banner ad

GK in Hindi - Most Important Science GK Questions for Exams

By Kamakshi Sharma | General knowledge | Oct 30, 2018
We have covered the General Knowledge Question and Answer about SCIENCE, Science discoveries, science.Learn and practice list of about interesting objective type general science gk questions and answers with explanation.Science and Technology Question, General Knowledge on Science and Technology, Science Questions and Answer.In this section read Physics, Chemistry and Biology questions and answers. General Science GK Questions Science GK.

 

 


  1. कैलोरीमीटर बनाया जाता है ?



(A) लोहा

(B) ऐलुमिनियम

(C) ताँबा

(D) चाँदी


  1. तड़ित चालक निर्मित होते हैं ?



(A) इस्पात

(B) ताँबा

(C) लोहा

(D) इनमें से कोई नहीं


  1. अण्डे का बाह्य खोल प्रमुखतः किसका बना होता है ?



(A) कैल्सियम कार्बोनेट

(B) कैल्सियम बाइकार्बोनेट

(C) कैल्सियम क्लोराइड

(D) कैल्सियम फॉस्फेट


  1. वायु में थोड़ी देर रखने पर किसी धातु के ऊपर हरे रंग के बेसिक कार्बोनेट की परत जम जाती है, वह धातु है ?



(A) निकेल

(B) ताँबा

(C) जस्ता

(D) चाँदी


  1. नमकीन पानी लोहे के पाइप को जंग लगाकर चटका देते हैं, इस प्रक्रिया को कहते हैं ?



(A) उपचयन

(B) विखण्डन

(C) अपकर्षण

(D) संक्षारण


  1. निम्नलिखित में से किससे टेप रिकार्डर की टेप लेपित रहती है ?



(A) फेरोमेग्नेटिक चूर्ण

(B) नीला थोथा

(C) पारा

(D) इनमें से कोई नहीं


  1. निम्न में से कौन-सा धातु अमलगम नहीं बनाता है ?



(A) सोडियम

(B) लोहा

(C) ताँबा

(D) पोटैशियम


  1. सोना को कठोर बनाने के लिए उसमें क्या मिलाया जाता है ?



(A) निकेल

(B) लोहा

(C) सीसा

(D) ताँबा


  1. शुद्ध सोना होता है ?



(A) 18 कैरेट

(B) 20 कैरेट

(C) 21 कैरेट

(D) 24 कैरेट


  1. पारा का निष्कर्षण किया जाता है ?



(A) गैलना से

(B) पाइरोलुसाइट से

(C) सिनेबार से

(D) बॉक्साइट से

11.फॉस्फोरस का सबसे स्थायी अपरूपक्याहै ?

(A) पीला फॉस्फोरस

(B) बैंगनी फॉस्फोरस

(C) लाल फॉस्फोरस

(D) काला फॉस्फोरस


  1. पीला फॉस्फोरस को सुरक्षित रखा जाता है ?



(A) हवा में

(B) कैरोसिन में

(C) जल में

(D) पेट्रोल में


  1. दियासलाइयों के निर्माण में प्रयुक्त होता है ?



(A) लाल फॉस्फोरस

(B) सेलिनियम

(C) सिलिकॉन

(D) इनमें से कोई नहीं


  1. घरेलू प्रशीतित्र में सामान्यतः कौन-सा प्रशीतक प्रयोग में लाते हैं ?



(A) नियॉन

(B) फ्रिऑन

(C) नाइट्रोजन

(D) अमोनिया


  1. जल में आसानी से घुलनशील है ?



(A) नाइट्रोजन

(B) आयोडीन

(C) अमोनिया

(D) कार्बन


  1. निम्नलिखित में कौन-सा एक अनुचुम्बकीय है ?



(A) लोहा

(B) नाइट्रोजन

(C) ऑक्सीजन

(D) हाइड्रोजन


  1. निम्नलिखित में से कौन-सी गैस चाँदी की सतह को काला कर देती है ?



(A) ऑक्सीजन

(B) ओजोन

(C) हाइड्रोजन

(D) कार्बन डाइऑक्साइड


  1. टेफ्लॉन में पाया जाने वाला हैलोजन है ?



(A) क्लोरीन

(B) आयोडीन

(C) ब्रोमीन

(D) फ्लोरिन


  1. एक कार बैटरी में प्रयुक्त विद्युत् अपघट्य होता है ?



(A) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल

(B) आसुत जल

(C) नाइट्रिक अम्ल

(D) सल्फ्यूरिक अम्ल


  1. वह कौन-सी गैस है जो स्वयं जलती है लेकिन जलने में सहायक नहीं होती है तथा जो सड़े अण्डे जैसी गंध देती है ?



(A) हाइड्रोजन सल्फाइड

(B) कार्बन डाइऑक्साइड

(C) नाइट्रोजन

(D) इनमें से कोई नहीं


  1. भारी जल की खोज किसने की ?



(A) रैमजे

(B) एच. यूरे

(C) रोन्टजन

(D) इनमें से कोई नहीं


  1. क्वार्टज किससे बनता है ?



(A) कैल्सियम सल्फेट से

(B) सोडियम सिलिकेट से

(C) सोडियम हाइड्राइड से

(D) कैल्सियम सिलिकेट से


  1. पौधे नाइट्रोजन किस रूप में ग्रहण करते हैं ?



(A) अमोनिया के रूप में

(B) नाइट्रोजन के रूप में

(C) नाइट्रिक अम्ल के रूप में मुक्त

(D) नाइट्रेट्स के रूप में


  1. बढ़ते हुए पौधों को निम्नलिखित में से किस तत्व की सबसे अधिक मात्रा में आवश्यकता होती है ?



(A) कैल्सियम

(B) फॉस्फोरस

(C) नाइट्रोजन

(D) लौह


  1. प्रकाश रसायनी धूम कोहरे बनने के समय निम्न में से कौन-सा गैस उत्पन्न होता है ?



(A) नाइट्रोजन ऑक्साइड

(B) ओजोन

(C) हाइड्रोजन

(D) मिथेन


  1. डॉक्टरों द्वारा एनस्थीसिया के रूप में प्रयोग होने वाली हास्य गैस है ?



(A) नाइट्रोजन

(B) नाइट्रस ऑक्साइड

(C) नाइट्रोजन ऑक्साइड

(D) इनमें से कोई नहीं


  1. सफेद स्वर्ण के नाम से जाना जाता है ?



(A) प्लेटियम

(B) शुद्ध सवर्ण

(C) चाँदी

(D) पेट्रोलियम


  1. निम्नांकित में कौन कठोरतम धातु है ?



(A) लोहा

(B) टंगस्टन

(C) सोना

(D) प्लेटिनम


  1. निम्नलिखित में कौन-सी धातु रोशनी के बल्बों के फिलामेन्ट के रूप में प्रयुक्त होती है ?



(A) मॉलिडेनम

(B) लोहा

(C) टंगस्टन

(D) इनमें से कोई नहीं


  1. विद्युत बल्ब का तन्तु किसका बना होता है ?



(A) लोहा

(B) टंगस्टन

(C) प्लेटिनम

(D) इनमें से कोई नहीं

 

other related links:-


  1. World GK Questions & Answers for Exams || GK in Hindi

  2. Top 50 General Knowledge Questions about Biology – GK in Hindi

banner ad

Share this Post

(इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले)

Posts in Other Categories

Get Latest Update(like G.K, Latest Job, Exam Alert, Study Material, Previous year papers etc) on your Email and Whatsapp
×
Subscribe now

for Latest Updates

Articles, Jobs, MCQ and many more!