Rajasthan G.k : राजस्थान के खनिज संसाधन और उत्पादन क्षेत्र
By Pooja | General knowledge | Jun 27, 2020

राजस्थान के खनिज संसाधन और उत्पादन क्षेत्र(Mineral Resources and Production Areas of Rajasthan)
आज हम (educationmasters)आपके लिए लाए हैं राजस्थान के प्रमुख खनिजों के नाम और उनके उत्पादन क्षेत्रों के नाम। अनेक प्रतियोगी परीक्षाओं मे राजस्थान के प्रमुख खनिजों के नाम और उनके उत्पादन क्षेत्रों के नाम पूछ लिए जाते हैं। आशा है हमारे इस लेख (Article) के माध्यम से आपको प्रतियोगी परीक्षाओं(competitive exams) मे सफलता प्राप्त हो सकेगी।
राजस्थान के खनिज संसाधन और उत्पादन क्षेत्र(Mineral Resources and Production Areas of Rajasthan)
राजस्थान (Rajasthan)खनिज सम्पदा से परिपूर्ण है। राजस्थान (Rajasthan)को खनिजों का अजायबघर के नाम से भी जाना जाता है।खनिज की दृष्टि से देखा जाए तो राजस्थान एक सम्पन्न राज्य है। भारत (India) के कुल खनिज उत्पादन में राजस्थान का योगदान 22 प्रतिशत है। जस्ता राजस्थान में प्रचुर मात्रा (Quantity)में पाया जाता है।राजस्थान मे देश के कुल जस्ता उत्पादन का 98% जस्ता का उत्पादन किया जाता है। राजस्थान का देश में फ्लोराइट खनिज(Fluorite mineral) के उत्पादन में प्रथम स्थान है।
खनिज स्थान
बैराइट्स अजमेर, भरतपुर, अलवर, सीकर, बीकानेर
सीसा उदयपुर
जस्ता उदयपुर
डोलोमाईट जयपुर, अलवर,अजमेर
लौह अयस्क जयपुर
मैगनीज बाँसवाड़ा, सवाई माधोपुर , अजमेर , उदयपुर
क्वार्टज़ अजमेर
हीरा चित्तौडगढ
चांदी उदयपुर
चूना पत्थर जोधपुर, कोटा, उदयपुर, जयपुर, सवाई माधोपुर
ग्रेनाईट जालौर
चीनी मिटटी सीकर, जालौर, अलवर, सवाई माधोपुर
पन्ना उदयपुर, अजमेर
अभ्रक भीलवाड़ा, उदयपुर
तांबा अलवर, उदयपुर
जिप्सम बीकानेर , नागौर , जैसलमेर
लिग्नाइट बीकानेर , जोधपुर
संगमरमर नागौर, अलवर, सीकर, अजमेर, जालौर, सिरोही, उदयपुर,जैसलम, जैसलमेर
युरेनियम बांसवाडा, डूंगरपुर
Share this Post
(इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले)Posts in Other Categories
Latest Posts
ICAI CA Final Result Date September 2025: Latest ...
Oct 08, 2025
BAL GANGADHAR TILAK BIOGRAPHY
Jul 05, 2025