नाक के बारे मे चौकाने वाले तथ्य # Interesting Facts about our Nose
By Pooja | General knowledge | Jun 17, 2020
नाक के बारे मे चौकाने वाले तथ्य # Interesting Facts about our Nose
क्या आपको मालूम है दुनिया मे सबसे अच्छा एयरफ़िल्टर हमारी नाक है। आज educationmasters आपके लिए लाया है ऐसी ही नाक के विषय मे अजीबोगरीब रोचक तथ्य जिनके बारे मे न आपने कभी सुना होगा न पढ़ा होगा। चलिए जानते है मानव शरीर के विशेष संवेदी अंग नाक के बारे मे आश्चर्य चकित कर देने वाले रोचक तथ्य –
नाक के बारे मे चौकाने वाले तथ्य # Interesting Facts about our Nose
- दुनिया में सबसे बेहतरीन एयरफिल्टर (Airfilter)नाक को ही माना जाता है।
- फिंगरप्रिंट (Fingerprint)की तरह हमारी 'smellprint' भी अलग होती है। कोई दो व्यक्ति किसी एक चीज की समान गंध नहीं ले सकते।
- डर(fear) की भी अपनी गंध होती है। जिसे आपकी नाक सूंघ सकती है। इतना ही नहीं आपकी नाक खुशी और कामोत्तेजना (Pleasure and orgasm )की गंध को भी महसूस कर सकती हैं।
- महिलाओं (Females)की सूंघने की क्षमता पुरुषों के मुकाबले काफी तेज होती है।
- आप की नाक लगभग पचास हजार किस्म(50 thousand) की गंध को सूंघ सकते है।
- एक अच्छी गंध आपके मूड पर सुखद और सकारात्मक(Positive) प्रभाव डालती है।
- सात सुरो की तरह हजारों किस्म की गंधों में सात ही बुनियादी गंध होती हैं। मस्की (कस्तूरी जैसी), बदबूदार, तीखी, कर्परी (कपूर जैसी), हल्की, फूलदार और मिन्टी।
- जिस समय महिलाएं Ovulate होती है उस गंध को पुरुष महसूस (Feel)कर लेते है।
- शरीर में जिंक (Zink)की कमी से सिर्फ बाल झड़ने की समस्या ही नहीं बल्कि सूंघने(sniffing) की क्षमता भी कम हो सकती है।
- पुरुषों की नाक(Males Nose) महिलाओं की अपेक्षा ज्यादा बड़ी होती है।
- वास्तव में अपनी नाक से नहीं बल्कि अपने दिमाग(Mind) से सूंघते हैं, नाक तो केवल जरिया है।
- Pregnancy के दौरान आपकी नाक अतिसंवेदनशील हो जाती है और taste को लेकर एक अजीब सी भावना विकसित होने लगती है।
- साइंस के शब्दों में सूंघने को ओल्फेक्शन (olfaction) कहा जाता है।
- क्रैनियोफेशियल सर्जरी जर्नल के एक सर्वे के अनुसार ह्यूमन नोज (human nose) के 14 आकार होते हैं।
- नाक मात्र पांच मसल्स (muscle) से मिलकर बनी है।
- नवजात शिशु (Newborn baby)अपनी मां को उसकी महक से पहचानते हैं।
- महिलाओं में नाक 15 से 17 साल की उम्र तक और पुरुषों की नाक 17 से 19 साल की उम्र तक बढ़ती है।