Legendary Star Sushant Singh Rajput of Mayanagari (21 January 1986 -14 June 2020)
Sushant Singh Rajput (21 January 1986 -14 June 2020)
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput)एक भारतीय अभिनेता थे।इनका जन्म 21 जनवरी 1986 को हुआ था। सुशांत सिंह राजपूत ने टेलीविजन (T.V Serials)धारावाहिकों से अपने करियर की शुरुआत की थी ।सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput)का पहला शो स्टार प्लस का रोमांटिक ड्रामा "किस देश में है मेरा दिल" (2008) था, उसके बाद ज़ी टीवी के लोकप्रिय शो पवित्र रिश्ता(Pavitra Rishta) (2009-11) में उनकी प्रमुख/अभिनीत भूमिका थी।
सुशांत सिंह राजपूत(Sushant Singh Rajput) ने फ़िल्म काय पो छे(Kai Po Che)! से अपने फ़िल्मी करियर(Career) की शुरुआत 2013 में की। सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput)ने इसके बाद शुद्ध देसी रोमांस, पीके, डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी (Byomkesh Bakshi)अपने अभिनय (Acting)का लोहा मनवाया । इनकी सबसे बड़ी कामयाब फ़िल्म 2016 मे फ़िल्म एम॰ एस॰ धोनी: द अनटॉल्ड स्टोरी(M S Dhoni (The Untold Story) आई जिसमें उन्होंने भारतीय सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी(Mahendra SIngh Dhoni) की मुख्य भूमिका निभाई। । सुशांत सिंह राजपूत अभिनय के अतिरिक्त विभिन्न कार्यक्रमों जैसे कि Sushant4Education में भी सक्रिय रूप से सम्मिलित थे। इसके अतिरिक्त वे कुछ प्रौद्योगिकी कंपनियों के भी संस्थापक(Founder) थे। 14 जून 2020 को उन्होने अपने बांद्रा स्थित घर में कथित रूप से आत्महत्या (Suicide)कर ली।
प्रारम्भिक जीवन (Early Life)
अभिनय सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput)का जन्म बिहार के पटना में कृष्णा कुमार सिंह और उषा सिंह के घर हुआ था।इनकी माँ के मृत्यू जल्दी ही हो गयी थी जिसके बाद इनका पूरा परिवार बिखर गया और पटना से दिल्ली (Delhi)बस गया था।
अभिनय सुशांत सिंह राजपूत(Sushant Singh Rajput) ने अपनी स्कूली शिक्षा पटना के सेंट करेन्स हाई (Saint Curance)स्कूल तथा दिल्ली के कुलाची हंसराज (Kulachi Hansraj)मॉडल स्कूल से प्राप्त की। अभिनय सुशांत सिंह राजपूत(Sushant Singh Rajput) पढ़ने मे काफी होशियार थे उन्होने 2003 में दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (Delhi University of Technology)की प्रवेश परीक्षा में साँतवा स्थान प्राप्त किया था और अभियान्त्रिकी में स्नातक की डिग्री के लिए उन्होंने इसमें प्रवेश लिया।
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput)भौतिकी के राष्ट्रीय ओलिंपियाड (Olympiad)के विजेता भी रह चुके हैं। उन्होंने अपनी बौद्धिक क्षमता के बलपर भारतीय खनि विद्यापीठ विश्वविद्यालय(Indian University of Mines) समेत कुल 11 इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाएं पास की। अभिनय(Acting) में अपना करियर बनाने के लिए उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई के चार वर्ष के कोर्स में से सिर्फ तीन वर्ष पूरे कर उसे आधा ही छोड़ दिया। वर्ष 2005 में उन्हें 51वें फिल्मफेयर अवॉर्ड (Filmfare Award)के लिए श्यामक दावर के डांस ट्रूप में सम्मिलित होने का अवसर मिला।
