banner ad

Most Important General Knowledge Questions for SSC,CGL,CHSL Exams | GK in Hindi

By Kamakshi Sharma | General knowledge | Dec 23, 2018
Find out the questions that were asked several times in SSC CGL exam from general knowledge section with their appropriate answers.Here is the selective GK Questions with answers for banks exam and SSC. These GK question of General Knowledge have been asked in SSC,CGL,CHSL Exams.

 

General Knowledge Questions for SSC,CGL,CHSL Exams




  1. नेपाल में राजशाही व्यवस्था खत्म होने के जितने साल बाद सरकार ने राजमुकुट, राजदंड और राज-तलवार को सार्वजनिक कर दिया है-10 साल बाद

  2. वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (डब्ल्यूईएफ) के 2018 के वैश्विक प्रतिस्पर्धा सूचकांक में वह देश जो 58वीं सबसे प्रतिस्पर्धी अर्थव्यवस्था है- भारत

  3. जिस राज्य में सुरंग के अंदर रेलवे स्टेशन बनाया जाएगा जो देश में इस तरह का पहला स्टेशन होगा- हिमाचल प्रदेश

  4. वेलस्पन समूह के जिस चेयरमैन ने 17 अक्टूबर 2018 को उद्योग संगठन एसोचैम के प्रेसीडेंट का पदभार ग्रहण कर लिया- बालकृष्ण गोयनका

  5. आरबीआई ने जिस बैंक के एमडी व सीईओ राणा कपूर का कार्यकाल बढ़ाने से इनकार कर दिया है- येस बैंक

  6. वह देश जिसने 16 अक्टूबर 2018 को विश्व के सबसे बड़े मानवरहित परिवहन ड्रोन का सफल परीक्षण किया- चीन

  7. चीनी सरकार द्वारा नियंत्रित अखबार ‘द ग्लोबल टाइम्स’ की रिपोर्ट के अनुसार,जो देश चीनी सुपरसोनिक मिसाइल ‘HD-1‘ खरीद सकता है जिसे भारत और रूस द्वारा निर्मित ब्रह्मोस सुपरसोनिक मिसाइल सिस्टम से बेहतर बताया जा रहा है- पाकिस्तान

  8. कनाडा मनोरंजन के लिए गांजा वैध करने वाला जिस देश के बाद दुनिया का दूसरा देश बन गया है- उरुग्वे

  9. आईसीआईसीआई का गठन 1955 में किस अंतर्राष्ट्रीय संगठन की पहल पर हुआ था? – विश्व बैंक

  10. "हाफ द नाइट इज गोन" किताब का लेखक कौन है, जिसे हिंदू पुरस्कार 2018 के लिए चुना गया है? – अमिताभ बागची

  11. भारत में म्यूचुअल फंड एसोसिएशन (एएमएफआई) के नए अध्यक्ष के रूप में चुने गए हैं? – निमेश शाह

  12. युवा ओलंपिक खेलों 2018 में एथलेटिक्स में भारत का पहला पदक किसने जीता है? – सूरज पंवार

  13. किस मुगल सम्राट के द्वारा प्राचीन शहर “प्रयाग” का नाम बदलकर “इलाहाबाद” रखा गया था ? – अकबर

  14. ‘स्वस्थ भारत यात्रा‘ किस अभियान के लिए राष्ट्रीय अभियान शुरू किया गया है? – सुरक्षित भोजन

  15. “मानव अधिकारों और गरिमा के सार्वभौमिक सम्मान की एक समावेशी दुनिया बनाने के लिए उन सबसे पीछे के साथ मिलकर”। यह निम्नलिखित दिनों में से किस विषय का विषय था? – गरीबी उन्मूलन के लिए 2018 अंतर्राष्ट्रीय दिवस

  16. 2018 विश्व खाद्य दिवस (डब्ल्यूएफडी) का विषय क्या है? – हमारी क्रियाएं हमारा भविष्य हैं

  17. 12 वीं एशिया यूरोप मीटिंग (एएसईएम) शिखर सम्मेलन 2018 में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कौन करेगा? – वेंकैया नायडू

  18. फुलपाटी का त्योहार हाल ही में भारत के पड़ोसी देश में मनाया गया है? – नेपाल

  19. किस समिति ने ऋण डिफाल्टर्स की जांच करने हेतु सार्वजनिक क्रेडिट रजिस्ट्री (पी.सी.आर) स्थापित करने के लिए भारतीय रिज़र्व बैंक (आर.बी.आई) से सिफारिश की है? – वाई.एम. देवस्थली समिति

  20. निम्न में से किस बैंक ने अगले तीन वर्षों में 10,000 से अधिक युवाओं को प्रशिक्षित करने और उन्हें नौकरी के लिए तैयार करने हेतु राष्ट्रीय कौशल विकास निगम के साथ करार किया है? – मुथूट फिनकॉर्प लिमिटेड-

  21. राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग (एन.सी.डी.आर.सी) के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है? – आर.के. अग्रवाल

  22. निम्न में से कौन सा रेलवे स्टेशन पूरी तरह से सौर ऊर्जा पर चलने वाला भारत का पहला स्टेशन बन गया है? – गुवाहाटी

  23. निम्न में से कौन केन्द्रीय सूची में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओ.बी.सी) के भीतर उप-वर्गीकरण के मुद्दे की जांच करने हेतु आयोग का प्रमुख है? – जी. रोहिणी

  24. 'FEDAI' भारत में विदेशी मुद्रा गतिविधियों में विशेषज्ञता वाले बैंकों का एक संघ है। – FEDAI का अर्थ है Foreign Exchange Dealers Association of India.

  25. भारत में भारतीय रुपये में विदेशी बैंकों द्वारा खोले गये खाते को किस खाते के नाम से जाना जाता है?– वोस्ट्रो खाता

  26. एससीएसएस (वरिष्ठ नागरिक बचत योजना) के तहत अधिकतम निवेश सीमा क्या है? – रु. 15 लाख

  27. पेट्रोलियम निर्यातक देश संस्थान- OPEC का मुख्यालय कहाँ है? – वियना

  28. रानी झांसी मरीन राष्ट्रीय उद्यान भारत के किस राज्य या संघ शासित प्रदेश में स्थित है? – अंडमान एवं निकोबार

  29. प्रत्येक वर्ष आतंकवाद रोधी दिवस कब मनाया जाता है। – 21 मई

  30. रजरप्पा प्रपात (Rajrappa Falls) निम्न में से किस राज्य में स्थित हैं? – झारखण्ड



other related links:




  1. Top 50 Science General Knowledge Question Answers | GK in Hindi

  2. list of all mountains in india with States | GK in Hindi



 

 
banner ad

Share this Post

(इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले)

Posts in Other Categories

Get Latest Update(like G.K, Latest Job, Exam Alert, Study Material, Previous year papers etc) on your Email and Whatsapp
×
Subscribe now

for Latest Updates

Articles, Jobs, MCQ and many more!