मिजोरम का सामान्य ज्ञान एक दृष्टि मे# Common knowledge of Mizoram at a glance
आज हम educationmasters आपके लिए लाए हैं मिजोरम का सामान्य ज्ञान एक दृष्टि मे। मिजोरम के विषय मे अधिकाँशतय पूछ लिया जाता है अतः हमारे इस लेख के माध्यम से आपको मिजोरम के विषय मे सम्पूर्ण ज्ञान संक्षिप्त रूप मे प्राप्त हो सकेगा।
मिजोरम का सामान्य ज्ञान एक दृष्टि मे# Common knowledge of Mizoram at a glance
1 मिजोरम का स्थापना दिवस (Foundation day)कब मनाया जाता है ? 20 फरवरी 1987
2 मिजोरम की राजधानी (Capital)का नाम क्या है ? आइजोल(Izol)
3 मिजोरम की राजकीय भाषा (State Language)कौन सी है ? मिजो(Mizo)
4 मिजोरम के पहले मुख्यमंत्री (First Cm)का नाम क्या है ? श्री छ छुङा जी
5 मिजोरम के वर्तमान मुख्यमंत्री(CM) का नाम क्या है ? श्री ज़ोरामथंगा
6 मिजोरम के पहले राज्पाल(First Governor) कौन थे ? श्री हितेश्वर सैकिया जी
7 मिजोरम के वर्तमान राज्यपाल(Governor) कौन हैं ? श्री पी एस श्रीधरन पिल्लई
8 मिजोरम का राजकीय पशु (State Animal)का नाम बताओ ? हीलॉक गिब्बेन
9 मिजोरम का राजकीय फूल (State Flower)कौन सा है ? रेड वनाडा
10 मिजोरम का राजकीय पेड (State Tree)का नाम क्या है ? आयरन वुड
11 मिजोरम का राजकीय पक्षी(State Bird) के रूप मे किसे जाना जाता है ? मिसेज हृयूम्स फीशेन्ट
12 मिजोरम(Mizoram) का क्षेत्रफल कितना है ? 21081 वर्ग किलोमीटर
13 मिजोरम (Mizoram)का सबसे बडा नगर कौन सा है ? आइजोल
14 मिजोरम के प्रमुख लोक नृत्य(Folked Dance)कौन कौन से है ?चेरोकान, पारखुपिला, चेरोकान आदि
15 मिजोरम की प्रमुख नदियों (Rivers)के नाम बताओ ? त्लावांग, त्लाऊ, छिमतईपई
16 मिजोरम की सीमाऐं (Border)किनसे मिलती है ? मणिपुर, त्रिपुरा, आसाम, बांग्लादेश, म्यांमार
17 मिजोरम का प्रमुख कृषि उत्पादन(Farming) कौन कौन सी फसलें हैं ? मक्का, अदरक, हल्दी, सोयाबीन, मिर्च
18 मिजोरम के प्रमुख पर्यटक स्थल(Tourist Place) का नाम बताओ ? चमफाई, वानतांग जल प्रपात
19 मिजोरम के प्रमुख उद्योग (Industries)कौन कौन से हैं ? बांस तथा इमारती लकडी के उत्पाद, वस्त्र, हथकरघा, हस्तशिल्प
20 मिजोरम में जिलों (Districts)की संख्या कितनी है ? 8
21 मिजोरम में लोक सभा (Loksabha)की सीटें कितनी है ? 1
22 मिजोरम में राज्यसभा(Rajya Sabha) की सीटें कितनी है ? 1
इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले
- Click to share on WhatsApp (Opens in new window)
- Click to share on Facebook (Opens in new window)
- Click to share on Reddit (Opens in new window)
- Click to share on LinkedIn (Opens in new window)
- Click to share on Twitter (Opens in new window)
- Click to share on Pinterest (Opens in new window)
- Click to share on Telegram (Opens in new window)