Paheliyan : दिमाग ख़राब करने वाली पहेलियाँ (Dimagi Paheliyan)

Dimagi Paheliyan With Answer
आज हम आपके लिए कुछ रोचक पहेलियाँ Paheliyan लेकर आये हैं जो आपके दिमाग को ख़राब तो करेगी ही साथ ही साथ बहुत ही अच्छा मनोरंजन भी करेगी पहेलियाँ दिमाग के लिए एक बहुत ही सस्ता और बेहतरीन Entertainment का साधन है !कुछ पहेलियाँ दिमाग को ख़राब करने और सोचने पर मजबूर करने वाली भी होती हैं .आप इन Dimagi Paheliyon को जरूर देखे अपने दिमाग की कसरत करें और अपने दोस्तों के साथ सभी पहेलियों को शेयर करें और उनके दिमाग की अच्छी Exercise करवाए अपनी दोस्ती का फ़र्ज़ निभाएं !! तो चलिए शुरू करते है मजेदार पहेलियाँ ।
1 - हमारे न चाहने पर भी आ जाता है
और हमें अपने साथ ले जाता है।
2- ऐसी कौन-सी चीज है,
जिसे बाएं हाथ से पकड़ सकते हैं,
लेकिन दाएं हाथ से नहीं।
3- एक दूसरे से अलग रहते हैं,
लेकिन एक के गुम होने पर दूसरा काम नहीं आता है।
4- एक ऐसा आसान सवाल बताओ,
जिसका जवाब हां में कोई व्यक्ति नहीं दे सकता है।
5- उसकी लंबी पूंछ है और वो बिना पंखों के आकाश में उड़ता है,
बताओ उसका नाम क्या है।
6- वह भिखारी नहीं, लेकिन पैसा मांगता है,
लड़की नहीं लेकिन पर्स रखता है।
पुजारी नहीं, लेकिन फिर भी घंटी बजाता है।
7- उसमें फंसना आसान है,
पर निकलना आसान नहीं।
8- वो कौन-सा पक्षी है,
जिसका अंग्रेजी में मतलब ज्यादा होता है।
9- ऐसे खाद्य पदार्थ का नाम बताओ,
जिसे आधा खाने पर भी वह पूरा कहलाता है।
10 - वो क्या है, जिससे पूरा कमरा भरा होने पर भी
वह जगह नहीं घेरता।
11- एक महल के दो दरवाजे साथ में खुलते हैं।
समान नहीं, यहां खजाना रखा है
बताओ यह क्या कहलाता है।
12- तीन अक्षर का नाम है,
आगे से पढ़ो या पीछे से
मतलब एक समान है।
13- कटोरे पर कटोरा,
बेटा बाप से ज्यादा गोरा।
14- अंधेरे में बैठी है एक रानी,
सिर पर है आग और तन में है पानी।
15- लाल डिब्बे में हैं पीले खाने,
खानों में है लाल-लाल मोती के दाने।
उत्तर:
- मृत्यु
- दायां हाथ
- ताला-चाबी
- क्या आप मर गए हैं?
- पतंग
- बस कंडक्टर
- मुश्किल
- मोर
- पूरी
- रोशनी यानी प्रकाश
- सीपी
- जहाज
- नारियल
- मोमबत्ती
- अनार
Share this Post
(इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले)Posts in Other Categories
Latest Posts
FSSAI Recruitment 2025: Assistant Manager & Othe ...
Apr 10, 2025
उत्तराखंड शादी अनुदान योजना ...
Sep 28, 2023