banner ad

indian economy gk questions

By Vikash Suyal | Economics | Nov 12, 2015

  1. भारत में करेन्सी नोट कौन जारी करता है - भारतीय रिजर्व बैंक

  2. बन्द अर्थव्यवस्था का अर्थ क्या होता है – आयात निर्यात बन्द

  3. भारत में मुद्रा स्फीति किसके द्वारा मापी जाती है - थोक मूल्य सूचकांक

  4. भारत एवं इण्डोनेशया ने वर्ष 2015 तक अपना व्यापार लक्ष्य कितना रखा है - 25 बिलियन अमेरिकी डाॅलर

  5. भारत की कौन सी कम्पनी विश्व की चैथी बड़ी टेलीकाम आपरेटर बन गई है - एयरटेल

  6. भारत में नियन्त्रण का प्रचालन किसके द्वारा किया जाता है - भारतीय रिजर्व बैंक

  7. भारतीय रिजर्व बैंक का राष्ट्रीयकरण किस वर्ष हुआ था-  1949

  8. सतर्क आकाश 2012 किन देशों के बीच हुए संयुक्त सैन्य अभ्यास का नाम है - नाटो रूस

  9. योजना अयोग का पदेन अध्यक्ष कौन होता है– भारत का प्रधानमंत्री 

  10. बैंक नोट प्रेस कहाँ स्थित है– देवास में

  11. प्रधानमंत्री द्वारा मिसन इंद्र धनुष योजना की कब शुरू हुई - 25 दिसम्बर 2014

  12. प्रधानमंत्री द्वारा निति आयोग योजना की कब शुरू हुई  - 1 जनवरी 2015

  13. प्रधानमंत्री द्वारा पहलयोजना की कब शुरू हुई - 1 जनवरी 2015

  14. उत्तर प्रदेश में किस वर्ष पंचायती राज प्रणाली का शुभारम्भ हुआ था - 1959 . में

  15. राष्ट्रीयकृत बैंक का सबसे बड़ा शेयरधारक कौन है - भारत सरकार

  16. नवयुवतियों हेतु राजीव गाँधी शक्तिकरण योजना `सबला' किस आयु वर्ग की लड़कियों के लिए है- 11 से 18 वर्ष

  17. भारत में जनगणना कितने वर्ष के अंतराल पर की जाती है - 10 वर्ष

  18. भारत के नियन्त्रक एवं महालेखा परीक्षक की नियुक्ति कौन करता है राष्ट्रपति

  19. केन्द्रीय सरकार ने गाँव की ओर एक कदमकी नीति स्वीकार करते हुए एक योजना जिसका नाम `भारत निर्माण योजना' था, प्रारम्भ की। यह योजना कब शुरू हुई - 16 दिसम्बर, 2005

  20. प्रधानमंत्री द्वारा मृदा स्वास्थ कार्ड योजना की कब शुरू हुई - 19 फरवरी 2015

banner ad

Share this Post

(इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले)

Posts in Other Categories

Get Latest Update(like G.K, Latest Job, Exam Alert, Study Material, Previous year papers etc) on your Email and Whatsapp
×
Subscribe now

for Latest Updates

Articles, Jobs, MCQ and many more!