प्रधानमंत्री मोदी जी का ऐलान 09-11-2016 से 500 और 1000 के नोट नही चलेंगे
By Vikash Suyal | News | Nov 08, 2016
प्रधानमंत्री मोदी जी का ऐलान 09-11-2016 से 500 और 1000 के नोट नही चलेंगे!
जी हा ये सुच हैं प्रधानमंत्री मोदी जी ने नकली नोटों को रोकने के लिए 09-11-2016 500 और 1000 के नोटों को चलाने से रोक दिया है अब 500 और 1000 के नोट नही चलेंगे और ATM से बस 2000 Rs. ही निकाल सकेंगे. पीएम मोदी जी ने कहा हमारे शत्रु जाली नोटों के जरिए अपना कारोबार हमारे देश में चलाते हैं देश में भ्रष्टाचार और कला धन जैसी बीमारियों ने अपना जड़ जमा लिया है और देश से गरीबी हटाने में ये सबसे बड़ी बाधा है:
जिनके पास भी 500 या 1000 के नोट है वे उनको 50 दिन के अन्दर बैंक या post office में जमा करा दे: अंतिम तारीख 31 दिसम्बर 2016
9 or 10 नवम्बर को ATM नही चलेंगे.
Rs.100, Rs.50, Rs. 20, Rs.10, Rs.5, Rs.1 नोट चलते रहेंगे.
इस जानकरी को शेयर करना न भूले
जल्दी ही आपको मार्किट में नये नोट नजर आने वाले है अपना ईमेल subscribe करना न भूले ..