मुहावरे व लोकोत्तिया helpful for patwari exam उत्तराखंड
By Vikash Suyal | Hindi | Oct 16, 2015

मुहावरे व लोकोत्तिया helpful for patwari exam उत्तराखंड
Most important idioms and phrase in hindi for patwari exam uk
- मुट्ठी गरम करना – रिश्वत देना
- जमीन पर पैर न रखना – अहंकार होना
- काजल की कोठरी होना- कलंक लगने का स्थान
- गूंगे का गुड़ होना- अनुभव को व्यव्क्त न कर पाना
- बालू से तेल निकालना – असंभव को सम्भव कर दिखाना
- उतर गई लोई क्या करेगा कोई - इज्जत जाने पर गम कैसा
- रंग सियार- कपटी / धोखेबाज
- मिटटी का माथो- मुर्ख/बुद्धू
- सब धान बाईस पसेरी- एक सामान समझकर व्यवहार करना
- पौ बारह होना- खूब लाभ होना
- गूलर का पेट फूलना – औकात से ज्यादा बात करना
- मिटटी पलित करना- दुर्दशा करना
- सूत न कपास जुलाहे में लट्ठम लट्ठा- अकारण झगड़ा
- नंगे बड़े परमेश्वर से – निर्लज से सब डरते हैं
- उलटे बॉस बरेली को- विपरीत काम
- चिकना घड़ा- निर्लज होना
- हसुए के ब्याह में खुरपे का गीत- असंगत बातें करना
- तबेली की बला बंदर के सिर- किसी का अपराध दुसरे के सिर
- अरहर की टट्टी गुजरती ताला- अनमेल साधन जुटाना
- अंगद का पैर होना- अतीव दृढ़ होना
- अंगूठा चूमना- चापलूसी करना
- कड़ी सा उबाल- मामूली जोश
- औघर की झोली – कई करामती वस्तुओ का संग्रह
- खून सफेद होना- दया मोह न रहना
- खेत रहना – युद्ध में मारा जाना
- गड़े मुर्दे उखाड़ना- पुरानी बातो पर प्रकाश डालना
- आंख के अंधे का नाम नयन सुख- गुणों के विरुद्ध नाम होना
- सब्जबाग दिखाना- प्रलोभन देना
- ओस चाटने से प्यास नहीं बुझती - बड़े काम के लिए बड़ा प्रयत्न करना पड़ता है .
- थोथा चना बाजे घना - जिसको कम ज्ञान होता है वो दिखावा करने के लिए अधिक बोलता है
- मूर्ख के आगे रोए अपने नैन खोए. - मूर्ख के आगे रोए अपने नैन खोए.
- दान की बछिया के दांत नहीं देखे जाते.- दान में मिली चीजों में कमी नहीं निकालनी चाहिए .
- समसामयिकी (current affairs) उत्तराखंड exam में सहायक
- इतिहास से सम्बंधित मुख्य प्रश्न उत्तर सहित पटवारी परीक्षा में सहायक
Share this Post
(इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले)Posts in Other Categories
Latest Posts
FSSAI Recruitment 2025: Assistant Manager & Othe ...
Apr 10, 2025
उत्तराखंड शादी अनुदान योजना ...
Sep 28, 2023