व्यक्तिगत जीवन (Personal Life)
सुशांत सिंह राजपूत अपनी पवित्र रिश्ता(Pavitra Rishta) की सह-कलाकार अंकिता लोखंडे(Ankita Lokhandey) के साथ छह साल के लिए प्रचारित रिश्ते में थे। 2016 में वे एक दूसरे से अलग हो गए।
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput)अभिनय के अतिरिक्त खगोल शास्त्र तथा खगोलभौतिकी में भी गहन रुचि रखते थे। उन्होंने कुछ प्रौद्योगिकी (Technology)एवं सामाजिक सरोकारों से संबंधित कंपनियों की भी स्थापना की जिसमें वे सह-निदेशक भी थे।
निधन (Death)
मशहूर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput)मुम्बई के बांद्रा स्थित अपने घर में 14 जून 2020 को मृत पाये थे । प्राथमिक सूचना के मुताबिक उनके निधन का कारण आत्महत्या (Suicide)बताया और साथ ही यह भी बताया गया कि सुशांत सिंह राजपूत पिछले 6 महीने से अवसाद(Depression) में थे। उनकी मृत्यु के पश्चात मुंबई पुलिस(Mumbai Police) ने इस मामले की जांचपड़ताल शुरू की और इसके तहत कई लोगों से भी पूछताछ की । उनकी पोस्टमॉर्टेम(Postmaterm) रिपोर्ट में मृत्यु का कारण "दम घुटना" बताया गया।
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत(Sushant Singh Rajput) की मृत्यु के बाद से ही उनके प्रशंसक सीबीआई (CBI)जांच की मांग कर रहे हैं। उनकी मौत के लगभग डेढ़ महीने गुजर जाने के बाद 28 जुलाई को उनके पिता केके सिंह ने पटना के एक थाने में सुशांत की महिलामित्र रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborthy)और पांच अन्य लोगो के खिलाफ एफआईआर (FIR)दर्ज कराई जिसमें उन्होंने धोखाधड़ी और आत्महत्या के लिए उकसाने जैसे आरोप लगाए।
जिसके बाद बिहार पुलिस(Bihar Police) ने मामले की जांचपड़ताल शुरू की। प्रवर्तन निदेशालय(Enforcement Directorate) ने भी मामले में धन के संदिग्ध लेनदेन को लेकर अपनी जांचपड़ताल प्रारम्भ की।सुप्रीम कोर्ट में 5 अगस्त को इस मामले की सुनवाई में सीबीआई(CBI) जांच की सिफ़ारिश को स्वीकार कर लिया। 6 अगस्त को सीबीआई (CBI)ने केंद्र से अधिसूचना मिलने बाद रिया चक्रवर्ती समेत छह लोगों के खिलाफ एफआईआर (FIR)दर्ज कर केस की जांच प्रारम्भ की।
टीवी कार्यक्रम (TV program)
2008–2009: किस देश में है मेरा दिल (Kis Desh may hai mera dil)- प्रीत ललित जुनेजा के रूप में
2009–2011: पवित्र रिश्ता (Pavitra Rishta)- मानव दामोदर देशमुख के रूप में
2010–2010: ज़रा नचके दिखा - (Season-2) प्रतिभागी के रूप में
2010–2011: झलक दिखला जा 4 (Jhalak Dikhla ja)- प्रतिभागी के रूप में
फ़िल्में (Movies)
साल शीर्षक
2013 काय पो छे! (Kai po Che)
शुद्ध देसी रोमांस (Shudd Desi Romance)
2014 पीके (PK)
2015 डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी (Byomkesh Bakshi)
2016 एम.एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी (M S Dhoni : The Untold Story)
2017 राब्ता (Raabta)
2018 वेलकम टू न्यू यॉर्क (Welcome to Newyork)
केदारनाथ (Kedarnath)
2019 सोनचिड़िया (SonChidiya)
छिछोरे (Chichore)
ड्राइव (Drive)
2020 दिल बेचारा (Dil Bechara)