banner ad

General Knowledge :फ़रवरी माह मे मनाए जाने वाले महत्वपूर्ण दिवस

By Pooja | General knowledge | Aug 18, 2020

फ़रवरी माह मे मनाए जाने वाले महत्वपूर्ण दिवस


आज हम educationmastersआपके लिए लाए हैं फ़रवरी के महीने मे मनाए जाने वाले महत्वपूर्ण दिवस। कई प्रतियोगी परीक्षाओं मे इनके विषय मे पूछ लिया जाता है। आशा है हमारे इस लेख के माध्यम से आपको आवश्यक जानकारी प्राप्त हो सकेगी।

फ़रवरी माह मे मनाए जाने वाले महत्वपूर्ण दिवस


1 फरवरी को कौन सा दिवस मनाया जाता है - तटरक्षक दिवस (Coast Day)
4 फ़रवरी को कौन सा दिवस मनाया जाता है- विश्व कैंसर दिवस (World Cancer Day)
4 फरवरी को कौन सा दिवस मनाया जाता है- चौरा चोरी दिवस (Chauri Chaura Day)
6 फ़रवरी को कौन सा दिवस मनाया जाता है- जम्‍मू कश्‍मीर दिवस (Jammu Kashmir Day)
7 फरवरी को कौन सा दिवस मनाया जाता है- संत रविदास जयंती (Sant Ravidas Jayanti)
12 फ़रवरी को कौन सा दिवस मनाया जाता है- महर्षि दयानंद सरस्वती का जन्मदिव (Birthday of Maharishi Dayanand Saraswati)
12 फरवरी को कौन सा दिवस मनाया जाता है - गुलाब दिवस (Rose day)
14 फ़रवरी को कौन सा दिवस मनाया जाता है- वैलेन्टाइन डे (Valentine's day)
19 फ़रवरी को कौन सा दिवस मनाया जाता है - छत्रपति शिवाजी जयंती (Chhatrapati Shivaji Jayanti)
20 फरवरी को कौन सा दिवस मनाया जाता है- विश्‍व सामाजिक न्‍याय दिवस (World Social Justice Day)
21 फ़रवरी को कौन सा दिवस मनाया जाता है- अर्न्‍तराष्‍ट्रीय मातृ भाषा दिवस (International Mother Language Day)
23 फ़रवरी को कौन सा दिवस मनाया जाता है- विश्व शांति और समझ दिवस (World Peace and Understanding Day)
23 फरवरी को कौन सा दिवस मनाया जाता है - यशोदा माता जयंती (Yashoda Mata Jayanti)
23 फरवरी को कौन सा दिवस मनाया जाता है - श्रीरामकृष्ण परमहंस जयंती (Shri Ramkrishna Paramahansa Jayanti)
24 फरवरी को कौन सा दिवस मनाया जाता है- केन्‍द्रीय उत्‍पाद शुल्‍क दिवस (Central excise day)
28 फ़रवरी को कौन सा दिवस मनाया जाता है- राष्ट्रीय विज्ञान दिवस (National Science Day)
29 फरवरी को कौन सा दिवस मनाया जाता है- राष्‍ट्रीय डि-एडिक्‍शन दिवस (मोरारजी देसाई का जन्‍म दिवस) (National D-addiction)
banner ad

Share this Post

(इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले)

Posts in Other Categories

Get Latest Update(like G.K, Latest Job, Exam Alert, Study Material, Previous year papers etc) on your Email and Whatsapp
×
Subscribe now

for Latest Updates

Articles, Jobs, MCQ and many more!