर subject को कम से कम 2 बार जरुर पढ़ ले और इसको 1, 3, 5 day हिसाब से revise करे

  4. 1 , 3 , 5 का मतलब जो आपने आज पढ़ा है उसको फिर से 3 दिन बाद फिर से पढ़े  और फिर उसको 5 वे दिन फिर से पढ़े . यकीन मानिए आपको हमेशा के लिए याद हो जायेगा |

  5. Reasoning के लिए आपको प्रेजेंस ऑफ़ माइंड को मजबूत करना होगा.

  6. Current affairs के लिए आप कोई भी पेपर regular पढ़े . अगर इंग्लिश का news paper पढ़ते है तो इससे double benefit ( फायदे ) होंगे एक इंग्लिश और एक करंट अफेयर्स.

  7. जब answer के लिए पुरे sure हो तभी answer दे  वरना आपके marks कट हो सकते है क्युकी इस परीक्षा में negative marking होती है 0.25 नंबर cut किये जाते है wrong answer के.

  8. examination center पर समय से पहुच जाये क्युकी अगर लेट होंगे तो आपको पेपर के लिए कम time मिलेगा और तब पास होंगे या नही आप हे decide कर ले... और जल्दी पहुचने  पर आप relax होंगे.. कोई भागा-दौड़ी नही रहेगी ......



 

All The best friends अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो  इस post को अपने दोस्तों तक पहुचाये इस post को शेयर करना न भूले ...  thanks For Reading.

 

 

 

 

 
banner ad
Vikash Suyal

Vikash Suyal

Vikash Sharma is an education expert and digital learning strategist with over 10 years of experience in the Indian education ecosystem. As the founder of EducationMasters.in, he is dedicated to helping students and job aspirants stay updated with the latest government exams, results, and career guidance. His articles combine verified information, real-world insights, and easy-to-understand explanations — empowering readers to make informed academic and career decisions. Vikash strongly believes in the mission “Education for Everyone” and continuously works to make reliable educational updates accessible to students across India. 📍 Based in Dehradun, Uttarakhand

Share this Post

(इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले)

Posts in Other Categories

Get Latest Update(like G.K, Latest Job, Exam Alert, Study Material, Previous year papers etc) on your Email and Whatsapp
×
Subscribe now

for Latest Updates

Articles, Jobs, MCQ and many more!