HP PSC ने टीजीटी हिंदी का पेपर रद्द कर दिया है?
By Vikash Suyal | News | Feb 22, 2020
पीजीटी हिंदी का पेपर रद्द।
HP PSC ने टीजीटी हिंदी का पेपर रद्द कर दिया है। एचपीपीएससी ने रद्द करने का कारण क्वेश्चन रिपीट बताया है। अगर क्वेश्चन रिपीट होने की वजह से हर एग्जाम कैंसिल होने लग पड़े तब तो यह बहुत ही बड़ा सवाल है। एचपीपीएससी ने इससे पहले इतने एग्जाम करवाए हैं उनमें भी क्वेश्चन रिपीट होते थे। अगर पीजीटी हिंदी के कैंसिल का कारण क्वेश्चन रिपीट है तो क्या एचपीपीएससी नए पुराने जो एग्जाम कंडक्ट कर आए हैं। जिसमें अमूमन क्वेश्चन रिपीट हुए हैं तो क्या वह उनको भी कैंसिल करेगी क्या? अगर क्वेश्चन रिपीट ही कैंसिल का कारण है तो हिमाचल प्रदेश स्कूल एजुकेशन बोर्ड और हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी को भी सतर्क हो जाना चाहिए। अभी हाल ही में हिमाचल प्रदेश स्कूल एजुकेशन बोर्ड के दसवीं और 12वीं के एग्जाम होने हैं। एग्जाम में तो अमूमन क्वेश्चन रिपीट होते हैं। अगर क्वेश्चन रिपीट होने के कारण एग्जाम कैंसिल होते रहे तो दसवीं और 12वीं के एग्जाम के ऊपर खतरा मंडराया हुआ है। कोई ना कोई क्वेश्चन रिपीट होने के कारण दसवीं और 12 के एग्जाम के ऊपर भी केस कर देगा। जिसके कारण सरकार को दसवीं और 12वीं के भी एग्जाम कैंसिल करने पड़ सकते हैं। यूनिवर्सिटी के एग्जाम में भी अमूमन क्वेश्चन रिपीट होते हैं। तो क्या यूनिवर्सिटी के एग्जाम भी अगर क्वेश्चन रिपीट हुए तो क्या कैंसिल होंगे? सोचने वाली बात है कि हर एग्जाम को कैंसिल करवाना यह एक बहुत बड़ी साजिश लग रही है। कोई तो है जो चाहता है कि सरकार की रेपुटेशन कम हो। एचपीपीएससी में जो पीजीटी हिंदी का पेपर कैंसिल किया है अगर उसका कारण क्वेश्चन रिपीट है तो एचपीपीएससी को अपने पुराने एग्जाम भी चेक करने चाहिए क्योंकि उन एग्जाम में भी क्वेश्चन रिपीट हुए हैं। सरकार को इस मामले में गंभीरता से सोचना चाहिए। हमारे समाज में कुछ ऐसे शरारती तत्व हो गए हैं जिन जिन का काम ही यह रह गया है कि अगर उनका एग्जाम सही नहीं हुआ तो फिर वह किसी न किसी तरीके से एग्जाम को कैंसिल करवाने की कोशिश कर रहे हैं। यह बहुत बड़ी एक गंभीर समस्या बन चुकी है। सरकार को ऐसे आदमियों को पकड़ना चाहिए तथा उनके ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए क्योंकि दसवीं और 12वीं के एग्जाम मैं क्वेश्चन रिपीट हुए तो कोई ना कोई उसको कैंसिल करवाने के लिए केस कर देगा। एचपीपीएससी ने कारण चाहे एग्जाम के रद्द होने का कारण क्वेश्चन रिपीट बताया है लेकिन हमें लगता है कि इसका कारण कुछ और ही है।
Source : https://m.facebook.com/groups/1005041326244632?view=permalink&id=2789003097848437